मधुबनी : हस्तशिल्पी मुद्रा ऋण शिविर का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 नवंबर 2018

मधुबनी : हस्तशिल्पी मुद्रा ऋण शिविर का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ

inugrate-handicraft-mela-madhubani
मधुबनी, 17,नवंबर,2018 : श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को नगर भवन,मधुबनी में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम अभियान योजना के तहत ऋण षिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी श्री अजय कुमार सिंह,महाप्रबंधक,उद्योग केन्द्र,मधुबनी श्री सत्येन्द्र कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक,मधुबनी, श्री अजय कुमार, सहायक निदेषक,हस्तषिल्प, श्री सुरेन्द्र मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक,स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, श्री नीसिथ,मुख्य शाखा प्रबंधक,मधुबनी, श्री षिषिर कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक,सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया,उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि षिल्पियों को बैंक के साथ अपना क्रेडिट बनाकर रखना चाहिए। लोन लिए गये राषि का उपयोग अपने निजी कार्यो में नहीं कर अपने व्यवसाय में करना चाहिए। साथ ही लोन का किस्त निर्धारित समय पर चुकाते रहना चाहिए। जिससे कि बैंकों को भी उन्हें मदद करने में कोई परेषानी नहीं हो सकें। उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए सौभाग्य कि बात है कि बिहार के तीन जिलों में मधुबनी का चयन एम.एस.एम.ई. योजना के तहत हस्तषिल्प के रूप में किया गया है। मधुबनी की कला का नाम देष-विदेष में हैं। इस क्षेत्र में हमें अत्याधुनिक तरीकों और मार्केटिंग एवं पैंकेजिंग आदि पर ध्यान देकर इसमें और निखार लाना है। इसकी गुणवत्ता में कोई कटौती नहीं करनी है। उन्होंने ऋण षिविर में आये सभी बैंकों को प्राप्त आवेदनों पर 5 दिनांे के अंदर अपना अंतिम निर्णय लेने का निदेष दिया। साथ ही सभी कलाकारों को लोन उपलब्ध कराने का निदेष दिया। ऋण षिविर में जिले में कार्यरत कुल 17 बैेंकों के द्वारा अपना-अपना स्टाॅल लगाया गया। जिसमें पंजाब नेषनल बैंक को 243, यूनियन बैंक-6, बैंक आॅफ महाराष्ट्र-1, आंध्रा बैंक-2, सिंडिंकेट बैंक-4, इंडियान ओभरसीज बैंक-33, इलाहाबाद बैंक-13, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया-78, बैंक आॅफ इंडिया-79, केनरा बैंक-9, एच.डी.एफ.सी. बैंक-34, ओरिऐंटल बैंक आॅफ कामर्स-1, एक्सिस बैंक-2, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक-81, आई.डी.बी.आई.-2, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया-107, बंधन बैंक-2, बैंक आॅफ बड़ौदा-5 तथा काॅरपोरेषन बैंक को 3 कुल- 705 आवेदन सहायक निदेषक,हस्तषिल्प के द्वारा दिया गया।  षिविर में सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया द्वारा 10 आवेदनों पर तत्काल स्वीकृति दी गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं: