बेगूसराय : बंगाल की खाड़ी से तूफानी रफ्तार में चली "तितली" बिहार भी हो सकता है प्रभावित। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : बंगाल की खाड़ी से तूफानी रफ्तार में चली "तितली" बिहार भी हो सकता है प्रभावित।

titli-may-effect-bihar
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य ) बंगाल की खाड़ी में बन रहे दवाब के बाद चक्रवाती तूफान "तितली"ने अपना रौद्र रुप अख्तियार कर लिया है।इसके तेज हवाओं के साथ कल सुबह तक उड़ीसा के गोपालपुर एवं आंध्रप्रदेश के कलिंगापत्तनम के मध्य पहुँच जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।इसी के वजह से उड़ीसा के कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई है।मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान तितली वर्तमान में 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही है,इसकी दिशा उत्तर-पूर्व होने पर 130 से 150 किलोमीटर तक प्रति घंटा होने की संभावना आँकी जा रही है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसका असर बंगाल,झारखंड के साथ साथ बिहार में भी होना संभव है।इन तीनों राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 18 घंटे में तूफान तितली प्रचंड रुप ले लेगी।आज गुरुवार की सुबह तक गोपालपुर और कलिंगापत्तन के बीच उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के  उत्तरी तट को पार किन की आशंका है।भुवनेश्वर में मौसम केन्द्र के टायरेक्टर एच आर विश्वास के अनुसार चक्रवात उड़ीसा पर करने के बाद पश्चिम बंगाल तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा।इन तटीय इलाकों में रहनेवाले लोगों को अलर्ट मोड़ में रहने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: