मधुबनी : अन्नप्रासन्न दिवस पर जिला पदाधिकारी ने बच्चों को कराया अन्न्प्रासन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 नवंबर 2018

मधुबनी : अन्नप्रासन्न दिवस पर जिला पदाधिकारी ने बच्चों को कराया अन्न्प्रासन्न

annprashan-by-dm-madhubani
मधुबनी, 19, नवंबर: श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा सोमवार को समेकित बाल विकास सेवाएं द्वारा संचालित अन्न्प्रासन्न दिवस के अवसर पर राजनगर परियोजना के मंगरौनी दक्षिणी पंचायत के वार्ड नं.09 स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र सं. 191 पर बच्चों को अन्नप्रासन्न कराया गया।  इस अवसर पर जिला प्रोगाम पदाधिकारी,मधुबनी, डाॅ.रष्मि वर्मा,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,राजनगर, श्रीमती मंजू देवी, सेविका, श्रीमती श्रीमती शीला झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला प्रोगा पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि इस माह के विषेष अन्न्प्रासन्न दिवस पर सेविका द्वारा बच्चों के पुरूष परिजन चाचा,पापा,दादा इत्यादि को उपरी आहार के महत्त्व को विस्तारपूर्वक बताया जाना है। उपरी आहार में छः माह के उपर के बच्चों को मुलायम खाना यथा खिचड़ी,दलिया,मसला हुआ दाल-भात जिसमें हरी सब्जी का प्रयोग हुआ हो आदि दिया जाना है। साथ ही बच्चों की मां को बताया गया कि छः माह के उपर के बच्चों को दिन में चार से पांच बार तथा किस साईज के कटोरी में  मुलायम खाना देना है। जिससे बच्चों का संपूर्ण विकास हो सकें। जिला पदाधिकारी द्वारा केन्द्र पर बनाये गये भोजन एवं साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया। एवं सेविका को केन्द्र पर प्रत्येक सेवा का लाभ पोषक क्षेत्र के बच्चों एवं गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर अन्नप्रासन्न दिवस के कार्यक्रम को प्रत्येक माह उत्सव के रूप में आयोजित कराने का भी निदेष दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: