मधुबनी : शहर में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास पर विचार-विमर्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

मधुबनी : शहर में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास पर विचार-विमर्ष

........सड़क सुरक्षा समिति संबंधी बैठक का भी हुआ आयोजन
talk-on-madhubani-township
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04,अक्टूबर, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मधुबनी शहर में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास पर विचार-विमर्ष हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री समीर कुमार महासेठ,माननीय विधायक,मधुबनी, श्री सुमन महासेठ,माननीय विधान पार्षद,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्रीमती शीला देवी,अध्यक्ष,जिला परिषद,मधुबनी, श्रीमती सुनैना देवी,मुख्य पार्षद,नगर परिषद,मधुबनी,श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, डाॅ. अमरनाथ झा,सिविल सर्जन,मधुबनी, डाॅ.रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी, श्री अरूण राय,थानाध्यक्ष,नगर थाना समेत शहर के दर्जनों बुद्धिजीवी एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय सांसद/स.वि.स./जिला पार्षद से प्राप्त प्रस्ताव पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों के साथ विचार-विमर्ष किया गया। उन्होंने स्टेडियम रोड से गांधी चैक एवं गांधी चैक से भालसरी चैक तक सड़क बनाने के संबंध में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्ष किये। साथ ही जलधारी चैक से रांटी चैक तक संबंधित विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को सड़की की मरम्मति कराने का निदेष भी दिए।

जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों द्वारा वार्ड नं.15 में कराये जा रहे नाला निर्माण की गुणवत्ता निम्न स्तर के होने की जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में एक कमिटि का गठन कर जांच करने का निदेष दिया गया। उन्होंने शहर में पार्क,बाल एवं षिषु क्रीड़ा स्थल का भी निर्माण करने पर विचार-विमर्ष किये। उन्होंने शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए शहर से बाहर बस स्टैंड को षिफ्ट करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद को निदेष दिया। कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद द्वारा आगामी 15 अक्टूबर तक शहर से सटे निधि चैक के समीप बस स्टैंड की व्यवस्था करने की जानकारी दी गयी। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलें में सड़क दुर्घटना में होने वाली घटनाओं को कम करने पर विचार-विमर्ष किया गया। एवं सड़क दुर्घटना कैसे कम-से-कम हो इस पर चर्चा की गयी। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी को जिले के सभी दुपहिया एजेंसी मालिकों को गाड़ी खरीदने के समय अनिवार्य रूप से ग्राहकों को हेल्मेट खरीदने एवं उसके नियमित इस्तेमाल संबंधी पत्र देने का निदेष दिया। उन्होंने नगर थानाध्यक्ष एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को बैटरी रिक्सा चलाने वालें अवयस्क चालकों के लाईसंेस की जांच करने का भी निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी को जिले के सभी निजी विद्यालयों के षिक्षकों,बस ड्राईवरों,कंडक्टर एवं परिचारियों का पुलिस के द्वारा सत्यापन कराये के संबंध में निदेष दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को नियमित से वाहन चेंकिंग करने का भी निदेष दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने इस योजना के तहत योग्य लाभुकों को जागरूक कर लाभ दिलाने का अनुरोध भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं: