विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अक्टूबर

दरे निर्धारण हेतु पांच को बैठक

vidisha map
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए अभ्यर्थियों के व्यय लेखा हेतु निर्वाचन कार्यो, सामग्री की दरे निर्धारण करने हेतु पांच अक्टूबर को बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के जिलाध्यक्ष, प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उक्त बैठक में निर्वाचन व्यय के संबंध में समस्त प्रकार की सामग्री की दरों का निर्धारण कर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया जाएगा। 

मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दो अक्टूबर गांधी जयंती पर एक दिवसीय मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन एडीआर सेन्टर विदिशा में किया गया था। अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डीपीएस गौर ने बताया कि जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त शिविर में मध्यस्थता आजादी के पूर्व और पश्चात न्यायिक मामलों में निराकरण की महत्वता पर रेखांकन किया गया है। अपर जिला न्यायाधीश श्री गौर ने कहा कि मध्यस्थता से अनेक न्यायिक प्रकरणों का निराकरण सुगमता से हुआ है। विवादों को निपटाने की सरल, त्वरित सुलभ सस्ती एवं निष्पक्ष प्रक्रिया मध्यस्थता की महत्वता को प्रदर्शित करती है। मध्यस्थता अधिकारी दबाब रहित वातावरण विभिन्न पक्षकारों के विवादों का निपटारा करते है अनौपचारिक निजी तथा पूर्णतः गोपनीय प्र्रक्रिया है। अधिवक्ता रामजी सोनी ने मध्यस्थता प्रणाली के बारे में बताया कि विवादो के निपटारे के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना मध्यस्थता प्रमुखता है। अधिवक्ता श्री दिनेश मिश्रा ने कहा कि मध्यस्थता के लिए पूर्ण प्रशिक्षित व्यक्ति को दायित्व सौंपे जाए जिससे त्वरित निराकरण संभव हो। जागरूकता शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी के अलावा अधिवक्तागण मौजूद थे।

अन्नतिम चयन सूची जारी

महिला एवं बाल विकास परियोजना ग्यारसपुर के अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ता एवं सहायिका पदो की पूर्ति हेतु अन्नतिम चयन सूची जारी की गई है। जारी सूची के विरूद्व दावे आपत्तियां आठ अक्टूबर तक कार्यालयीन अवधि, दिवसों में परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास ग्यारसपुर में जमा की जा सकती है। परियोजना अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई जारी अन्नतिम चयन सूची में कार्यकर्ता पद हेतु ग्राम गूलरखेडी में पूजा बसौड, ग्राम ऊहरकोटरा में श्रीमती रितु चैरसिया, ग्राम रामपुर पाटनी में उपकार्यकर्ता पद पर श्रीमती वर्षा, ग्राम इमलावदा में सहायिका पद पर पुष्पा आदिवासी का नाम अन्नतिम चयन सूची में शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: