जोधपुर ,22 नवंबर, कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के वोट मांगने वाले 'विरोधी दल ' के नेताओं के गिरेबान पकड़ने संबंधी बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वह देश की राजनीति को रसातल में ले जा रहे हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को यहां यूनीवार्ता के साथ विशेष बातचीत में कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष का जनता से यह कहना कि वोट मांगने वाले (विरोधी दल के) नेताओं का गिरेबान पकड़ो और उनसे पूछो कि आप इतने दिन कहाँ थे? आपने क्या किया? यह जनता को भड़काने वाला बयान है। पार्टी के शीर्ष नेताओं में शुमार श्री गहलोत ने कहा कि वह श्री शाह के इस बयान की घोर निंदा करते हैं। इस तरह के बयान दे श्री शाह देश की राजनीति को रसातल में ले जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी मोदी और शाह दो ही चेहरे देश को चला रहे हैं और लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि श्री शाह ने बुधवार को अपने राजस्थान दौरे के एक कार्यक्रम में यह बयान दिया था।
गुरुवार, 22 नवंबर 2018
राजनीति को रसातल में ले जा रहे हैं अमित शाह : गहलोत
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें