नयी दिल्ली, 22 नवंबर, कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली के लिए जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा “जम्मू कश्मीर की जनता के लिए केंद्र का शासन यानी भारतीय जनता पार्टी का शासन’ ठीक नहीं है। वहां लोकतंत्र की बहाली आवश्यक है और इसके लिए वहां जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाने जरूरी हैं।” श्री सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ बेमेल गठबंधन कर सरकार चलाने का प्रयास किया था लेकिन समय से पहले इस बेमेल सरकार का अंत हो गया जो स्वाभाविक था। उसके बाद वहां राष्ट्रपति शासन लगाया गया वह यह जनता के हित में नहीं है। एक प्रश्न के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक राज्यपाल के रूप में कम और भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में ज्यादा भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने किसी दल को सरकार बनाने के लिए समर्थन का पत्र नहीं दिया था। गौरतलब है कि पीडीपी तथा नेशनल कांफ्रेंस ने बुधवार को राज्य में सरकार बनाने का मिलकर प्रयास किया था लेकिन इससे पहले ही राज्यपाल ने विधानसभा को भंग कर दिया।
गुरुवार, 22 नवंबर 2018
कांग्रेस की जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव कराने की मांग
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें