विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 अक्तूबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अक्टूबर

विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित प्रेस और राजनैतिक दलो को दी गई जानकारी

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की घोषणा जारी होते ही प्रेस को आमंत्रित कर निर्वाचन प्रक्रिया के लिए तिथिवार सम्पादित होने वाले कार्यो की जानकारी दी। तदोपरांत जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों को भी आदर्श आचरण संहिता एवं आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए बताया कि दो नवम्बर 2018 को गजट नोटिफिकेशन जारी होकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की अंतिम तारीख नौ नवम्बर है। 12 नवम्बर को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) की जाएगी। उम्मीदवार अभ्यर्थिता से नाम वापसी 14 नवम्बर तक ले सकते है। 28 नवम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर को मतगणना। निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2018 तक सम्पन्न होगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य कलेक्टेªट परिसर में किया जाएगा। उन्होंने इस हेतु निर्धारित कक्षो, रिटर्निंग आफीसरो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जिसका अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा है कि वे स्वंय पालन करें और दूसरों को अभिप्रेरित करें। श्री सिंह ने धार्मिक स्थलों का उपयोग चुनावी प्रचार-प्रसार कदापि नही करने की सीख देते हुए आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने जिले में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए किए जा रहे प्रबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं आयोग की मंशानुसार उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में कुल 1319 मतदान केन्द्रों पर कुल नौ लाख 66 हजार 924 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे कुल मतदाताओं में पुरूष पांच लाख 12 हजार 103 तथा महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 54 हजार 807 के अलावा अन्य 14 मतदाता शामिल है। उन्होंने सोशल मीडिया का द्वेष भावना से उपयोग नही करने की सीख देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतु विभिन्न स्तरों पर मानिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में क्रिटिकल एवं बल्नरेविल मतदान केन्द्रों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 132 मतदान केन्द्रों पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था क्रियान्वित की जाएगी। उन्होंने एसएसटी, वीएसटी के तहत की गई कार्यवाही से अवगत कराया।  पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने बताया कि आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी करते ही जिले के तमाम लायसेंस शस्त्रधारियों को अपने शस्त्र थानो में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों पर सुरक्षा के मददेनजर किए जाने वाले चाकचैबंद प्रबंधों की जानकारी दी। श्री कपूर ने बल्नरेबिल और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर तैनात किए जाने वाले पुलिस बल के अलावा मोबाइल यूनिट, सेक्टर आफीसर के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है किसी भी मतदाता को कोई भी भयभीत नही कर सकता है यदि कही ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सघन जांच पडताल के संबंध में भी जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी देेते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधी शिकायते सीधे 1950 नम्बर पर डायल कर बता सकते है उन्होंने सी विजिल एप के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: