बिहार : पटना में यूख्रीस्तीय यात्रा संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 नवंबर 2018

बिहार : पटना में यूख्रीस्तीय यात्रा संपन्न

chritian-journy-patna
पटना,25 नवम्बर। आज पटना में यूख्रीस्तीय यात्रा संपन्न हो गयी। इससे पूर्व ईसाई समुदाय अपने घरों से निकले और सीधे सेवा केन्द्र पहुंच गए। ढाई बजे से यूख्रीस्तीय यात्रा शुरू हुई। आओ हम गावें, राजा ख्रीस्त की गावें, येसु ख्रीस्त राजा,तेरा राज्य आवे,तेरा राज्य आवे,येसु ख्रीस्त राजा।। यहां पर पुरोहित ने भक्तों को आर्शीवाद दिए। यहां से निकलकर यात्रा मैन रोड पर आ गयी। सब मिलकर गाओ प्रभु की महिमा। ईश भजन में लय हो जाओ।। राजाओं के राजा येसु आल्लेलूइया प्रभुओं का प्रभु येसु आल्लेलूइया। राजा येसु जय बोलो,प्यारो राजा येसु जय बोलो, जय बोलो, जय बोलो,जय बोलो,जय बोलो, जय बालो। हम बोले प्रभु येसु नाम,जय येसु जय नाम। दयानिधान प्रभु येसु नाम,जय येसु जय नाम।। तेरे गीत गाऊं,तेरे संग रहूं मैं, पाऊं मैं जीवन का आनंद तुझमें प्रभु। मेरे दिल में बसने वाले प्रभु,मुझे तेरे जैसा बना आदि गीत गाएं गए।

शांति,प्रेम और खुशहाली के लिए प्रार्थना
पटना के डीनरी के विभिन्न पल्लियों से करीब सात हजार ख्रीस्तीय भक्तों ने ईसा मसीह के प्रति अपनी भक्ति एवं विश्वास की उद्घोषणा करने हेतु यूख्रीस्तीय यात्रा आयोजित की गयी। ख्रीस्तीय मान्यता है कि रोटी के रूप में प्रभु येसु ख्रीस्त उपस्थित रहते हैं। उसी को बाइज्जत लेकर चल रहे थे पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा। उनके सहयोगी फादर प्रेम रहे। इस यात्रा में ईसाई समुदाय ने विश्व भर के परिवारों में शांति,प्रेम और खुशहाली के लिए प्रार्थना के लिए प्रार्थना की। 

रोटी के रूप में प्रभु येसु ख्रीस्त
इस तरह की धार्मिक यात्रा में रोटी के रूप में प्रभु येसु ख्रीस्त को बहुत ही सम्मान दिया जाता है,कारण कि येसु ख्रीस्त ही राजाओं का राजा है। इस साल प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों ने सफेद पोशाक पहनकर आए थे। श्रीमती ग्रेसी आल्फ्रेड और ग्रेसी टुडू के नेतृत्व में पवित्र साक्रामेंत के आगे पुष्प बिखेरती रहीं। बच्चों ने प्रभु येसु ख्रीस्त की आरती भी उतारी। सभी बच्चे अनुशासित ढंग से कर्तव्य निभाया।

प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर
सेवा केन्द्र से चलकर भक्तगण प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर परिसर में पहुंचे। महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने लोगों को पवित्र साक्रामेंत की आशीष दी। इसके बाद फादर ग्रेगरी गोम्स ने भक्तगण को पारिवारिक जीवन में प्रार्थना के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि आज विष्व भर में ख्रीस्तीय विश्वास के सामने भौतिकवाद, उपभोक्तवाद आदि की तरह कई चुनौतियां सामने है। इन चुनौतियों के सामने झुकने के बदले डटकर सामना करने का आह्वान किया। ईसा और उनकी शिक्षा पर अडिग विश्वास ही इन चुनौतियों को पार कर आगे बढ़ने में मदद कर सकता है। फादर ग्रेगरी ने कहा कि आज लोगों को स्वतंत्रता,भाईचारा और न्याय की जरूरत है। इस ओर कार्य करने पर बल दिया।

कुर्जी पल्ली के प्रधान पुरोहित चमके
यहां के प्रधान पुरोहित फादर रेमंड केरोबिन के नेतृत्व में बड़े ही शानदार ढंग से धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इनको सहायता करने में अनेक स्वयंसेवक,संस्था,संगठन,जन प्रतिनिधियों आगे रहे। पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर- 22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार चैधरी, वार्ड नम्बर-22 बी की पार्षद सुचित्रा सिंह के पति निलेश प्रसाद, यूथ कांग्रेस के नीरज कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह, सुशील लोबो आदि सक्रिय योगदान दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: