मधुबनी, 26 नवंबर, नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय में विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति हेतु जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली गयी।जिसमे शराब सहित सभी प्रकार के नशा का सेवन से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को बताया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में कर्मियों को नशामुक्ति संबंधी संकल्प दिलाया गया। साथ ही सभी प्रकार के नशीले पदार्थो से दूर रहने की अपील किये। साथ ही नशा से दूर रहने एवं दूसरे लोगों को भी इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का शपथ दिलाया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि शराबबंदी एवं नशा मुक्ति अभियान से पूरे राज्य के वातावरण में सकारात्मक बदलाव हुआ है। सामाजिक वातावरण भी पहले से सुंदर बना है। घरेलू हिंसा, दुर्घटना सब में व्यापक कमी आई है। लोगों के रहन-सहन के स्तर में सुधार आया है एवं परिवारों में खुशहाली बढ़ी है । उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के मामले में भी शराब बंदी के बाद से काफी सुधार हुए हैं। तत्पश्चात इस अवसर पर पटना से माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाले नशा मुक्ति कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। लोगों ने मुख्यमंत्री के संदेश सुनें एवं नशा मुक्ति से संबंधित शपथ भी लिया।
सोमवार, 26 नवंबर 2018
मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने कर्मियों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें