मधुबनी : दो दिवसीय मधुबनी महोत्सव का आयोजन दिनांक 30 नवम्बर एवं 01.दिसंबर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

मधुबनी : दो दिवसीय मधुबनी महोत्सव का आयोजन दिनांक 30 नवम्बर एवं 01.दिसंबर को

two-days-youth-festival
मधुबनी: कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार,पटना तथा जिला प्रषासन,मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय में अवस्थित वाट्सन उच्च विद्यालय$2 के प्रांगण में दिनांक 30.11.2018 एवं 01.12.18 को मधुबनी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा विभागीय निदेष के आलोक में कलाकारों के चयन में स्थानीय एवं राज्य स्तरीय कलाकारों को प्राथमिकता देने का निदेष दिया गया है। साथ ही एक ही कलाकार को दुबारा लाभ नहीं देने का भी निदेष दिया गया है। चयनित कलाकारों का अनुमोदन माननीय विभागीय मंत्री से प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर स्मारिका मुद्रण का भी निदेष दिया है। जिसमें शुभकामना संदेष,विभागों से प्राप्त संदेष,फोटो गैलरी,(जिले से संबंधी),उर्दू,मैथिली,हिन्दी एवं अंग्रेजी में कविता,कहानी एवं समकालीन लेखों को प्राप्त कर मुद्रण कराये जाने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: