भगत सिंह को आंतकी बताने वाला जम्मू विश्वविद्यालय का प्रोफेसर निलंबित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

भगत सिंह को आंतकी बताने वाला जम्मू विश्वविद्यालय का प्रोफेसर निलंबित

jammu-professor-suspended-for-telling-bhagat-singh-terrorist
जम्मू 30 नवंबर, जम्मू विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के खिलाफ उनके कथित आतंकवाद संबंधी बयान के लिए निलंबित कर दिया गया है। कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद ताजुद्दीन के खिलाफ गुरुवार को इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। यह घटना तब प्रकाश में आई, जब एक छात्र द्वारा घटना का रिकार्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। निलंबित प्रोफेसर ने कहा कि उसका किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। उन्होंने घटना के लिए माफी भी मांगी है। जम्मू विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी विनय थुसू ने कहा, "शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने एक जांच समिति गठित कर दी है, जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के अकादमिक मामलों के डीन करेंगे।" उन्होंने कहा कि समिति को सात दिन के अंदर इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने कहा, "ताजुद्दीन को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों से दूर कर दिया गया है।"

कोई टिप्पणी नहीं: