आजकल की लड़कियों को प्रिंसेस डायना से प्रेरणा लेनी चाहिए : अमृता फडणवीस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

आजकल की लड़कियों को प्रिंसेस डायना से प्रेरणा लेनी चाहिए : अमृता फडणवीस

todays-girls-should-be-inspired-by-princess-diana-says-amruta-fadnavis
मुंबई 23 अक्टूबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस की पत्नी अमृता फडणवीस का कहना है कि लड़कियों को दिवंगत प्रिसेंस डायना से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो सुंदरता और आत्मविश्वास की एक सर्वश्रेष्ठ शख्सियत थी। अमृता ने 19 वर्षीय रिया राठौड़ को अलोम मिस मुंबई 2018 का ताज पहनाया था। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसे (पेजेंट) मंच भागीदारों को आत्मविश्वास के साथ दनिया का सामना करने में मदद करते हैं। सभी लड़कियों को मेरी शुभकामनाएं। साथ ही सभी को एक छोटा सा संदेश। मेक-अप, कपड़ों और सभी चीजों पर ज्यादा समय न बर्बाद करें। अंदरूनी और बाहरी दोनों ही प्रकार की सुंदरता महत्वपूर्ण है लेकिन आत्मविश्वास व सकरात्मक नजरिया ही है, जिससे व्यक्ति चमकता है।" अमृता फडणवीस ने एक बयान में कहा, "मुझे लगता है आज की लड़कियों को प्रिंसेस डायना से प्रेरणा लेनी चाहिए। वह प्राकृतिक सुंदरता और आत्मविश्वास की जीती जागती मिसाल थीं।" अमृता, जेईईएंडवीईई इन्फ्रास्ट्रक्च र द्वारा आयोजित अलोम मिस मुंबई 2018 के दूसरे संस्करण में सम्मानित अतिथि थीं। रविवार को आयोजित समारोह हिल्टन होटल्स और फीनिक्स मार्केट सिटी कुरला के सहयोग से किया गया था। वाशी की रहनी वाली रिया को ग्रांड फिनाले का विजेता घोषित किया गया। फिनाले में ताज के लिए 15 भागीदारों ने हिस्सा लिया था। रिया ने अपने अभिभावकों का धन्यवाद दिया, जिन्हें उसने अपनी मजबूती का आधार करार दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: