बिहार : आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा पांच डिसमिल जमीन देने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

बिहार : आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा पांच डिसमिल जमीन देने की मांग

आवासीय भूमिहीनों की सूची बनाकर पेश करेंगे सी.ओ.समेली को, वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकार द्वारा आंवटित राशि वापस न करके महादलितों को जमीन खरीद कर दे दें 
demand-for-land-bihar
समेली,20 नवम्बर। आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा पांच डिसमिल जमीन देने की मांग है.मोर्चा ने आवासीय भूमिहीनों की सूची तैयार कर ली है.आजकल में सूची को समेली अंचल कार्यालय के अंचल पदाधिकारी को पेश करेंगे.मोर्चा सचेत है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकार द्वारा आंवटित राशि सरकारी खंजाने में वापस न हो.इससे बेहतर है कि महादलित मुसहर समुदाय को आवासीय जमीन खरीद कर दे दें. 

आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा
आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष वकील ऋषि ने कहा कि हमलोग बकिया पूर्वी मुसहरी टोला में रहते हैं.पंचायत डूमर और जिला कटिहार है.हमलोगों के पास जमीन नहीं है.किसी तरह से जीवन व्यत्तित कर रहे हैं.सम्मान के साथ शेष जीवन बच्चों के साथ गुजार लें,इसके लिए सरकारी योजनानुसार पांच डिसमिल जमीन की जरूरत है.

आवासीय भूमिहीनों की सूची 
आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सचिव राकेश ऋषि ने आधारयुक्त नंबर के साथ पत्नी और पति का सूची जारी किया है.इसके बल पर संयुक्त पर्चा बनाने में सहायता मिलेगी.आवेदक है उषा देवी,राधा देवी,मुन्नी देवी,कैली देवी,शकुन देवी,नीलम देवी,लुखी देखी,मुखिया देवी,भारती कुमारी,कंचन देवी, बुलबुल देवी,सुदामा देवी,इंदु देवी, विष्णी देवी,मुन्नी देवी,अंजलि देवी, रूकिया देवी,प्रमिला देवी,लुखरी देवी,सोनी देवी,पुसिया देवी,तिलिया देवी,धुरिया देवी,माला देवी,सकीना देवी,कल्पना देवी,सपना देवी,शोभा देवी,रीना देवी,धीरी देवी,नुनिया देवी, बबीता देवी,रेणु देवी,सीता देवी,रीना देवी,निर्मला देवी,पारो देवी, मीना देवी,शांति देवी,कुशमी देवी,प्रेमलता देवी और कैली देवी.यहां कुल 42 आवासहीन हैं.

रैयती भूमि की क्रय की नीति-2000 लागू हो
एक स्वर से आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने  कहा है कि बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय नीति-2000 के तहत तीन डिसमिल जमीन स्थायी बंदोबस्ती करके देने का संकल्प सरकार की है.अब सरकार ने तीन डिसमिल में दो डिसमिल जमीन बढ़ाकर पांच डिसमिल कर दी है.इसके आलोक में सरकार राशि आंवटित करती है.इस प्रखंड में कार्य संस्कृति है कि महादलितों को क्रय करके जमीन मत दो और आंवटित राशि वापस कर दो.

आर.टी.आई.का जवाब देते ही नहीं है 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आई. जी.एस.एस.एस.के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा कटिहार जिले के समेली और कुर्सेला प्रखंडों के दस-दस गांवों में लाईवलिहुड पर कार्य किया जा रहा है.समेली प्रखंड के प्रखंड समवन्यक राजकुमार भारती ने 13.09.2018 को आर.टी.आई.के माध्यम से जानकारी मांगी है कि वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15, 2015-16, 2016-17 और  2017-18 में आवासीय भूमिहीनों को क्रय करके जमीन खरीदने हेतु सरकार द्वारा आंवटित राशि की आय-व्यय की सूचना दें.दो माह के बाद भी अप्राप्त है.

कोई टिप्पणी नहीं: