हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 7 अक्टूबर को
सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 7 अक्टूबर रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।
व्यय दरों से अवगत हुए राजनैतिक दलो के पदाधिकारी
विधानसभा निर्वाचन 2018 के दरम्यिान अभ्यर्थियों के लिए सामग्रियों एवं अन्य पर निर्वाचन कार्यो के व्यय दरों की जानकारी आज बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षोें एवं अन्य प्रतिनिधियों को दी गई। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में हुई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने अखबारों और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु निर्धारित डीएपी रेटो को उल्लेख करते हुए जिला स्तर पर जिन सामग्रियों के क्रय हेतु व्यय दरो का निर्धारण किया गया है कि बिन्दुवार जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम 28 लाख रूपए व्यय कर सकते है। निर्वाचन के दौरान व्यय करने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पूर्व नवीन खाता खोलना होगा यह खाता बैंक अथवा पोस्ट आफिस किसी भी एक में हो सकता है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से लेकर निर्वाचन परिणामों की घोषणा तक के तमाम खर्चो के देयकों का भुगतान नवीन खाते के माध्यम से किया जाएगा। अधिकतम बीस हजार रूपए का नगद भुगतान किया जा सका है शेष इससे अधिक की राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान सभा जुलूस के लिए स्थलों का चिन्हांकन जिले में किया जा चुका है पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर इन स्थलों का आवंटन सभाओं के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे, प्रचार वाहनो एवं सभाओं में अनुमति के उपरांत लाउड स्पीकरों का उपयोग किया जा सकता हैै। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना ने निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करने को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होेंने आयोग के द्वारा निर्धारित आचरण संहिता की बिन्दुवार जानकारी एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने निर्वाचन के दौरान सामग्रियों की दरो पर व्यय की जाने वाली राशि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीयकृत पार्टियों के स्टार प्रचारको के आगमन और सभाओं पर व्यय राशि को पार्टी के खाते में माना जाएगा यदि स्टार प्रचारक के साथ अभ्यर्थी स्वंय जुलूस अथवा सभा में खडे होकर प्रचार करते है तो उक्त आयोजन पर व्यय की आधी राशि अभ्यर्थी के खाते के व्यय में जोडी जाएगी। बैठक में होटल के कमरोे व गेस्ट हाउस का किराया जिसमें एसी, नाॅनएसी रूम, वाहनों की दरे जिसमें 12 घंटे से अधिक पीएलओ सहित प्रति किलोमीटर के मान से यात्री बस, माल वाहन, मैक्सी केप, टैक्सी वाहन श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के दरों की जानकारी दी गई। इसके अलावा स्टार प्रचारक, व्हीआईपी का भोजन व्यय, औसत दरें पर विचार विमर्श किया गया है। सभाओ के लिए पण्डाल के सामानों की दरे, पानी पाउच बोतलो की दरे, साउण्ड सिस्टम एवं जनरेटर, वीडियो केमरा, पम्पलेट फ्लेक्स, बैनर इत्यादि की दरे जिला स्तरीय समिति के द्वारा तय की गई है कि जानकारी से अवगत कराया गया है। मीडिया माॅनिटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमेटी के सदस्य सचिव द्वारा पेड न्यूज नियंत्रण हेतु किए जाने वाले प्रबंधो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्राॅनिक प्रचार-प्रसार हेतु प्री-सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है। इसके लिए राष्ट्रीयकृत मान्यता प्राप्त दलो को तीन दिन पूर्व और गैर मान्यता प्राप्त दलो को सात दिन पूर्व प्रसारण संबंधी जानकारी दो-दो सीडी में उपलब्ध करानी होगी। ताकि समिति के द्वारा अवलोकन करने के उपरांत अनुमति प्रदाय की जा सकें। इस दौरान क्षेत्रीय न्यूज चैनलों पर प्रसारण होने वाले प्रचार-प्रसार के लिए डीएवी दरो, सिनेमाघरो के लिए निर्धारित दरे, रेडियो एफएम चैनल के माध्यम से प्रसारित होने वाले प्रचार की दरो के अलावा लोकल केवल, दैनिक अखबार तथा साप्ताहिक, पाक्षिक अखबारो में प्रकाशित पैड न्यूज अथवा सामान्य विज्ञापनों के लिए निर्धारित दरो की जानकारी से अवगत कराया गया।
वरिष्ठ पत्रकार श्री चतुर्भुज चिड़ार के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदनाएं
विदिशा जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री चतुर्भुज चिड़ार जी का आकस्मिक निधन हो जाने पर आज विदिशा शहर के पत्रकारों द्वारा नीमताल चैराहा गांधी प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और दो मिनिट का मौन धारण कर श्ऱद्वांजलि अर्पित की। जिला स्तरीय अधिमान्यताधारी श्री चिड़ार विगत तीस-चालीस वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे थे। उनके द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र अगस्त युग का सम्पादन किया जा रहा था। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विदिशा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री मुन्ना भैया जैन ने श्री चिड़ार को अपने अध्यापन कार्य काल का मित्र बताते हुए कहा कि शुरू से ही ऐसे फक्कड़ पत्रकार को नही देखा। वे हमेशा फैक्टरी आते थे और नगर एवं जिले के विकास हेतु अनेक सुझाव सदैव देते रहते थे एक अटैची लेकर सदैव चलते थे जो खबरो का पिटारा हुआ करती थी। वरिष्ठ पत्रकार श्री अरूण त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा समर्पित त्यागवान सरल सहज पत्रकार नही देखा। श्री गोविन्द सक्सेना ने कहा कि जब मैने पत्रकारिता शुरू की थी जब से लेकर आज अंतिम दिन तक पैदल-पैदल हर दफ्तर में पहुंचना और अपनी खबरों के माध्यम से वाहवाही पाते थे। उनके सूटकेस में योजना का पिटारा रहता था वे हमेशा कृषि महाविद्यालय, मेडीकल काॅलेज और विदिशा को पर्यटन नक्शे पर लाने की बात करते थे। श्री मनोज पांडे ने उनके श्रमदान को याद करते हुए कहा कि श्री चतुर्भुज जी बेतवा के तट पर प्रातःकाल ही आ जाते थे और निस्वार्थ से श्रमदान की अलख जगाए हुए थे। श्री अतुल शाह ने स्वर्गीय श्री चतुर्भुज जी को मिलनसार और हंसमुख मिजाज का व्यक्ति बताया। श्री सचिन तिवारी ने कहा कि जब से मीडिया लाइन में नही थे तब से श्री चतुर्भुज जी मिलना जुलना होता था और उनका व्यवहार सदैव स्मरणीय रहेगा। श्री महेश चैधरी ने पिछले तीस सालों से पेपर के क्षेत्र में श्री चतुर्भुज द्वारा खबरों के प्रति किए गए नवाचार के उदाहरण प्रस्तुत किए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय जैन, श्री अंशुज शर्मा, श्री भूपेन्द्र मालवीय, श्री शशिकांत राव, श्री विवेक ठाकुर, डाॅ शैलेन्द्र कटारिया, श्री सीताराम मालवीय, श्री राम लोधी, श्री सुरेश शर्मा, श्री शकील अहमद, श्री शाहिद अहमद, श्री राकेश मीना, श्री पूरनचंद साहू, श्री रमेश शर्मा, श्री कैलाश शर्मा, श्री महेन्द्र किरार, श्री अविनाश उज्जयनिया, श्री लियाकत खाॅन, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री बलराम और जनसंपर्क अधिकारी श्री बीडी अहरवाल ने भी श्ऱद्वांजलि अर्पित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें