झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर

मतदान करवाकर लोट रहे दल पर किया अज्ञात ने पत्थरो से हमला एक कर्मचारी घायल

jhabua news
पारा। समपुर्ण झाबुआ जिले मे मतदान तो शांति पुर्ण रुप से समपन्न हुआ कही कोई अप्रिय घटना नही घटी। बावजुद इसके मतदान समपन्न करवा कर लोट रहे दल पर अज्ञात व्यक्ती ने रात्री मे दल पर पत्थाराव किया जिसमे एक कर्मचारी घायल होगया। प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ विधानसभा के बोरी क्षेत्र से मतदान समपन्न करवा कर प्रदिप बस क्रमांक एमपी 45 पी 0207 व तुफान जीप क्रमांक एम पी 45 बीबी1053 से लोट रहे दल पर बोरी क्षेत्र के गांव कनवादउदल सेमलखेडी के समीप अज्ञात व्यक्ती ने पत्थरो से हमला करदिया जिससे तुफान जीप की पिछली खीडकी का कांच फुटगया वही प्रदिप बस की खीडकी का भी कांच फुट गया। जिससे बस मे सवार पिठासीन अधिकारी रामचन्द्र मचार मेघनगर क्षेत्र के ग्राम ढाढनीया मे पदस्थ शिक्षक जोकिबोरी क्षेत्र पोलंीग बुथ क्रामांक 346 रतनपुरा मे मतदान समपन्न करवा कर लोट रहे थे बुरी तरह से घायल होगए। घायल कर्मचारी को रात्री मे ही पारा स्थित सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहा उनको भर्ती कर उपचार किया गया। घटना के समंबध मे पारा चोकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कर्मचारी की प्री एमएलसी करवाकर मामला बोरी थाने को भेज दिया जहा प्रकरण कि विेवचना कि जाएगी।

 पिटोल में हुआ 78ः मतदान ग्रामीणो मे मतदान के लिए था उत्साह 

पिटोल । पिटोल सहीतं आस-पास के गांव उनमें सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से दोपहर 1ः00 बजे तक लोगों की काफी लंबी कतार में लगकर अपने वोट डालने की बारी का इंतजार करना पड़ा इस प्रकार पिटोल से 5 किलोमीटर दूर खेड़ी ग्राम पंचायत के खेड़ी के सभी पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई थी शाम 5ः00 बजे तक खेड़ी में 70ः प्रतिशत  के आसपास मतदान रहा वहीं काला खूत पंचायत के 5 बजे तक 75 प्रतिशत मतदान रहा पीटोल के आसपास की पंचायत बावड़ी बड़ी79 प्रतिशत खेड़ी 70  मंडली बड़ी काला खूत  चोरा भोयरा ,  गे लर  बड़ी गेलर छोटी आदि पंचायतों में शाम 5ः00 बजे तक 60 से 70 प्रतिशत मतदान हुआ
 एक अफवाह ने बढ़ाया ग्रामीणों का मतदान प्रतिशत सूत्रों की माने तो गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र आदि राज्यों में पलायन पर गए लोग मतदान के लिए अपने ग्रह गांव वापस आ गए वहां पर यह बात फैलाई गई कि अगर तुम मतदान करने अपने गांव नहीं जाओगे तो तुम्हारा आधार कार्ड कैंसिल हो जाएगा और सरकारी दुकान से राशन तेल नहीं मिलेगा  भवन आदि सभी सरकारी सुविधाएं बंद हो जाएगी इसके चलते काफी संख्या में लोग पलायन से आकर मतदान किया इसके परिणाम स्वरूप अच्छे प्रतिशत से सभी जगह मतदान हुआ प्रशासन द्वारा दिव्यांग एवं निशक्त जनों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की वहीं पिटोल एम आसपास की पंचायतों में पिटोल के पुलिस चैकी प्रभारी श्री भीम सिंह सिसोदिया सभी पंचायतों में अपने स्टाफ के साथ सतत निगरानी बनाए हुए थे जिसके परिणाम स्वरूप पिटोल के आसपास के सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

104 वर्ष की बुर्जग महिला एवं विकलांगो ने किया अपने मताधिकार का किया सद् उपयोग

jhabua news
झकनावदा । देष हित के सबसे बड़े मतदान महापर्व के शुभ अवसर झकनावदा के बुथ क्रमांक 186, 187 व 189 पर प्रातः 08 बजे से मतदान हेतु लम्बी लाईन देखने को मिली। साथ ही करीब 80 वर्ष से 104 वर्ष तक के बयोवृद्ध मतदाताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया। व साथ ही विकलांगो ने भी अपने मत का सद उपयोग किया। देखा गया की मतदाताओं ने घण्टो लाईन में इन्तजार कर भी अपना मतदान कर अपने विधानसभा प्रत्याषी का चयन कर अपनी मंषा अनुसार सरकार बनाने की चाह रखी। इसके साथ ही देखा गया ही तीनो बुथो पर बुर्जगो के लिये स्काउट गाईड, कोटवारो एवं आषा कार्यकर्ताओं ने अपनी ड्युटी का पुर्ण लग्न से निर्वाह किया व साथ ही बुजुर्ग महिलाओ ,आदमीयो को व्हील चेयर पर बैठाकर अपने हाथो ने उनको बुथ तक पहुॅचा कर मतदान करवाया व वापस सुरक्षीत बुथ के बाहर छोड़ा। इसके साथ ही त्रिपुरा के टी एस आर फोर्स के जवानो एवं रायपुरीया टी आई श्रीमति कौषल्या चैहान, प्रहलाद चुण्डावत एवं झकनावदा चैकी प्रभारी कुवरसिंह चैहान ने सुरक्षा कमान को सम्भाला।

इन्होने कीया मतदान
ग्राम पंचायत भेरूपाड़ा के ग्रामीण बुथ क्रमांक 188 भुरीघाटी की 104 वर्षीय महिला श्रीमति  प्यारकीबाई पति खुमा दायमा (1914) व 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला श्रीमति गंगाबाई-धन्नालाल जमादारी व श्री देवसूर पिता गोविंद चारण  उम्र 96 वर्ष, रूपाखेड़ा व विकलांग मतदाता मुनसिंग पिता मांगीलाल मेंड़ा झकनावदा ने भी अपना मतदान का उपयोग किया।

झकनावदा बुथ मतदान प्रतिषत यह रहा
दिनांक 28 नवम्बर 2018 को प्रातः 08ः00 बजे से पेटलावद विधानसभा क्रमांक 195 के बुथ क्रमांक 186 हाई सेकेण्डरी स्कुल झकनावदा में कुल मतदान 865 हुवा जिसमें से पुरूष मतदाता 454 एवं महिला मतदाता 411 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कुल मतदान  प्रतिषत 77.7 प्रतिषत रहा। साथ ही बुथ क्रमांक 187 पर कुल पुरूष मतदाता 635 व  महिला मतदाता 353 ने कुल मताधिकार का उपयोग किया। कुल मत प्रतिषत 74.94 रहा। इसके साथ ही ग्रामीण बुथ क्रमांक 189 कन्या प्राथमिक विद्यालय झकनावदा पर कुल पुरूष मतदाता 231, व महिला मतदाता 226 ,मताधिकार 457 का उपयोग किया। जिसका कुल 76.42 प्रतिषत रहा।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
निर्वाचन आयोग के नायब तहसीलदार श्री डी.गरवाल, डी.सी.अग्रवाल सेक्टर मजिस्टेंªड़, आर आई डोडीयारजी एवं एस आई कुवंरसिंह चैहान ने मतदान के दौरान अपनी महत्वपुर्ण भुमिका निभाई।

अधिक मतदान का किसकी और ईषारा
एक समय था जब अधिक मतदान का प्रतिषत कांग्रेस की जीत को सुनिष्चित करता था वही वर्तमान परिदृष्य को देखा जावे तो ग्रामीण मतदाता के जेहन में कही न कही षिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ग्रामीणो को सीधा लाभ मिलने की वजह स ेमत प्रतिषत की अधिकता भाजपा की और स्पष्ट संकेत दे रहे है।

भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने विधानसभा के सभी मतदाताओ के प्रति व्यक्त किया आभार

झाबुआ निप्र-  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रंिसह मोटापाला विधानसभा प्रभारी प्रवीण सुराणा आदि ने झाबुआ विधानसभा क्षैत्र के 354 मतदान केन्द्रो पर शांतिपूर्ण मतदान एवं भाजपा को सकारात्मक सहयोेग प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रत्याशी डामोर ने कहा कि झाबुआ विधानसभा क्षैत्र मे शांतिपूर्ण मतदान कर मतदाताओ ने मिशाल पेश की है। डामोर का कहना है कि आदिवासी मतदाताओ मे भाजपा के प्रति अंडर कंरट चल रहा था। इस आधार पर भाजपा की जीत 11 तारीख को सुनिश्चित है। उक्त जानकारी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने दी।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की निःषुल्क वाहन सेवा को बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने काफी सराहा
आसरा ट्रस्ट द्वारा सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 48 बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को मतदान के लिए वाहन से लाया गया मतदान केंद्र
jhaabua news
झाबुआ। मतदान आपका अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है, इस मूल मंत्र का साकार करते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा लोकतंत्र के महापर्व 28 नवंबर, मतदान दिवस के दिन झाबुआ शहर में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए निःषुल्क वाहन सेवा संचालित की गई। ट्रस्ट के समर्पित पदाधिकारियों ने इस वाहन के माध्यम से मतदान के समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक शहर के ऐसे बुजुर्ग और दिव्यांगजन, जो चल-फिरने में असमक्ष है, उनके घर पहुंचकर उन्हें मतदान केंद्र तक लाने एवं पुनः घर छोड़ने तक की सेवाएं दी गई। इस सराहनीय कार्य की शहर के वृद्ध एवं दिव्यांगजनों ने काफी सराहना की। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस निःषुल्क सेवा का लाभ लेने के लिए मीडिया के माध्यम से अपने मोबाईल नंबर जारी किए गए थे, जिन पर सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक कुल 48 वृद्ध एवं दिव्यांगों के फोन आने पर ट्रस्ट का वाहन उनके घर पहुंचा। वृद्धजनों को घर से सुरक्षित वाहन में बिठाया, बाद वाहन को मतदान केंद्र के बाहर खड़े करने के बाद केंद्र से व्हील चेयर लाकर उसमें बिठाकर उन्हें मतदान केंद्र के अंदर प्रवेष करवाया। बाद उन्होंने अपने अमूल्य वोट का प्रयोग किया।

पेटलावद, जोबट और आलीराजपुर से भी आए फोन
ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर एवं सचिव सुनिल चैहान ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जो 3 मोबाईल नंबर संपर्क के लिए प्रकाषनार्थ करवाएं थे, जिसमंें ट्रस्ट के राजेष नागर, रविराजंिसह राठौर एवं सुनिल चैहान के मोबाईल नंबर पर झाबुआ ही नहीं अपितु पेटलावद, जोबट और आलीराजपुर से वृद्धों एवं दिव्यांगों ने भी उन्हें मतदान पर पहुंचाने के लिए फोन किया, लेकिन यह ेवा केवल झाबुआ के लिए हीं होने से यह संभव नहीं हो पाया। ट्रस्ट के इस सराहनीय कार्य की ना केवल वृद्ध एवं दिव्यांगजनों ने प्रसंषा की, अपितु कई वृद्धजनों ने मतदान के बाद वाहन से अपने घर पहुंचन परे ऐसे समर्पित पदाधिकारियों को अपना आर्षीवाद भी प्रदान किया।

झाबुआ जिले मे 71.44 प्रतिषत से अधिक मतदान हुआ
69.79 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओ ने मतदान किया
jhabua news
झाबुआ 28 नवम्बर 2018/विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे आज 28 नवंबर 2018 को विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला एवं विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक षांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। झाबुआ जिले मे 71.44 प्रतिषत से अधिक मतदाताओ ने मतदान किया। जिसमे से 71.76 प्रतिषत से अधिक पुरूष एवं 69.79 से अधिक महिला मतदाताओ ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ मे कुल मतदान केंद्र 354 पर 64.55 प्रतिषत मतदान हुआ। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला मे कुल मतदान केंद्र 302 पर 74 प्रतिषत से अधिक मतदान हुआ। तथा विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद में कुल 317 मतदान कंेद्र पर 75.78 प्रतिषत से अधिक मतदान हुआ।  विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 64.92 प्रतिषत एवं 64.18 प्रतिषत से मतदाताओ एवं अन्य 16.67 प्रतिषत मतदाताओ ने मतदान किया। थांदला मे 75 प्रतिषत से अधिक पुरूष एवं 69 प्रतिषत से अधिक महिला मतदाताओ ने मतदान किया। पेटलावद मे 75.36 प्रतिषत से अधिक पुरूष एवं 76.19 प्रतिषत से अधिक महिला मतदाताओ ने मतदान किया।

104 वर्षीय तेजाजी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
        
झाबुआ । मतदान सुनिष्चित करने के लिये विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे रहने वाले 104 वर्षीय भूरा तेजाजी भी मतदान केंद्र पहुंचे एवं लोकतंत्र के महापर्व मे अपना मतदान किया। उन्होने 104 वर्ष की उम्र मे आज अपने मताधिकार का उपयोग कर दूसरो को भी प्रोत्साहित किया कि मताधिकार का उपयोग करना कितना जरूरी है।

बीएलओ ने दिव्यांग मतदाता जितंेद्र को विलचेयर पर ले जाकर करवाया मतदान
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन के दौरान विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे रहने वाले दिव्यांग मतदाता जितेंद्र को अपने मतदान केन्द्र तक बीएलओ द्वारा विलचेयर पर ले जाकर मतदान करवाया गया एवं जितेंद्र ने सभी दिव्यांगो को संदेश दिया कि सभी अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करे।

दिव्यंागो हेतु सुगम्य मतदान के लिये की गई व्यवस्थाएं
अमिट स्याही का निशान दिखाकर दिव्यांगों ने लोकतंत्र मे व्यक्त की आस्था
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने के लिये जिले के 500 से अधिक दिव्यांगजनों का पंजीयन कर दिव्यांगजनो को मतदान हेतु आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता उपलब्ध करवाई गई। वरिष्ठ, दिव्यांग और जवान, सभी करें सौ प्रतिशत मतदान, मतदाता जागरूकता अभियान के इस स्लोगन को जिलें के दिव्यांगो ने चरितार्थ किया एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलें के मतदान केन्द्रों में सुगम, समावेशी व पारदर्शी मतदान की व्यवस्था से संतुष्ट एवं उत्साहित दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिव्यांगो ने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी उंगली पर लगाई गई। अमिट स्याही को दिखातें हुये अन्य लोगों को भी लोकतंात्रिक व्यवस्था में दिये गये मताधिकार का प्रयोग करने का आवहृन किया। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार से स्वागत भी किया गया।

कलेक्टर श्री सक्सेना ने सपत्नी मतदान केंद्र पर पहुंचकर किया मतदान
सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारी, कर्मचारियो ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
jhabua news
झाबुआ । लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा निर्वाचन के दौरान ग्राम-ग्राम, द्वार-द्वार तक यह संदेश की ‘‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो‘‘ को पहुंचाने वाले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने सपत्नी अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने भी मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु आम नागरिको के साथ लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया व नम्बर आने पर अपना वोट दिया। इसी प्रकार अन्य षासकीय अधिकारी, कर्मचारियो ने भी मतदान कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

क्यूलेस मतदान हेतु मतदाताओ को दिये गये टोकन
         
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्र पर बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से क्यूलेस व्यवस्था जिला प्रषासन द्वारा दिये जाने के प्रयास किये गये। जिले के कुछ मतदान केंद्रो पर पहुंचे मतदाताओ ने मतदान केन्द्र पर मतदान के लिये पूर्व ट¨कन प्राप्त कर अपनी बारी आने पर मतदान किया। इस प्रकार मतदाता क¨ कतार में लगने की आवश्यकता नहीं हुई। अपना ट¨कन नम्बर प्राप्त कर मतदाताओ ने मतदान केन्द्र के समीप बनाये गये प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपनी बारी का इंतजार किया एवं अपनी बारी आने पर मतदान किया।

मतदान केंद्र पर छोटे बच्चो के लिये बनाये गये किड्स जोन
        
jhabua news
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने के लिये लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस आज दिनांक 28 नवंबर 2018 को जिले मे मतदाताओ को विषेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये गये। मतदान केंद्र पर बच्चो के लिये किड्स जोन बनाये गये। जिसमे मतदान केंद्र पर छोटे बच्चो के खेलने के लिये खिलौने रखे गये। साथ ही गर्भवती/धात्री माताओ के बैठने, पेयजल व्यवस्था, षौचालय की व्यवस्था की गई। मतदाता श्रीमती हर्षा गादिया एवं श्रीमती रीना गादिया ने बताया कि इस बार हमारे साथ आये बच्चो को किड्स जाने मे खिलौने मिल जाने से हमारे बच्चे खेलते रहे, जिससे हम सुगम तरीके से मतदान कर सके। श्रीमती सुनिता पुरोहित ने बताया कि मेरा भी डेढ साल का बच्चा है। मै उसे लेकर मतदान करने से हिचक रही थी, फिर मुझे पता चला कि मतदान केंद्र पर बच्चो के लिये विषेष व्यवस्थाएं की गई है, जिससे छोटे बच्चे की मां आसानी से मतदान कर सके। तो मै भी मतदान करने पहुंची और मतदान किया। मतदान केद्र पर पहुंचकर लगा कि जैसे षादी समारोह मे आये हो।

वेबकास्टिंग के माध्यम से जिले के 98 मतदान केन्द्रों पर रखी गई नजर
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के 98 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग, सीसीटीवी, वीडियोंग्राफी के माध्यम से निर्वाचन मतदान की गतिविधि पर नजर रखी गई, जिला मुख्यालय झाबुआ से वेब कास्टिंग के तहत संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पल-प्रतिपल गतिविधि पर पैनी निगाहें रख व्यवस्था की चैकसी की गई।

जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 55 मतदान केंद्रो का संचालन महिलाओ द्वारा किया गया
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे कुल 973 मतदान कंेद्र बनाये गये, जिसमे झाबुआ मे 354 मतदान केंद्र, थंादला मे 302 मतदान केंद्र एवं पेटलावद मे 317 मतदान केंद्र रहे। जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 55 मतदान केंद्रो का संचालन महिलाओ द्वारा किया गया, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 28, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 20 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 07 महिला मतदान केंद्रो पर महिला षासकीय सेवको द्वारा मतदान संपन्न करवाया गया।

दिव्यांग षासकीय सेवको ने किया 5 मतदान केंद्रो का संचालन
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे बनाये गये मतदान केंद्रो मे से 5 मतदान केंद्रो पर दिव्यांग षासकीय सेवको द्वारा मतदान प्रक्रिया संचालित की गई एवं मतदान संपन्न करवाया गया।
  
रात्रि मे बूथ पर दीप जलाये एवं विद्युत सीरिज लगाई गई
       
झाबुआ । जिले मे इस बार होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु विषेष व्यवस्थाऐ की गई। मतदान पर्व को मनाने के लिये उत्सव जैसा माहौल बूथ पर बनाने के लिये बूथो को षादी के मंडप की तरह सजाया गया। बूथ पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये। मतदान कंेद्र पर मतदाताओ के बैठने के लिये कुर्सिंयो की व्यवस्था भी की गई। मतदान कंेद्र पर महिला मतदाताओ के साथ आने वाले बच्चो के खेलने के लिये खिलौनो की व्यवस्था भी की गई। रात्रि मे बूथ पर दीपक जलाये गये एवं प्रकाष व्यवस्था हेतु विद्युत सीरिज लगाई गई। जिससे बूथ पर पहुंचे मतदाता बहुत खुष हुए।

आदर्श मतदान केंद्रो को सजाया गया षादी के मंडप की तरह
       
झाबुआ । जिले मे बनाये गये आदर्ष मतदान केंद्रो पर उत्सव जैसा माहौल बनाने के लिये बूथो को षादी के मंडप की तरह सजाया गया। बूथ पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये। मतदान कंेद्र पर मतदाताओ के बैठने के लिये कुर्सिंयो की व्यवस्था भी की गई। आदर्ष मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने आई श्रीमती अनिता रामावत ने कहा कि बूथ पर आने के बाद हमे क्यूलेस मतदान से लाइन मे नही लगना पडा। बैठने के लिये कुर्सियां थी और बूथ पर की गई व्यवस्थाओ को देखकर ऐसा लगा जैसे मानो षादी समारोह मे आये हो। मतदाता हेमंेद्र व्यास एंव पुष्पक समीर ने कहा कि हमने कई बार मतदान किया है, इस बार जो व्यवस्थाएं चुनाव आयोग ने किया है एवं जिला प्रषासन द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई है, वे सराहनीय है। इस बार सभी मतदाताओ की सुविधा का ध्यान रखा गया है। मतदान केंद्रो पर स्थानीय स्तर पर खटिया, कुर्सी, दरी इत्यादि की व्यवस्था मतदाताओ के बैठने के लिये की गई। जहां बैठकर मतदाताओ ने अपनी बारी का इंतजार किया एवं मतदान केन्द्र मे बुलाने पर मतदान किया।

मतदान दलो का रखा गया विषेष ध्यान
मतदान केंद्र पर कराया गया नाष्ता एवं भोजन. मतदान दलो का बूथ पर हुआ भव्य स्वागत
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतदान संपन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलो के बूथ पर पहुंचने के बाद मतदान दलो का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मतदान केंद्रो पर मतदान दलो के स्वागत हेतु रंगोली बनाई गई एवं दीप जलाये गये। मतदान दलो के लिये मतदान केंद्र पर चाय, नाष्ते एवं भोजन की व्यवस्था की गई। मतदान दलो को दाल पानिये, लड्डू, पूडी, सब्जी इत्यादि भोजन परोसा गया। साथ ही सोने के लिये उचित बिस्तर की व्यवस्था भी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: