बिहार : साठ साल का ख्रीस्त राजा हाई स्कूल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 नवंबर 2018

बिहार : साठ साल का ख्रीस्त राजा हाई स्कूल

60-years-school
बेतिया, 25 नवम्बर। ख्रीस्त राजा हाई स्कूल यानी के. आर.उच्च विघालय की स्थापना  येसु समाजियों द्वारा 1927 में किया गया। विघालय का परिसर 27 एकड़ में फैला हुआ है। यह परिसर एक अमेरिकी महिला द्वारा भेट की गयी है। अब तक के.आर.हाई स्कूल से लगभग बीस हजार मैट्रिक पास कर चुके हैं। 2010 में सीनियर   सेक्रेडरी आरंभ हुआ। यह विद्यालय अल्पसंख्यक मान्यता प्राप्त है.यह      गैरसरकारी है और वेतन सरकार देती है। नियुक्ति का अधिकार विद्यालय प्रबंधन समिति करती है। समिति के सचिव रेक्टर फादर जोसेफ हैं। फादर क्रिस्टोफोर प्राचार्य हैं। इसे 1998 से यह सहशिक्षा बनाया गया है। अभी भी बिहार में स्कूल का गौरव प्राप्त है.2500 छात्रों पर 100 से अधिक शिक्षक व स्टाफ है। यह बिहार का दून स्कूल है। 1998 मे छात्रवास बन्द हो गया है। मनोज बाजपेयी जैसी हस्ती यही की देन है। के. आर. का मतलब ख्रीस्त राजा है जिसका आज 25 नवम्बर को पर्व है। फलत: आज  वार्षिक दिवस  है।

कोई टिप्पणी नहीं: