धार (मध्यप्रदेश), 21 अक्टूबर, धार जिले के गंधवानी तहसील के भूतियापुरा गांव में आपसी रंजिश को लेकर करीब आधा दर्जन लोगों ने कांग्रेस के आदिवासी सरपंच की रविवार दिनदहाड़े तीर एवं पत्थर मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। गंधवानी पुलिस थाना प्रभारी नानूराम वर्मा ने बताया, ‘‘ग्राम बलवरीकला पंचायत के सरपंच नजरू आदिवासी (35) अपने घर के समीप टहल रहा था। इसी दौरान करीब आधा दर्जन हमलावरों ने सरपंच नजरू पर तीर एवं पत्थरों से हमला कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना में सरपंच नजरू को चेहरे एवं पीठ पर करीब 9 तीर मारे गए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इनमें से अधिकतर तीर पीठ पर मारे गये हैं। वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गंधवानी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
रविवार, 21 अक्तूबर 2018
मध्यप्रदेश : आदिवासी सरपंच की तीर एवं पत्थर मारकर हत्या
Tags
# अपराध
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
अपराध,
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें