मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने चाईल्ड लाईन के जागरूकता रथ को दिखायी हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 नवंबर 2018

मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने चाईल्ड लाईन के जागरूकता रथ को दिखायी हरी झंडी

green-flag-to-child-care-by-dm-madhubani
मधुबनी, 19, नवंबर : श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा सोमवार को समाहरणालय परिसर से चाइल्ड लाईन,मधुबनी के द्वारा आयोजित चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह के तहत गुब्बारा के गुच्छ को उड़ाकर एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डाॅ.रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आई.सी.डी.एस,मधुबनी-सह-सहायक निदेषक,बाल संरक्षण ईकाई,मधुबनी, श्रीमती मंजू कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,राजनगर, श्रीमती निर्मला, निदेषिका, चाईल्ड लाईन, रिंकु कुमारी, समन्वयक, श्री अनिल कुमार, श्री विजय कुमार, गीतांजलि, अर्चना समेत अन्य लोग उपस्थित थे। जागरूकता रथ समाहरणालय परिसर से रवाना होकर दो दिनांे तक रहिका,राजनगर,पंडौल,बिस्फी प्रखंडों के विभिन्न गांवों में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाल श्रम रोकथाम, बाल-विवाह रोकथाम, बच्चों के अधिकार, षिक्षा के महत्त्व आदि मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर चाईल्ड लाईन की निदेषिका श्रीमती निर्मला ने बताया कि चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह दिनांक 14.11.18 से 21.11.18 तक मनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों को उनके अधिकार के प्रति सजग करने हेतु उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही पुलिस-प्रषासन के माध्यम से भी बच्चों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: