पटना,24 नवम्बर। अपना बिहार के ईसाई समुदाय का विश्वास और प्रेम सीएम नीतीश कुमार और उनके मंत्रीमंडल पर हैं.खुद को उपेक्षित मानकर अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय ने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह किए हैं कि विभिन्न आयोग, निगम, विभाग,संस्था,संगठन आदि में रिक्त खाली है.उसमें सीएम को व्यक्तियों को मनोनीत करना है.क्रिश्चियन कम्युनिटी फोरम है उसमें 3158 सक्रिय मेम्बर हैं.एक प्रस्ताव पारित कर निम्नलिखित व्यक्तियों का समर्थन किया है और आशा व्यक्त किया है कि अग्रलिखित व्यक्तियों को रिक्त पदों पर मनोनीत करेंगे.
राजनैतिक दल में शामिल
A. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग,बिहार के हैं उपाध्यक्ष सिसिल साह, B.जनता दल (यू ) अल्पसंख्यक प्रकोष्ट, कटिहार की उपाध्यक्ष हैं तेरेशा लुइस, C. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं राजन क्लेमेंट साह,D.भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम चम्पारण के जिलाध्यक्ष हैं रवि माइकल, E. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के यूथ विंग के यूथ लीडर गोडेन अन्तुनी ठाकुर. सामाजिक सरोकार रखने वाले व्यक्ति बेतिया जिले से रंजीत केरोबिन, वाल्टर माइकल,हेनरी वाल्टर बेनेडिक्ट,रिचर्ड फ्रांसिस, विजय पीटर और नोएल मारकुस बीटेक हैं. विजय पौल,पटना, अभिषेख अम्ब्रोस, पटना, विक्टर फ्रांसिस, पटना, फ्रांसिस जोसेफ,पटना आशा पैट्रिक, पटना, रेमंड क्रिसोनी, पटना, फ्रांसिस जेम्स,बेगूसराय, अंरविंद राज कुमार और डेज़लच नटाल,मुजफ्फरपुर. टीचर वर्ग में शानदार कार्य करने वाले मेरी इग्नासियुस,बेतिया, वकील के पेशे में शामिल प्रकाश टाइगर, बेतिया और अम्ब्रोस पैट्रिक,बेतिया ,पत्रकार ग्रामीण प्रबंधन,1974 जेपी आंदोलन में जेल जाने वाले आलोक कुमार,पटना, एंग्लो इंडियन विधान परिषद में मनोनीत के लिए फ्रेंक क्रिश्नर, कवि/साहित्कार सुषमा जौन पौल, पद्मशी अवार्ड के लिए उपयुक्त नाम मंजू डुंगडुंग ,पटना, नीतू सिंह, चुहड़ी,मधु देवी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें