अपराधियों पर कसता शिकंजा,बेगूसराय पुलिस प्रशासन की उपलब्धियों पर एक नजर। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 नवंबर 2018

अपराधियों पर कसता शिकंजा,बेगूसराय पुलिस प्रशासन की उपलब्धियों पर एक नजर।

begusaray-police
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  दिनांक 18 नवम्बर 2018 को हत्या,लूट,डकैती एवं अन्य गम्भीर अपराध शीर्ष के काण्डों में वांछित/फरार अपराधकर्मियों/वारंटियों के विरुद्ध छापेमारी कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी/आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा शराब(Liquor)की बिक्री/उत्पाद के विरुद्ध छापेमारी के दौरान जिलान्तर्गत कुल-09 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न प्रकार की बरामदगी की गई है,जिसकी विवरणी निम्नवत है:- 

"बरामदगी"
देशी आग्नेयास्त्र की संख्या 01(01),कारतूसों की संख्या 03(03),बरामद/जप्त वाहन की संख्या 06 (01)मोटरसाइकिल,नशीला पदार्थ 07 (---),नकद 09 (----),अन्य 10 (---)। 
            
"अपराध शीर्ष के काण्डों में गिरफ्तार" 

आर्म्स एक्ट :- 
01. बरौनी (जीरोमाइल) थानाम कांड संख्या-540 /18,दिनांक-17.11.2018,धारा-188 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 37(सी) बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध संशोधित अधिनियम- 2016 एवं बरौनी (जीरोमाइल) थाना कांड संख्या- 541/18.दिनांक-17.11.2018. धारा 307/387/ 506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त 01. राजेश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, पे० रामाकान्त सिंह, सा० रतनपुर निराला नगर, थाना नगर 02. भवेश कुमार, पे० भूटर प्रसाद सिंह, सा० रामदीरी महाजी दोखूँटी टोला, थाना-मटिहानी, दिनों जिला-बेगूसराय के निवासी को 01 देशी कट्टा एवं 03 जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर-BR-09L-5202 के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अन्य :-
01. बरौनी (जीरोमाइल) थाना कांड संख्या-539/18 दिनांक-16.11.2018. धारा-147/149/333/332 /337/323/307/353/504/506/427 भा०द० वी० के अभियुक्त (01.)भुवनेश्वर पासवान, पे० स्व० माधुरी पासवान, (02.) राजू पासवान, पे०गीता पासवान, (03) सुधीर पासवान, पे०स्व०छोटेलाल पासवान (04) अमरेश पासवान, पे० स्व० युगल पासवान (05) रामउचित पासवान, पे० स्व० सिनेही पासवान, सभी सा०-पपरौर, थाना- बरौनी (जीरोमाइल) जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। उपर्युक्त के अलावे 02 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: