विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अक्टूबर

सुगम्य मतदान हेतु विधानसभा स्तर पर समितियों का गठन

vidisha map
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया में कोई वोटर ना छूटे से तात्पर्य समावेशी चुनाव जिसमें दिव्यांगजन भी सम्मिलित है। मतदान केन्द्र के क्षेत्रातंर्गत आने वाले दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) एवं 80 वर्ष के अतिवृद्वजनों की सूची तैयार कर चिन्हित मतदाताओं को सुगम्य मतदान प्रक्रिया की सुविधा अविलम्ब मिले इसके लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय समिति का गठन किया गया है। सुगम्य मतदान के उद्वेश्यों की प्राप्ति के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह के द्वारा जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए विधानसभा स्तरीय समिति गठित करने के आदेश जारी किए गए है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की समिति में रिटर्निग आफीसर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समिति के अध्यक्ष होंगे तथा जनपद सीईओ सदस्य सचिव होंगे। समिति में एसडीओपी, सहायक रिटर्निंग आफीसर, निकायो एवं परिषद के सीईओ, बीईओ, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, अधीक्षक छात्रावास आदिम जाति कल्याण, पिछडा वर्ग, सर्व शिक्षा अभियान, खण्ड समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी/खण्ड पंचायत अधिकारी तथा मोबाइल स्त्रोत सलाहकार (खण्ड स्तर) सर्व शिक्षा अभियान को समिति का सदस्य बनाया गया है।

सुगम्य मतदान तैयारियों संबंधी बैठक आज

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 में सुगम्य मतदान हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के  लिए गठित समिति की प्रथम बैठक तीन अक्टूबर को विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में संबंधितों को समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश समिति की सदस्य सचिव एवं विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा के द्वारा जारी किए गए है।

सी वीगल पर वीडियो कांफ्रेसिंग आज

आयोग द्वारा तीन अक्टूबर की अपरान्ह दो बजे से सी वीगल के संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया है वीडियो कांफे्रसिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर, जिले में आईटी के नोडल आफीसर, पुलिस के आईटी नोडल अधिकारी, प्रत्येक फ्र्लाइंग स्काॅड टीम के वरिष्ठ सदस्य, एनआईसी के डीआईओ को वीडियो कांफ्रेसिंग में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है।

जिले के 1319 मतदान केन्द्रों पर नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता मत देंगे

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल एक हजार 319 मतदान केन्द्रों पर कुल नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे कुल मतदाताओं में पुरूष पांच लाख 12 हजार 103 तथा महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 54 हजार 807 के अलावा अन्य 14 मतदाता शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के 271 मतदान केन्द्रों पर दो लाख दो हजार 796 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख पांच हजार 953 और महिला 96 हजार 839 तथा अन्य चार शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के 256 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 89 हजार 375 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख 324 महिला 89 हजार 87 तथा अन्य चार शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) में 291 मतदान केन्द्रों पर दो लाख छह हजार 28 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख नौ हजार 77, महिला 96 हजार 949 तथा अन्य दो शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के 249 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 93 हजार 530 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख तीन हजार 333, महिला 90 हजार 195 तथा अन्य दो शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 75 हजार 195 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष 93 हजार 416, महिला 81 हजार 777 तथा अन्य दो शामिल है।

छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाइन आवेदन 15 तक

भारत सरकार के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनांतर्गत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से आॅन लाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए है। पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के सहायक संचालक ने बताया कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल पर भरे गए आॅन लाइन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों को शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार एवं पात्रता के अनुुसार अगले चरण हेतु आॅन लाइन फारवर्ड करने का कार्य 15 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है।

कागपुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर दस को

विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम कागपुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर दस अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। के आश्य की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने बताया कि शिविर में हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं विभागीय समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। शिविर आयोजन से पूर्व की जाने वाली तमाम तैयारियों हेतु जनपद सीईओ को अधिकृत किया गया है। 

जिला पंचायत स्थाई समिति की बैठक चार को

जिला पंचायत की स्थायी स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक चार अक्टूबर को आयेाजित की गई है। कि जानकारी देते हुए एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि उक्त बैठक विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी।
समिति की सभापति श्रीमती माधवी माथुर की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में समिति के सभी सदस्यों और विभागों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया गया है वही बैठक में शामिल ऐजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रसारित किए गए है।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद  के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम सोजना के पास सड़क दुर्घटना में बलवीर पुत्र विजय बहादुर की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती दीपा निवासी पूरनपुरा विदिशा को 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

विदिशा विधानसभा क्षेत्र हेतु तीस सेक्टर अधिकारी नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत सम्पादित होने वाली प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह के द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के लिए 27 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है तथा तीन को रिजर्व में रखा गया है। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी को आठ से बारह मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया है। सेक्टरवार नियुक्त किए गए अधिकारी और उनके अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी इस प्रकार से है -  सेक्टर क्रमांक एक इकोदिया के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री दिलीप सिंह पोरिया को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल आठ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक एक ककरूआ, दो इकोदिया, तीन अंडियाकला, चार संतापुर, पांच पिपरिया और मतदान केन्द्र 17 ऐरन, 18 खजूरीबर्री और मतदान केन्द्र क्रमांक 19 धतूरिया चैबीसा शामिल है। सेक्टर क्रमांक दो मूंगवारा के लिए सहायक मलेरिया जिला अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल नौ मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक छह मंूगवारा, सात माला, आठ लखनगार, नौ हिनोतिया, 10 तुमैना, 11 घोसूआ, 12 हाटखेडा, 13 चक्करघुनाथपुर और 25 खुजरहार, सेक्टर क्रमांक तीन गुलाबगंज के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री नुजहत बानो बकई को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल आठ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 14 गूलरखेडी-1, 15 गूलरखेडी-2, 16 गूलरखेडी-3, 20 बर्रीघाट, 21 मानपुर, 22 खामखेडा बर्री, 23 गुलाबगंज-1 और 24-गुलाबगंज-2 शामिल है। सेक्टर क्रमांक चार हतियाखेडा के लिए कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह वर्मा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल आठ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 31 मूडरा (गणेशपुर), 32 मेहरूखेडी, 33 मढ़ीचैबीसा, 34 हतियाखेडा, 35 सुमेरबर्री, 36 धनियाखेडी, 37 सौजना और 38 वन, सेक्टर क्रमांक पांच सिमरहार के लिए एसडीओ श्री जीएस मेहता को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल सात मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 26 गुनुआ, 27 चाठौली, 28 पटवारीखेडी, 29 तेवरी, 30 सुआखेडी, 39 सेमरापडरात, 40 सिमरहार शामिल है। सेक्टर क्रमांक छह अटारीखेजडा के लिए अनुविभागीय अधिकारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल नौ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 41 मढीपुर, 42 बिलराई, 43-अटारीखेजडा-1, 44 अटारीखेजडा-2, 45 दीघोरा, 46 करैया, 47 अम्बार-1, 48 अम्बार-2 49 नादौर शामिल है। सेक्टर क्रमांक सात नौलास के लिए किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के जिला सहायक श्री डीके तिवारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल सात मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 50 खेजडा पडरात, 51 महुआखेडा, 52 नौलास-1, 53 नौलास-2, 54 बरखेडागंभीर, 55 बावलिया, 56 झिरनिया शामिल है। सेक्टर क्रमांक आठ ठर्र के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री ओपी निगम को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल आठ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 57 देहरी, 58 तिलक, 59 निटर्री, 60 मूडराठर्र, 247 ठर्र-1 248-ठर्र-2, 249 पीपरहूंठा, 250 परसूखेडी शामिल है। सेक्टर क्रमांक नौ हिरनई के लिए डीपीसी श्री सुरेश खांडेकर को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल नौ मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 61 मुहाना, 62 खरी, 63 भदारबडा गांव, 64 हिरनई, 65 पालकी, 66 कुंआखेडी, 229 रूसल्ला, 245 पडरायत, 246 खाईखेडा शामिल है। सेक्टर क्रमांक दस मूडराहरिसंह के लिए जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री एआर सोनी को नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल 12 मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 67 पांझ, 68 किरमची बंधेरा, 69 बेहलोट, 87 इमलिया जागीर, 8 मूडरा हरिसिंह, 89 सौराई, 225 बराखेडा, 226 मिर्जापुर, 227 धतूरिया, 228 कराखेडी, 230 डाबर और 231 तमोरिया शामिल है। सेक्टर क्रमांक 11 लश्करपुर के लिए महिला एवं बाल विकास  के परियोजना अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है उक्त सेक्टर के अंतर्गत कुल पांच मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 70 खामख्ेाडा लश्करपुर, 71 खेरूआ, 72 हरूखेडी, 73 लशकरपुर, 85 पैरवारा शामिल है। सेक्टर क्रमांक 12 करारिया लश्करपुर के लिए महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुनील पाठक को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 10 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 74 करारिया लश्करपुर-1, 75 करारिया लश्करपुर-2 76 गुरारिया लश्करपुर, 77 खमतला, 78 छीरखेडा-1, 79 छीरखेडा-2, 80 निमखिरियास, 81 बागरी, 82 जम्बार, 83 इमतलया लश्करपुर शामिल है। सेक्टर क्रमांक 13 बैस के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्री एबी खाॅन को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत छह मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 84 ढोलखेडी, 86 पलोह, 90 जीवाजीपुर, 91 आमाछावर, 92 बैस, 93 सुनपुरा शामिल है। सेक्टर क्रमांक 14 नगर विदिशा के लिए जिला अन्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री एसआर बकोरिया को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 96 शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भवन (दक्षिणी खण्ड) चैपडा, 97 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन चैपडा, 98 शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भवन (उत्तरी खण्ड) चैपडा, 99 शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भवन (अतिरिक्त कक्ष) चैपडा, 106 लोक स्वा यात्रिकी विभाग कैश काउंटर, 107 लोक स्वा यांत्रिकी विभाग सहायक यंत्री कक्ष, 108 कौशल पब्लिक स्कूल गुप्तेश्वर मंदिर के पास अंदर किला, 109 शासकीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्रामीण उपखण्ड विदिशा, 113 महाराष्ट्र समाज भवन (उत्तरी खण्ड) पेढ़ी, विदिशा, 114 महाराष्ट्र समाज भवन (पश्चिमी खण्ड) पेढी विदिशा, 118 शासकीय माध्यमिक शाला पेढ़ी स्कूल खाई रोड कमरा दक्षिणी खण्ड, 119 शासकीय माध्यमिक विद्यालय पेढ़ी (उत्तरी खण्ड) विदिशा शामिल है। सेक्टर क्रमांक 15 नगर विदिशा के लिए मध्यप्रदेश लाॅजिस्टिक कार्पोरेशन के प्रबंधक श्री एसआर निमोदा को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 94 माध्यमिक शाला रंगई, 100 शासकीय प्राथमिक शाला भवन (उत्तरी खण्ड) रायपुरा, 101 शासकीय हाई स्कूल कन्या चैपडा रायपुरा, 102 जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय (उत्तरी खण्ड), 103 शासकीय माध्यमिक विद्यालय तोपपुरा विदिशा, 104 जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय (पश्चिमी खण्ड), 105 शासकीय बालक प्राथमिक शाला भवन तोपपुरा विदिशा, 117 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा, 121 मानस शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गुलाब वाटिका के पास विदिशा, 125 शासकीय प्राथमिक शाला भवन नाना का बाग, भगत सिंह काॅलोनी विदिशा, 126 महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमरा 14 (पूवी खण्ड), 144 जमनाबाई पब्लिक स्कूल (प्रायवेट) राघवजी कालोनी विदिशा शामिल है। सेक्टर क्रमांक 16 नगर विदिशा के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय टीलाखेडी के प्राचार्य श्री डीएन श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 110 अम्बेडकर मंगल भवन, रंगियापुरा मेन हाॅल (पूर्वी खण्ड), 111 अम्बेडकर मंगल भवन, रंगियापुरा (पश्चिमी खण्ड), 112 शासकीय प्राथमिक शाला भवन रंगियापुरा, नगरपालिका भवन, 115 शासकीय प्राथमिक शाला भवन दुर्ग खाई रोड, 116 शासकीय प्राथमिक शाला भवन अंदर किला खाई रोड, 120 शासकीय प्राथमिक शाला बालक नंदवाना (खाई बस्ती) विदिशा, 131 मारवाडी अग्रवाल पंचायत धर्मशाला नंदवाना (पूर्वी खण्ड), 132 मारवाडी अग्रवाल पंचायत धर्मशाला नंदवाना (पश्चिम खण्ड), 133 नवीन कन्या प्राथमिक शाला भवन (पूर्वी भाग), नंदवाना, 134 शासकीय माध्यमिक शाला नवीन भवन दक्षिणी भाग नंदवाना, 145 नवीन शासकीय प्राथमिक शाला अनिवार्य तोपपुरा विदिशा, 149 चैरसिया समाज धर्मशाला (प्रायवेट) रीठा फाटक रोड़ विदिशा शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 17 नगर विदिशा के लिए सहायक भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारी श्री एके बाथम को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 142 अयोध्या भवन रामलीला मैदान विदिशा, 143 नवीन प्राथमिक शाला जतरापुरा विदिशा, 146 संजय निकंुज टेªनिंग सेन्टर जतरापुरा पश्चिमी खण्ड-1, 147 श्री रामलीला ग्राउण्ड लंका भवन, 148 बेतवा उद्यान संजय निकुंज पूर्व टेªनिंग सेन्टर, 157 शासकीय डिस्ट्रिक्ट वेटनरी हाॅस्पिटल विदिशा, 158 शासकीय पशु चिकित्सालय नवीन भवन पशु चिकित्सालय कक्ष श्रीराम नगर पूर्वी खण्ड विदिशा, 159 शासकीय पशु चिकित्सालय नवीन भवन पशु चिकित्सालय कक्ष श्रीराम नगर पश्चिमी खण्ड विदिशा, 160 पशु चिकित्सालय गर्भाधान केन्द्र पूर्वी खण्ड श्रीरामनगर, 161 पशु चिकित्सालय श्रीरामनगर गर्भाधान केन्द्र पश्चिमी खण्ड, 162 शासकीय प्राथमिक शाला लुहांगीपुरा क्रमांक-1 उत्तरी खण्ड, 163 शासकीय प्राथमिक शाला लुहांगीपुरा क्रमांक-1 दक्षिणी खण्ड शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 18 नगर विदिशा के लिए ऊर्जा विकास निगम विदिशा के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री राम ठाकुर को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 150 माध्यमिक शाला, बरईपुरा, श्रीराम नगर चैराहा, विदिशा, 151 कार्यालय सहायक कृषि यंत्री, हलयंत्र शाखा विदिशा, 152 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा (पुराना भवन) खण्ड-1, श्रीराम नगर चैराहा विदिशा, 153 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बरईपुरा विदिशा, 154 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा पुराना भवन खण्ड-2, श्री रामनगर चैराहा विदिशा, 155 प्राथमिक शाला बालक खरी फाटक अर्जुन नगर पूर्वी खण्ड विदिशा, 156 प्राथमिक शाला बालक खरी फाटक अजुन नगर पश्चिमी खण्ड विदिशा, 166 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा नवीन भवन पूर्वी खण्ड, श्रीरामनगर चैराहा, विदिशा, 167 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा नवीन भवन पश्चिमी खण्ड, श्रीरामनगर चैराहा विदिशा, 168 कार्यालय कृषि उपज मंडी कमेटी कक्ष उत्तरीखण्ड विदिशा, 169 कृषि सेवा एवं सूचना केन्द्र मंडी विदिशा, 175 कार्यालय मध्यप्रदेश स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन भवन विदिशा शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 19 नगर विदिशा के लिए कृषि उपज मंडी समिति विदिशा के सचिव श्री कमल कुमार बगवैया को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 122 शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधवगंज-1, नीमताल कमरा 10, उत्तरीखण्ड, 123 शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधवगंज-1, कमरा 9, पश्चिमी खण्ड नीमताल, 124 कार्यालय सहायक यंत्री मध्यप्रदेश हाऊसिंग बोड, भवन इन्दिरा काम्पलेक्स, 127 महिला कल्याण केन्द्र मेनहाॅल, पूर्वीखण्ड, 128 महिला कल्याण केन्द्र, पश्चिमी खण्ड, 129 शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधवगंज-1, पूर्वी कक्ष - प्रथम, 130 शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधवगंज-1, पूर्वी कक्ष द्वितीय 138 माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट धर्मशाला तलैया विदिशा, 139 श्री कृष्ण हाई स्कूल चूनेवाली गली गली ढलकपुरा विदिशा, 140 टाउन हाल नगरपालिका उत्तरीखण्ड विदिश, 141 टाउन हाल नगरपालिका दक्षिणी खण्ड विदिशा, 172 लक्ष्मीबाई अग्रवाल धर्मशाला उत्तरीखण्ड शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 20 नगर विदिशा के लिए उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री अशोक कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 179 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन शासकीय ड्राफ्टमेन सिविल हाल, 180 ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल कक्षा स्टेन्डर्ड 2 सी, विदिशा, 181 ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल कक्षा 1 ए से नर्सरी ए विदिशा, 182 ट्रिनिटी कान्वेट स्कूल कक्षा स्टेन्डर्ड 2 डी विदिशा, 183 सेन्टमेरी काॅलेज सागर रोड कक्ष दो पूर्वी खण्ड विदिशा, 184 ट्रिनीटी कान्वेट स्कूल कक्षा 1 बी नर्सरी बी विदिशा, 185 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला स्टेशन एरिया ट्रिनीटी कान्वेंट के सामने, 186 सेन्टमेरी काॅलेज सागर रोड कक्ष-5 पश्चिमी खण्ड विदिशा, 187 सेन्टमेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल सागर रोड विदिशा, 188 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन विदिशा, 189 टेगौर बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र मेनहाल दक्षिणी खण्ड, 191 टेगौर बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र कमरा दो शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 21 नगर विदिशा के लिए सामान्य न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विदिशा के प्रभारी सहायक संचालक श्री पीके मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 95 माध्यमिक शाला सुआखेडी, 190 शासकीय प्राथमिक शाला पीतल मील, 210 कार्यालय डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड दक्षिणी, 214 कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट होमगार्ड उत्तरी खण्ड, 215 कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट होमगार्ड नवीन भवन सैनिक बैरिक क्रमांक -02, 217 सेन्ट्रल एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल पश्चिमी खण्ड विदिशा, 218 सेन्ट्रल एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल पूर्वी खण्ड, विदिशा सवार लाइन शासकीय, 220 एसएसएल जैन काॅलेज कमरा नम्बर तीन पश्चिमी खण्ड, 221 शासकीय प्राथमिक शाला भवन, पुलिस लाइन विदिशा, 223 एसएसएल जैन काॅलेज कमरा नम्बर-दो पश्चिमी खण्ड, 224 एसएसएल जैन काॅलेज पूर्वीखण्ड, 238 सोठिया शामिल है। सेक्टर क्रमांक 22 नगर विदिशा के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के प्राध्यापक डाॅ एनपी अरोरा को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 192 आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग विदिशा, 193 उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग हाॅल, 198 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा कक्ष क्रमांक-7 पूर्वीखण्ड विदिशा, 199 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा कक्ष क्रमांक-10 पश्चिमी खण्ड विदिशा, 200 शासकीय कार्यालय सिंचाई विभाग कार्यपालन यंत्री तकनीकी कक्ष विदिशा, 201 शासकीय कार्यालय सिंचाई विभाग लेखा कक्ष विदिशा, 202 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग उप संभाग क्रमांक-दो कक्ष विदिशा, 203 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी उप संभाग क्रमांक-पांच सिंचाई विभाग, 204 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला उत्तरीखण्ड खरीफाटक विदिशा, 205 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला दक्षिणी खण्ड खरीफाटक विदिशा, 206 जिला विकलांग एवं पुर्नवास केद्र (फिजियोथेरेपिस्ट कक्ष) विदिशा, 207 जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र स्टोर कक्ष विदिशा शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 23 नगर विदिशा के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के प्राध्यापक डाॅ मलखान सिंह को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 194 ब्रिलियेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल एलबीएल नगर विदिशा, 195 साकेत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा कक्ष, 196 साकेत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फेकल्टी कक्ष, 197 ब्राइट फ्यूचर कान्वेन्ट स्कूल पूरनपुरा, 208 शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गानगर हाॅल श्रीकृष्ण कालोनी उत्तरीखण्ड, 209 शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गानगर श्रीकृष्ण कालोनी दक्षिणीखण्ड, 211 इको सेन्टर विदिशा सामान्य वन मण्डल डिपो दुर्गानगर पूर्वीखण्ड, 212 इको सेन्टर विदिशा सामान्य वन मण्डल डिपो दुर्गानगर पश्चिमी खण्ड, 213 पीपीएम हाई स्कूल हाजीवली तालाब विदिशा, 216 द एमीनेट हाईट पब्लिक हाई स्कूल क्रांति चैक आज्ञाराम कालोनी विदिशा, 219 शासकीय माध्यमिक विद्या माधवगंज क्रमांक 02, 222 सनमति हाई स्कूल पूरनपुरा गली नम्बर-पांच विदिशा शामिल है। सेक्टर क्रमांक 24 नगर विदिशा के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के सहायक प्राध्यापक डाॅ केके कुम्भारे को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 135 सनराइजर्स माॅडल स्कूल अध्ययन कक्ष-1, स्वर्णकार कालोनी विदिशा, 136 पंजाबी धर्मशाला निकासा विदिशा, 137 सत्संग भवन पुराना बस स्टेण्ड, बाल बिहार, 164 जैन भवन गोलालारी धर्मशाला पूर्वीखण्ड, 165 गोलालारी धर्मशाला पश्चिमी खण्ड, 170 शासकीय प्री मेट्रिक बालक छात्रावास छात्रहाल उत्तरीखण्ड विदिशा, 171 शासकीय प्री मेट्रिक बालक छात्रावास पुराना हाल, 173 जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, कक्ष खण्ड-एक, 174 जिला आबकारी विभाग कंट्रोल रूम रेल्वे स्टेशन के पास विदिशा, 176 गिरधर गार्डन अरिहन्त बिहार गेट के सामने विदिशा, 177 महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल अरिहंत बिहार फेस-एक मेनरोड विदिशा, 178 व्यवस्थापक मध्यप्रदेश स्टेट बेहा कार्पोरेशन चेम्बर उत्तरीखण्ड शामिल है। सेक्टर क्रमांक 25 हांसुआ के लिए मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के सहायक यंत्री श्री टीके गायकवाड को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 233 गुरारिया हवेली, 234 टीलाखेडी-एक, 235 टीलाखेडी-दो, 236 टीलाखेडी-तीन, 237 टीलाखेडी-4, 239 पठारी हवेली, 240 परसोरा हवेली, 252 कछवा, 253 हांसुआ, 254 बेरखेडीजेतू, 255 देवराजपुर, 256 खरबई शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 26 अहमदपुर कस्बा के लिए जनपद पंचायत के सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा कोे नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत 12 मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 232 चिडोरिया, 241 भौरिया, 242 मदनखेडी, 243 बरखेडी कछवा, 244 मूंगोद, 251 जैतपुरा, 257 गोबरहेला, 258 आदमपुर, 259 भाटनी, 260 अहमदपुर कस्बा-एक, 261 अहमदपुर कस्बा-दो, 262 बेरखेडी अहमदपुर शामिल है।  सेक्टर क्रमांक 27 डंगरवाडा के लिए उप वन मण्डल के अधिकारी श्री पीडी ग्रेबियल कोे नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर के अंतर्गत नौ मतदान केन्द्र शामिल है। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 263 सांगई, 264, डंगरवाडा, 265 सौंथर, 266 झिरनिया, 267 रोडा, 268 घाटखेडी, 269 कांकरखेडी, 270 करारिया अहमदपुर, 271 सतपाडा अहमदपुर शामिल है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन रिजर्व सेक्टर आफीसर भी नियुक्त किए गए है जिनमें शासकीय महाविद्यालय गुलाबगंज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ लालचंद राजपूत, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के एसडीओ श्री एमएस सिद्वीकी, तथा आईटीआई विदिशा के अधीक्षक श्री व्हीके सक्सेना शामिल है।

हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 7 अक्टूबर को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 7 अक्टूबर रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: