मधुबनी : एम.एस.एम.ई. योजना के कार्यान्वयन हेतु बैंकर्स कमिटि की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 नवंबर 2018

मधुबनी : एम.एस.एम.ई. योजना के कार्यान्वयन हेतु बैंकर्स कमिटि की बैठक

---दिनांक 17.11.2018 को नगर भवन,मधुबनी में कलाकारों के लिए लोन मेला-सह-जागरूकता षिविर का होगा आयोजन
bankers-meeting-msme-madhubani
मधुबनी: जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक, की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एम.एस.एम.ई. योजना के कार्यान्वयन हेतु विषेष जिला स्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक,मधुबनी, सभी बैंकों के जिला समन्वयक,डी.डी.एम. नावार्ड,मधुबनी, महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र,मधुबनी, सहायक निदेषक,हस्तकला,मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा एम.एस.एम.ई. योजना के संदर्भ में उपस्थित पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि एम.एस.एम.ई. योजना कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री,भारत सरकार का एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके कार्यान्व्यन हेतु 100 दिनांे की अवधि निर्धारित की गई है। इस योजनान्तर्गत हस्तकला के क्षेत्र में कार्य हेतु मधुबनी जिला का चयन किया गया है। इस योजना को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु दिनांक 02.11.2018 को आयोजित विडियो काॅफ्रेंसिंग में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विस्तृत दिषा-निदेष दिया गया है। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को मिथिला चित्रकला, विभिन्न प्रकार के हस्तकला के कलाकारों को अधिक-से-अधिक संख्या में मुद्रा लोन,स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने का निदेष दिया। साथ ही सभी बैंकों के समन्वयकों को बैंकवार कलाकारों को अबतक स्वीकृत ऋण की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सहायक निदेषक,हस्तकला,मधुबनी को निबंधित कलाकारों/आर्टीजन की सूची सभी बैंकों को शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। साथ ही अधिक-से-अधिक संख्या में कलाकारों से ऋण हेतु आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति हेतु अपनी अनुषंसा के साथ सभी बैंकों को उपलब्ध कराने का भी निदेष दिया गया। आवेदन प्राप्ति हेतु जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सहायक निदेषक, हस्तकला, मधुबनी को जितवारपुर, रैयाम, मंगरौनी,मदनपुर,रांटी,सरिसबपाही आदि गांवों में कैंप लगाकर आवेदन संग्रह कराने का निदेष दिया। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 17.11.2018(षनिवार) को नगर भवन,मधुबनी के प्रांगण में मिथिला पंेंटिंग एवं विभिन्न प्रकार के हस्तकला के कलाकारों को ऋण/स्व-रोजगार क्रेडिट कार्य/मुद्रा लोन की स्वीकृति हेतु 10 बजे पूर्वा. से 05 बजे अप. तक लोन मेला-सह-जागरूकता षिविर का आयोजित की जायेगी। इस षिविर के आयोजन हेतु जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक,मधुबनी,/महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र,मधुबनी एवं सहायक निदेषक,हस्तकला,मधुबनी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है,जो उप विकास आयुक्त,मधुबनी-सह-इस कार्यक्रम के वरीय प्रभारी पदाधिकारी से विचार-विमर्ष कर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। षिविर हेतु सभी बैंकों हेतु अलग-अलग काउंटर खोला जाएगा एवं संबंधित शाखा प्रबंधक ऋण की स्वीकृति हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। डी.पी.एम.,जीविका,मधुबनी को हस्तकला के कलाकारों/समूह को अधिक-से-अधिक संख्या में ऋण स्वीकृति हेतु आवेदन बैंकों को उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा इस माह के अंत में सभी बैंको के द्वारा किये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की जायेगी। साथ ही सभी बैंकों के समन्वयकों को निदेष दिया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों को एक सप्ताह के अंदर नियमानुसार स्वीकृत करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन भेजने को कहा गया।

कोई टिप्पणी नहीं: