जिस मोबाइल नंबर की बात उठी है, वह 4 साल से बंद है : दिग्विजय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

जिस मोबाइल नंबर की बात उठी है, वह 4 साल से बंद है : दिग्विजय

digvijay-clearification-on-telephone-number
भोपाल, 19 नवंबर, नक्सली समर्थक के खत में अपना मोबाइल नंबर होने पर सफाई देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस मोबाइल फोन नंबर का जिक्र किया जा रहा है, वह चार साल से बंद है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को कार्रवाई करने की चुनौती दी। महाराष्ट्र कोरेगांव हिंसा की जांच कर रही पुणे पुलिस एक माओवादी समर्थक के खत में मिले मोबाइल नंबरों में एक नंबर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का होना बता रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिग्विजय सिंह ने कहा, "मेरे जिस मोबाइल फोन नंबर का जिक्र नक्सलियों के साथ आया है, वह चार साल से बंद है। आरएसएस और भाजपा मुझसे डरती है, इसलिए मुझे डराने के लिए यह सब किया जा रहा है। अगर मैंने देश के खिलाफ कोई काम किया है तो देश में सरकार भाजपा की है, गृहमंत्री राजनाथ सिंह जो कार्रवाई हो सकती हो, करें।" एक अंग्रेजी समाचारपत्र ने खुलासा किया है कि माओवादियों (नक्सलियों) से बातचीत के जो मोबाइल नंबर सामने आए हैं, उनमें से एक नंबर कथित तौर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का होने की बात कही जा रही है। समाचारपत्र का दावा है कि माओवादी विचारक को एक नक्सली नेता ने पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि "कांग्रेस के कई नेता हमारी मदद करना चाहते हैं।" इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल नंबरों की जांच की गई, इसमें पाया गया कि एक नंबर से कई बार बात हुई है। यह नंबर कथित तौर पर दिग्विजय सिंह का पाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: