राजनीति को रसातल में ले जा रहे हैं अमित शाह : गहलोत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 नवंबर 2018

राजनीति को रसातल में ले जा रहे हैं अमित शाह : गहलोत

amit-shah-is-taking-politics-into-the-abyss-gehlot
जोधपुर ,22 नवंबर, कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के वोट मांगने वाले 'विरोधी दल ' के नेताओं के गिरेबान पकड़ने संबंधी बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वह देश की राजनीति को रसातल में ले जा रहे हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को यहां यूनीवार्ता के साथ विशेष बातचीत में कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष का जनता से यह कहना कि वोट मांगने वाले (विरोधी दल के) नेताओं का गिरेबान पकड़ो और उनसे पूछो कि आप इतने दिन कहाँ थे? आपने क्या किया? यह जनता को भड़काने वाला बयान है। पार्टी के शीर्ष नेताओं में शुमार श्री गहलोत ने कहा कि वह श्री शाह के इस बयान की घोर निंदा करते हैं। इस तरह के बयान दे श्री शाह देश की राजनीति को रसातल में ले जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी मोदी और शाह दो ही चेहरे देश को चला रहे हैं और लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि श्री शाह ने बुधवार को अपने राजस्थान दौरे के एक कार्यक्रम में यह बयान दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: