विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अक्टूबर

वृद्वों के अनुभवों का लाभ लें युवाजन-नपा अध्यक्ष श्री टंडन
वृद्वजनों का सम्मान हुआ
vidisha news
अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर आज वृद्वजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम विदिशा नगरपालिका प्रागंण में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शतायु पूर्ण करने वाले छह वृद्वजनों को क्रमशः एक-एक हजार रूपए एवं शाल श्रीफल अतिथियों द्वारा भेंट किए गए इसी प्रकार कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी वृद्वजनों को नगरपालिका की ओर से भी सभी का शाल, श्रीफल नपा अध्यक्ष श्री टण्डन ने प्रदाय कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। वही अन्य वृद्वजनों का भी अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान वायोवृद्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीर चरण शर्मा का नपा अध्यक्ष श्री टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तिलक लगाकार एवं फूलमाला पहनाई और शाल, श्रीफल भेंट किए। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने वृद्वजनों को अनुभव की खदान बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति वृद्वजनों का सम्मान करने की सीख देती है। उन्होंने युवाजनों से कहा कि वे घर के बुजुर्गो का ध्यान रखें उनको किसी भी चीज के लिए परेशान ना होने दें। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा सभी वर्गो के उत्थान हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। उन्होंने खासकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे गरीब वृद्वजन जो स्वंय के खर्चे से तीर्थो का दर्शन नही कर सकते है वे इस योजना से लाभ ले रहे है। वृद्वों के स्वास्थ्य के लिए भी पृथक से योजनाएं बनाई गई है। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर नेे कहा कि वृद्वजनों के लिए समय पर पेंशन मिले इसके लिए जिले मेें नवाचार किया गया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा वृद्वजनों के लिए संचालित की गई योजनाओं में सर्वाधिक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का अन्य राज्यों ने भी अनुसरण कर क्रियान्वयन करा रहे है। उन्हांेने वृद्वों के अनुभव का लाभ लेकर सामाजिक सरोकार के कार्यो में बढ चढकर भाग लेने की बात कही है। अतिथियों द्वारा वृद्वजनों को श्रवण यंत्र, फोल्डिंगयुक्त स्टिक प्रदाय की है। 

गले लगकर दी शुभकामनाएं
नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन और कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने वायोवृद्वजनों से गले मिलकर उनके स्वास्थ्यवर्धक बने रहने की शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम स्थल पर पार्षदगण, श्री बाबूलाल ताम्रकार, श्री मुरलीधर थावरानी, श्री गोविन्द देवलिया, श्री संदीप सिंह डोंगर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे के अलावा निकाय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा तथा वृद्वजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद श्री केके गुप्ता ने किया। 
स्वास्थ्य परीक्षण
अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परीसर में वृद्वजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। सिविल सर्जन सहअधीक्षक डाॅ संजय खरे ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में 64 वृद्वजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क रोगोपचार दवाईयां प्रदाय की गई है वही तीस वृद्वजनों को चलने फिरने में सहायक बनी स्टिक प्रदाय की है। 

लंबित आवेदनों की समीक्षा 

vidisha news
कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने आज विभिन्न विभागो में लंबित आवेदनों पर संबंधित विभाग के जिलाधिकारी द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समय सीमा के तहत दर्ज किए जाने वाले आवेदनों का निराकरण तय अवधि के पूर्व करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों में आशातीत सफलताएं परलिक्षित नही होेने पर राजस्व, कृषि, बैंकर्स और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत निराकरण आज ही करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधीनस्थ अमले को जिला मुख्यालय पर बुलाकर कार्यवाही पूर्ण करें। ऐसे प्रकरण जिन्हें फोर्स क्लोज किया जाना है उन प्रकरणों में कारणों का स्पष्ट उल्लेख कर फोर्स क्लोज करने हेतु प्रस्तुत किए जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन कार्यो के लिए गठित प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों के माध्यम से संपादित किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा उन्होंने की। नियुक्त सेक्टर आफीसर से उन्होंने कहा कि कार्यक्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र का स्वंय भ्रमण कर मतदान केन्द्र हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की जांच पड़ताल कर शीघ्र प्रतिवेदन दें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में बिजली, पानी, छाया, मतदाताओं को आने जाने के लिए अलग-अलग दरवाजे के अलावा दिव्यांग मतदाताओं हेतु निर्धारित प्रारूप में रेम्पों का निर्माण कराया जाना है।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के पंाचो विधानसभाओं के लिए नियुक्त आरो से मतदाता सूची प्रकाशन की जानकारियां प्रकाशित कराने हेतु की गई कार्यवाही की बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। खासकर उन्होंने फार्म 6,7 एवं आठ के तहत मतदाताओं के नाम जोडने, हटाने और सुधार के कार्यो के सम्पादन हेतु प्राप्त किए जाने वाले साक्ष्य दस्तावेंजो की बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ऐेसे मतदान केन्द्र जहां सिंगल दरवाजा है उनमें दूसरे वैकल्पिक दरवाजे की व्यवस्था की जाए। यदि उसी परिसर में दीवार से लगा हुआ कोई नया कक्ष बना हुआ है उसमें दो दरवाजे है तो मतदान केन्द्र बाजू वाले कक्ष में शिफ्ट किया जाए। ताकि क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्र में होने वाली दुर्घटनाओ से बचा जा सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों तक सड़क सम्पर्क हो ऐसे कुछ मतदान केन्द्र जानकारी में लाए गए है जिन तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नही है अतः शीघ्र ही ग्रामीण विकास के माध्यम से सडक का निर्माण कराया जाए। इसी प्रकार उन्होंने पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदान कक्ष के अलावा आवश्यकता पडने पर मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार पर भी रेम्प का निर्माण कराया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, मतदानकर्मियों एवं अन्य की बैठक हेतु फर्नीचर की उपलब्धता, महिला एवं पुुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण कराया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने क्रिटिकल और बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों का निर्धारण करने से पूर्व ग्रामसभा के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जाए। इसके पश्चात गोपनीय सूत्रों, सम्पर्क से पता लगाए कि क्षेत्र में किसी भी मतदाता को कोई भयभीत तो नही कर रहा है यदि ऐसी जानकारी प्राप्त होती है तो गोपनीय प्रतिवेदन के माध्यम से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। प्रत्येक सेक्टर आफीसर क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों के निर्धारण दौरान स्थानीय कोटवार, सचिव से भी सम्पर्क अवश्य करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एमसीसी की कार्यवाही अभी से शुरू की जाए और उक्त संदेश निकाय, जनपदों के साथ-साथ ग्राम स्तर तक पहंुचे। सम्पत्ति विरूपण के तहत की जाने वाली कार्यवाही के लिए गठित दलोे की भी जानकारी उन्होंने प्राप्त की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना के अलावा समस्त एसडीएम और विभागोें के जिलाधिकारी मौजूद थे।

शुष्क दिवस घोषित

महात्मा गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री केव्ही सिंह के द्वारा जारी किए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि दो अक्टूबर मंगलवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डागारो से मदिरा परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों को जारी आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है। 

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए सेम्पल विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश अनुुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री पीके चैकसे ने जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि उर्वरक निरीक्षक द्वारा अरिहंत फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स लिमिटेड नीमच मध्यप्रदेश का उर्वरक एसएसपी 16 प्रतिशत का सेम्पल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कुल्हार में लाट व बैच नम्बर एपी 1487 का सेम्पल लिया गया था जो प्रयोगशाला में विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाया गया है। जिसे जिले में क्रय विक्रय और भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। 

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर की नियुक्ति का अनुमोदन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह के द्वारा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति हेतु भेजे गए प्रस्ताव का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा पदाभिहित करने के आदेश जारी कर दिए है।   विधानसभा के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफीसर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व स्थानीय तहसीलदार, नायब तहसीलदार को सौंपा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफीसरों के पदनाम का अनुमोदन किया गया है तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी विदिशा को रिटर्निग आफीसर, तथा विदिशा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एक व दो को सहायक रिटर्निग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा हेतु अनविभागीय अधिकारी राजस्व बासौदा को रिटर्निंग आफीसर एवं बासौदा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा ग्यारसपुर नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरवाई को रिटर्निग आफीसर तथा कुरवाई तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पठारी के नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग आफीसर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिरोंज को रिटर्निग आफीसर तथा सिरोंज तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं लटेरी के नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग आफीसर का तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नटेरन को रिटर्निग आफीसर तथा नटेरन तहसीलदार, नायब तहसीलदार और शमशाबाद के नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग का दायित्व सौपा गया है। क्र0/05/अहरवाल  

सुगम्य मतदान हेतु जिला स्तरीय मानिटरिंग समिति गठित

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया में कोई वोटर ना छूटे से तात्पर्य समावेशी चुनाव जिसमें दिव्यांगजन भी सम्मिलित है। मतदान केन्द्र के क्षेत्रातंर्गत आने वाले दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) एवं 80 वर्ष के अतिवृद्वजनों की सूची तैयार कर चिन्हित मतदाताओं को सुगम्य मतदान प्रक्रिया की सुविधा अविलम्ब मिले इसके लिए जिला स्तरीय माॅनिटरिंग समिति का गठन किया गया है। सुगम्य मतदान के उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु गठित जिला स्तरीय माॅनिटरिंग समिति के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह स्वंय अध्यक्ष होगे। कलेक्टर द्वारा गठित समिति के जारी आदेश में कुल 14 अधिकारियों को सदस्य नियुक्त किया गया है वही सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक का समिति का सदस्य सचिव का दायित्व सौंपा गया है। जिला स्तरीय मानिटरिंग समिति में जिन विभागों के अधिकारियों को सदस्य का दायित्व सौपा गया है उनमें पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संचालक श्री पीके चैकसे, जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, जनसम्पर्क अधिकारी श्री बीडी अहरवाल, शहरी विकास अभिकरण के जिला परियोजना अधिकारी श्री केपी पांडे, शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के सहायक प्राध्यापक श्री मलखान सिंह, वरिष्ठ अध्यापक श्री विजय श्रीवास्तव, सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार जैन, उम्मीद शिक्षण समिति के फीजियो थैरेपिस्ट श्री संजीव साहू और सर्व शिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती ज्योति केदारे शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: