बेगुसराय : बेगूसराय पुलिस की साप्ताहिक रिपोर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

बेगुसराय : बेगूसराय पुलिस की साप्ताहिक रिपोर्ट

begusaray-report
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दिनांक :- 19.11.2018. को हत्या,लूट,डकैती एवं अन्य गंभीर अपराध शीर्ष के काण्डों में वांछित/ अपराधकर्मियों/वारंटियों के विरुद्ध छापेमारी कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी/आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा शराब (Liquor) की बिक्री/उत्पादन के विरुद्ध छापेमारी के दौरान जिलान्तर्गत कुल-04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न प्रकार की बरामदगी की गई है।
जिसकी विवरणी निम्नवत है :- 

"बरामदगी"
-देशी आग्नेयास्त्र की संख्यां 01(---),कारतूसों की संख्या 03(---),बरामद/जप्त वाहन की संख्या06 (---),नशीला पदार्थ 07(---),(---),नकद 09(---), अन्य10(---) 
        
।।अपराध शीर्ष के काण्डों में गिरफ्तार।। 

अपहरण :- 
(01) बलिया थाना कांड संख्या-240/18. दिनांक- 23.08.2018.धारा-366(ए)/34 भा०द०वि० के अभियुक्ता उर्मिला देवी, पति-मशोक पोद्दार, सा० तिलकेश्वर डीह, थाना-तिलकेश्वर ओपी दरभंगा निवासी को गिरफ्तार किया गया। 

अन्य :- 
01. बरौनी (रिफाइनरी) थाना कांड संख्या-544/18. दिनांक-18.11.2018. धारा-341/323/324/325 /379/427/435/504/506/34 भा०द०वि० के अभियुक्त कलपु यादव, पे०-स्व० वासुरी यादव, सा०- चकबल्ली,थाना-बरौनी (रिफाइनरी),जिला-बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
02. मुफसिल थाना कांड संख्या-422/18. दिनांक- 20.07 2018. धारा-341/323/379/504/506/ 34 भा०द०वि० के अभियुक्त रामप्रकाश सिंह, पे०-स्व० रामोतार सिंह,सा०- सहजानन्द नगर,थाना-मुफसिल,जिला बेगूसराय के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 
03. नगर थाना कांड संख्या-694/18. दिनांक- 18. 11.2018. धारा-384/323/379/504/34 भा० द०वि० के अभियुक्त रंजीत महतों उर्फ शुक्ला,पे०- शिवनंदन महतों,सा०-पोखरिया,थाना-नगर,जिला बेगूसराय निवासी को गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: