बिहार : काॅ. धीरेन्द्र झा एक बार फिर से खेग्रामस के महासचिव चुने गए. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

बिहार : काॅ. धीरेन्द्र झा एक बार फिर से खेग्रामस के महासचिव चुने गए.

dhirendra-jha-elected-general-secretary-kisan-mazdoor
पटना 23 नवंबर 2018, विगत 19-20 नवम्बर को जहानाबाद में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) का छठा राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन ने एक बार फिर से धीरेन्द्र झा को अपना महासचिव चुना. पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद को सम्मानित अध्यक्ष चुना गया तो उत्तरप्रदेश के खेत मजदूरों के लोकप्रिय नेता श्री राम चैधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. सम्मेलन में 17 राज्यों के 961 प्रतिनीधियों और 100 से ज्यादा अतिथियों ने भाग लिया. सम्मेलन में 100 से ज्यादा ग्रामीण संघर्षों से जुडी महिला नेताओं की उपस्थिति थी।सम्मेलन ने 265 सदस्यों की राष्ट्रीय परिषद और 85 सदस्यों की कार्यकारिणी का चुनाव किया है. बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुख्य रूप से विधायक महबूब आलम, सत्यदेव राम, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल रविदास, उपेन्द्र पासवान, पंकज सिंह आदि नेता लिए गए हैं. मुख्य रूप से भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भटटाचार्य और जाने माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज अतिथि के बतौर सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन की शुरुआत महती भाजपा भगाओ-गरीब बचाओ रैली से हुई, जिसमें दसियों हजार गरीबों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन ने एलान किया है कि देशभर में गांव-पंचायतों में रोजी-रोटी और चास-वास, राशन-पेंशन, शिक्षा-स्वास्थ्य के सवाल पर आंदोलन तेज किया जाएगा और इन सवालों पर भाजपा-आरएसएस की घेराबंदी की जायेगी. सम्मेलन ने देशभर में खेग्रामस को फैलाने, ग्रामीण गरीबों का सबसे बड़ा संगठन बना देने और सदस्यता को 40 लाख तक पहुंचाने का आह््वान किया है। सम्मेलन से दिल्ली में आयोजित किसान मार्च और 8-9 जनवरी 2019 को आहूत अखिल भारतीय संयुक्त मजदूर हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय हुआ. जहानाबाद-अरवल के भाकपा माले और खेग्रामस के 250 से ज्यादा नेताओं-कार्यकर्ताओं के दिन रात की मेहनत से यह राष्ट्रीय सम्मेलन से सफल हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं: