कांग्रेस गाय पर दोहरी नीति अपना रही है : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 नवंबर 2018

कांग्रेस गाय पर दोहरी नीति अपना रही है : मोदी

congress-dual-policy-on-cow-modi
भोपाल, 18 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि धोखा देना विपक्षी पार्टी के खून में है।  प्रधानमंत्री ने गाय को लेकर कांग्रेस पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए छिंदवाड़ा में एक जनससभा में कहा कि एक ओर तो वह(कांग्रेस) मध्य प्रदेश में अपने चुनाव घोषणापत्र में गाय का गौरवगान करती है, वहीं दूसरी ओर केरल में उसके लोग कहते हैं कि गोमांस खाना उनका अधिकार है। प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि क्या मध्यप्रदेश और केरल की कांग्रेस अलग-अलग है?  उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार लोगों को गुमराह कर रही है। धोखा देना कांग्रेस के खून में है।  मोदी ने कहा, ‘‘इस चुनाव में आप (कांग्रेस) मध्यप्रदेश के मतदाताओं को उलझन में डालने के लिये गाय (का मुद्दा) ले आये। लेकिन क्या मध्यप्रदेश की कांग्रेस और केरल की कांग्रेस अलग - अलग है। केरल कांग्रेस का मुखिया भी नामदार :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी: है और मध्यप्रदेश कांग्रेस का मुखिया भी नामदार है, जो दिल्ली में बैठे हैं। वह तो एक ही हैं।’’  मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। उन्होंने कहा, ‘‘ मध्यप्रदेश के घोषणा पत्र में आप गाय का गौरवगान कर रहे हैं लेकिन केरल में रास्ते पर खुलेआम आपके लोग गाय के बछड़े काटते हुए और उसका मांस खाते हुए तस्वीरे खिंचवा कर बताते हैं कि गोमांस खाना हमारा अधिकार है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि जब नामदार (कांग्रेस अध्यक्ष) छिंदवाड़ा के लोगों से मिलते हैं तो उन्हें कहते हैं कि मुख्यमंत्री बस आपका ही होगा। जब वह ग्वालियर जाते हैं तो वहां के लोगों को कहते हैं कि मुख्यमंत्री आपका ही होगा।  उन्होंने कहा कि जिनका ऐसा दोहरा चरित्र हो और जिनकी कार्यशैली झूठ और फरेब से चलती हो, ऐसे लोगों को आप मध्यप्रदेश दे सकते हैं क्या ?

कोई टिप्पणी नहीं: