नयी दिल्ली 23 नवंबर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि सरकार देश में घटती स्वर्ण मांग पर नजर रख रही है और इसे लेकर जल्दी ही कदम उठाए जायेंगे। श्री प्रभु ने शुक्रवार को यहां ‘भारतीय स्वर्ण एवं अाभूषण सम्मेलन’को संबोधित करते हुए कहा कि देश में स्वर्ण मांग के घटने पर सरकार की नजर है और इसके लिये घरेलू स्तर पर कदम उठाने पर विचार कर रही है। उन्होेंने कहा कि सरकार अाभूषण कारोबारियों के साथ मिलकर नये बाजार और नये उत्पाद तलाश रही है। मांग बढ़ाने के लिये घरेलू स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि बाजार अनुसंधान के जरिये नये देशों की पहचान की गयी है जिनमें स्वर्ण उत्पादों का निर्यात किया जा सकता है। इसके लिये स्वर्ण कारोबार बढ़ाने के लिये सरकार रूस और जिम्बाब्वे तथा अन्य देशों की सरकारों के साथ बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण कारोबार रोजगार सृजन का प्रमुख क्षेत्र है इसलिये सरकार इसे विशेष रुप से बढ़ावा देना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वर्ण कारोबार को व्यवस्थित करने के लिये देश में पहली बार भारतीय स्वर्ण परिषद की स्थापना की गयी है। यह परिषद स्वर्ण कारोबार की समस्याओं के लिये अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक उपाय सुझायेगी। कारोबार में पूंजी के संकट पर श्री प्रभु ने कहा कि यह मामला वित्त मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है।
शुक्रवार, 23 नवंबर 2018
घटती सोने की मांग पर नजर रख रही है सरकार : प्रभु
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें