कर्नाटक में बस नहर में गिरी, बच्चों समेत 23 मरे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 नवंबर 2018

कर्नाटक में बस नहर में गिरी, बच्चों समेत 23 मरे

23-passengers-including-children-died-as-a-private-bus-plunged-into-vc-canal-in-mandya-district
मांड्या 24 नवंबर, कर्नाटक में मांड्या जिले के कनागनामराडी गांव में शनिवार एक बस के सड़क से फिसल कर वी सी नहर में गिर जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है। श्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, “कर्नाटक के मांड्या में हुए बस हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करे।”  कांग्रेस अध्ययक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा, “ कर्नाटक के मांड्या जिले में एक भीषण बस दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति सम्वेदना प्रकट करता हूं अौर घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।”  पांडवपुरा से मांड्या आ रही बस दोपहर करीब 12 बजे सड़क से फिसल कर विश्वेश्वरैया नहर में जा गिरी। घटनास्थल पर पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री सी एस पुट्टाराजू ने संवाददाताआें को बताया कि अब तक 23 शव निकाले जा चुके हैं और नहर से दो-तीन और शवों के मिलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि हादसे का मुख्य कारण चालक की लापरवाही है क्योंकि नहर और सड़क के बीच में पर्याप्त जगह है। मृतकों में 10 महिलाएं, छह पुरुष, तीन लड़कियां और चार लड़के हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। नहर में पानी का प्रवाह बंद करके शवों की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।  प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक बस में कम से कम पांच स्कूली बच्चे भी सवार थे। दुर्घटना के समय सातवीं कक्षा का छात्र रोहित बस की खिड़की से कूद कर जान बचाने में कामयाब रहा। वह तैर नहर से बाहर आया। वह हालांकि सदमे में है जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। चालक के बस पर से नियंत्रण खो देने के कारण यह करीब 12 फुट गहरी नहर में गिर गयी। स्थानीय लोग और मैसुरु से अग्निशमन विभाग के कर्मचारी लोगों को बचाने पहुंचे। नहर से अब तक 23 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। नहर में डूबे लोगों तथा शवों को बाहर निकालने के काम चालू है। मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने घटना पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये हैं। उन्हाेंने अपना दिन भर का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है और घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: