पटना: जनहित एक्सप्रेस में जन सुविधा नहीं है.सहरसा से पाटलिपुत्र स्टेशन तक चलती है.यह गाड़ी अप-डाउन करती है.सहरसा से 10.55 मिनट पर रात में चलकर पाटलिपुत्र सुबह 6.00 बजे पहुंचती है.सोमवार को 3 घंटे के बाद पहुंची. सोमवार को हद हो गया. जनहित एक्सप्रेस की इंजन फेल हो गयी.और तैनात गार्ड चादर तानकर सोते रहा.जब काफी विलम्ब हो गया तो यात्री हंगामा करने पर उतारू हो गये. गार्ड हंगामा करने के बाद जागा.तब इंजन मरम्मत करने वालों को कॉल किया.इंजन बनने के बाद तीन घंटे के बाद पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंची. जनहित एक्सप्रेस में सफर करने वालों ने बताया कि इस एक्सप्रेस में जन सुविधा नहीं है.नल से पानी गिरता नहीं है.हॉकरों से पानी खरीदकर गंदगी धोते हैं. लोगों ने बताया कि सहरसा स्टेशन से गाड़ी रात 10:55 बजे खुलती है.मात्र: 1.25 मिनट चलने के बाद 12.25 मिनट पर ट्रेन बदलाद्याट पहुंची ही थी कि इंजन फेल हो गयी.सुबह 4.30 बजे चलने लायक बनी.
मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018
बिहार : इंजन फेल होने के बाद भी चादर तान सो रहे गार्ड को हंगामा करने वालों ने जगाया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें