भारत विश्व की एक प्रतिष्ठित शक्ति के तौर पर स्थापित : कोविंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

भारत विश्व की एक प्रतिष्ठित शक्ति के तौर पर स्थापित : कोविंद

india-the-world-the-prestigious-power-the-established-the-kovind
गुवाहाटी, 29 नवंबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि भारत को अब एक प्रतिष्ठित शक्ति के रूप में देखा जाता है जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, व्यापार, वाणिज्य, और पर्यावरण संरक्षण के संबंध में वैश्विक प्रतिमानों को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। श्री कोविंद ने यहां वायु सेना हवाईअड्डे पर आयोजित एक समारोह में 118 हेलीकॉप्टर यूनिट को मानक और एयर डिफेंस कॉलेज को कलर प्रदान करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विश्व में आज भारत को अलग रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा,“ अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत के उभरने के कई आयाम हैं। हमारी सशस्त्र बलों की क्षमताओं और बहादुरी के कारण दुनिया भारत की ओर आकर्षित होती है।” श्री कोविंद ने अपनी वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की चर्चा करते हुए कहा,“ मैंने रक्षा, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, व्यापार और संस्कृति जैसे पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रों पर इन दोनों देशों के नेताओं के साथ चर्चा की। विचार-विमर्श ने एक चीज़ को स्पष्ट किया कि दुनिया आज भारत को अलग तरह से देखती है।” राष्ट्रपति ने कहा,“ यद्यपि हम दृढ़ता से शांति के प्रति प्रतिबद्ध हैं, हम अपने देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारी सभी शक्तियों का उपयोग करने का दृढ़ संकल्प रखते हैं। जब भी अवसर की मांग होती है, वर्दी में हमारे बहादुर पुरुषों और महिलाओं ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है। देश ने सुरक्षा चुनौतियों से मजबूती से और प्रभावी ढंग से निपटा है। हमारे सशस्त्र बल हमारे देश की रक्षा करने के लिए हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं।” इस अवसर पर उन्होंने भारतीय वायुसेना को एक ताकतवर बल बताते हुए कहा कि यह अपनी शक्ति और पेशेवराना अंदाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने गुवाहाटी वायु सेना हवाईअड्डे तथा 118 हेलीकॉप्टर यूनिट और वायु रक्षा कॉलेज के महत्वपूर्ण योगदानों का इस मौके पर उल्लेख किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: