झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 नवंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 नवंबर

भाजपा लक्ष्य ही सबका साथ सबका विकास करना- तपन भौेमिक
झाबुआ विधानसभा को प्रदेष की नम्बर एक विधानसभा बनायेगें- श्री डामोरपत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री के दौरे एवं भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी
jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 नवंबर को झाबुआ के  कालेज मैदान में विशाल जन सभा को संबोधित करने पधार रहे है, इस अवसर पर आप सभी को  आमंत्रित करता हूं । झाबुआ जिले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश के साथ ही इस जिले में भी शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में जो विकास किया है, पूरे प्रदेश में चहूंखी विकास हुआ है इसका श्रेय भाजपा एवं शिवराजसिंह चैहान को ही दिया जासकता है । भाजपा लक्ष्य ही सबका साथ सबका विकास करना होकर इसे धरातल पर चरितार्थ किया गया है  । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आय्रुष्मान योजना से पूरे देश के 58 करोड लोगों को लाभान्वित करने की योजना का लाभ दिया जारहा है जिसके तहत 5 लाख रुपये तक की दवाईयां एवं उपचार निशुल्क मिल रहा है। आयुष्मान योजना मे दो राज्य मध्यप्रदेश एवं तैलंगाना में न्यास के माध्यम से काम हो रहा है । प्रदेश की शिवराजसिंह चैहान की सम्बंल योजना के तहत प्रदेश मे 2 करोड 55 लाख मजदूरों को पंजीयन करके उन्हे लाभान्वित किया जारहा है । भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के चुनाव के पूर्व अपना दृष्टिपत्र घोषणाप त्र जारी किया है जिसमें प्रदेश की सभी भानजियों को 75 प्रतिशत लाने पर स्कुटी दिये जाने का संकल्प व्यक्त किया है वही दृअष्टिपत्र में समाज के सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में स्वाभिमानी प्रदेश बनाने के लिये काम किये जाने का संकल्प है ।पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार ने जो काम किये है  वह कांग्रेसी लोग सोच भी नही सकते  है, शिवराज ने विका की गंगा बहाई है । समग्र प्रदेश के साथ आदिवासी क्षेत्र झाबुआ  जिले की सभी तीनों विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से अनुरो ध करता हूं कि प्रदेश फिर से पिछडा नही बने और भ्रष्टाचारियों र्की िफर से सरकार नही बने इसके लिये भाजपा के पक्ष में सभी मतदाता मतदान कर भाजपा के 200 पार के संकल्प को मजबुती प्रदान करें । उक्त बात रविवार को नेचरल रेसीडेंसी पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं । इस  अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संकल्प है कि झाबुआ को एक आयडियल नगर बनाया जावे जहां महानगरों की तरह सीवरेज लाईन,पेयजल की समुचित व्यवस्था, उपलब्ध हो ।यहां का मुख्य व्यवसाय कृषि होकर यहां सिंचाई के साधनों को बढाया जावेगा तथा किसानों की आमदनी मे बढाने के लिये काम किये जायेगें । उन्होने  कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने झाबुआ थांदला एवं नपेटलावद एवं सरदारपुर के लिये 2 हजार करोड की नर्मदा परियोजना की स्वीकृति प्रदान की है उक्त योजना आगामी 2 वर्षो में पूरी होकर करीब 50 हजार हेक्टेयर जमीन पर किसानों का सिंचाई का लाभ मिल सकेगा ।स्वरोजगार की दिशा मे युवाओं को रोजगार दिलानें के लिये बेंको को प्रेरित करके ऋण सुविधायें उपलब्ध करवाई जाना भी प्राथमिकता रहेगी । श्री डामोर ने कहा कि जिले में फुड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के प्रयास किये जावेगें ताकि युवा उद्यमियों को राजगारोन्मुखी कार्य मिल सकें । जिले मे एग्री कल्च्र कालेज, मेडीकल कालेज की स्थापना करवाई जाना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी । बच्चों को अब कोचिंग के लिये कोटा, इन्दौर आदि स्थानों पर नही जाना पडे इसलिये झाबुआ में एज्यूकेशन हब स्थापित किये जावेगें ।स्वास्थ्य सेवाओ ं के क्षेत्र में भी हम काम को आगे बढायेंगे तथा आयुष्मान योजना को प्रभारी तरिके से लागू किया जाकर यहां के निवासियों को लाभान्वित किया जाना हमारी प्राथमिकता रहेगी । गा्रमीण अंचलों में सडक, पानी, बिजली के ट्रांसफार्मर की समस्या को पूरी तरह हल कर दिया जावेगा । छात्रों के लिये यहां खेल मेैदान एवं स्टेडियम की कमी को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल परिसरों का निर्माण करवाया जावेगा । यहां कोचेस की व्यवस्था की जावेगी ताकि हमारे अंचल के युवा आलंपिक मे पदक जीत कर लासकें ।श्री डामोर ने आगे कहा कि गा्रमीण अंचलों के लोगों को अपने काम के लिये झाबुआ आना पडता है, इस परेशानी को दूर करने के लिये जिले के बडे कस्बों में जन संवाद केन्द्र खोले जायेगें जहां से प्राप्त आवेदनों का एक सप्ताह के अन्दर ही समस्या का हल करवायेगें । श्री डामोर ने कहा कि झाबुआ विधानसभा को प्रदेश की नम्बर एक विधान सभा बनाना उनका सपना है और वह आप सभी के सहयोग से पूरा करने में सफल रहूंगा । इस अवसर पर तपन भोमिक एवं प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राम जन्म भूमि, राशन खरीदी व वितरण में चोरी,पलायन, फ्लोरोसिस आदि मुद्दो के सटीक जवाब भी दिये । पत्रकार वार्ता में श्री भोमिक ने बताया कि प्रधानमंत्री की ऐतिहासक सभा मे सवा लाख लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर सुरेन्द्रसिंह मोटापाला एवं दौलत भावसार भी उपस्थित रहे । श्री भौेमिक सहित भाजपा नेताओं ने प्रदेश भाजपा के दृष्टिपत्र का विमोचन भी किया ।

केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाबर ने व्यवस्थापना समिति की बैठक में गहन समीक्षा की
प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक आम सभा को लेकर दिये दिषा निर्देष
jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 20 नवम्बर को झाबुआ में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक जनसभा को लेकर शनिवार सायंकाल भाजपा चुनाव कार्यालय पर केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाबोर द्वारा व्यवस्थापन समिति की बैठक ली गई । बैठक में जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्यगण मौजुद थे । मंत्रीजी ने प्रधानमंत्री के झाबुआ प्रवास के लिये सौपे गये दायित्वों के अनुसार प्रत्येक जिम्मवार प्रभारी के कार्य एवं की गई तेैयारियों की समीक्षा करते हुए 10 जिलो की बृहद आमसभा में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति हेतु मंडलवार की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कहा कि इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिये सभी अपनी जिम्मेवारियों का पूरे मनोवेग से निर्वाह करें । केन्द्रीय मंत्रीजी ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा के पक्ष में वातावरण बन चुका है तथा प्रदेश में चैथी बार फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत दिलानें में बुथ स्तरीय टीम की अहत भूमिका होती है और जिले के सभी बुथों पर भाजपा के कार्यकर्ता सिपाही की तरह अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास नगम के प्रदेशाध्यक्ष तपन भौमिक, अशोक जैन, विनोदजी ने भी संबोधित करते हुए भाजपा व्यवस्थापन समिति के सभी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये । बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, ओपी राय, सहित सभी प्रभारीगण उपस्थित थे ।

कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ.विक्रांत भूरिया की रैली में भारी जनर्सम‍थन मिला

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ नगर में आज स्‍थानीय विजय स्‍तंभ चैराहे से होते हुए नगर के प्रमुख मार्ग एवं कालका माता मंदिर, राजवाड़ा, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन चैराहे से होते हुए मंडी प्रांगण के हाट-बाजार में संपन्‍न हुई। इस रैली में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ.विक्रांत भूरिया के साथ क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता के अतिरिक्‍त बड़ी संख्‍या में एनएसयूआई, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस तथा जिला एवं ब्‍लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ.विक्रांत भूरिया की इस जनसंपर्क रैली में नगरवासियों में बड़े उत्‍साहपूर्वक पुष्‍पहारों से जगह-जगह स्‍वागत करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने हेतु आस्‍वतसत किया और कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में डॉ.विक्रांत भूरिया चिकित्‍सक होने के साथ उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कांतिलाल भूरिया के राजनीतिक अनुभवों का तथा आमलोगों की समस्‍याओं के निदान में क्षेत्र के लिए महत्‍वपूर्ण प्रत्‍याशी शाबित होंगे। बाजे-गाजे एवं कांग्रेस के ध्‍वजों को एवं कांग्रेस के पक्ष में तथा डॉ.विक्रांत भूरिया के समर्थन में निकली इस रेली को देखते ही लोगों ने अपने घरों से निकलकर डॉ.विक्रांत को चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी वचनबद्धता व्‍यक्‍त की। वहीं हाट-बाजार में भी लोगों ने बड़ी आत्‍मियता से डॉ.विक्रांत भूरिया का स्‍वागत करते हुए। भाजपा के कुशासन की नीतियों का विरोध करते हुए राष्‍ट्रीय कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने हेतु आस्‍वतसत किया। इस रैली में प्रमुख रूप से पूर्व लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष बंटु अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना, जिला सेवादल अध्‍यक्ष राजेश भट्ट, एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोर, ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर, शंकरसिंह भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, साबीर फिटवेल, झाबुआ शहर युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष विजय राजा पंवार, कांग्रेस नेता विजय पांडे, राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, हेमेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, गोपाल शर्मा, विशाल राठौड, विजय भाभर, प्रशांत बामनिया, बबलु कटारा, रोहित हटिला, दिव्‍येश अमलियार, थावरिया डामोर, वसीम सैयद, दीपु डोडियार, उमेश चैहान, ललित शर्मा, सोनु हटिला सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

प्रधानमंत्री के झाबुआ आगमन पर आचार संहिता की उड़ी धज्जिया
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
झाबुअ । 20 नवंबर को झाबुआ जिला मुख्‍यालय पर चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस ने अधिकारियों द्वारा एवं विभिन्‍न विभागों द्वारा उनकी यात्रा को सुगम करने हेतु सभा स्‍थल तथा प्रधानमंत्री के गुजरने वाले मार्ग एवं हवाई पट्टी आदि की साजो व्‍यवस्‍था में अतिरिक्‍त शासकीय व्‍यय से जो काम किया जा रहा है उसको लेकर अपनी आपत्ति व्‍यक्‍त करी। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता एवं क्षेत्रीय सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने आपत्ति भरे लहेजे में व्‍यक्‍त किया कि राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष राहुल गांधी की विगत 29 अक्‍टुबर को जनसभा को संबोधित करने हेतु स्‍थानीय दशहरा मैदान में आयोजित की गई थी उस दौरान कार्यक्रम का पूरा पैसा पार्टी से वसुला गया था किंतु यहां पर सुरक्षा के नाम पर सारा सरकारी खर्च कर आचार संहिता की धज्जिया उड़ाई जा रही है। इस संबंध में जिला कांग्रेस एवं चुनाव संचालक रमेश डोशी द्वारा चुनाव आयेाग को शिकायत की गई है। इस शिकायत में कार्यक्रम का जो व्‍यय हो रहा है उसे पार्टी के फंड में जोडा जाना चाहिए तभी चुनाव आयोग की निष्‍पक्षता बनी रहेगी अन्‍यथा इसे लोकतंत्र के उपर कुठाराघात माना जाएगा। आम लोगों ने बिते कई वर्षों से प्रशासन को क्षेत्र की सड़कों में हो रहे गड्डों को दूर करवाने हेतु निवेदन किया था किंतु उस समय प्रशासन आम लोगों के हितों को ताक पर रखते हुए आंखे मुंदे बैठा रहा। परंतु जैसे ही बीजेपी का कोई नेता क्षेत्र में आया तो अचानक ही सारे गड्डे भरे जाने लगे। इससे यह प्रतित होता है कि प्रशासन का ध्‍यान आमलोगों से ज्‍यादा सरकार से जुडे नेताओं की सुविधा पर है।

श्री डामोर के नेतृत्व में नगर में हुआ प्रभावी जनसंपर्क
राजवाडा चैक पर नुक्कड सभा का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के समर्थन में रविवार को दोपहर 3 बजे झाबुआ नगर में विशाल एवं प्रभारी रैली का आयोजन किया गया। रैली में भाजपा प्रत्याशी गुमानंिसह डामोर ने फव्वारा चैक से राजवाडा तक ढोल ढमाको के साथ नगर में प्रभावी जनसंपर्क किया। प्रत्याशी श्री डामोर का दुकानदारो एवं रहवासियो ने पुष्पमालाऐ पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। तथा विश्वास दिलाया  िकइस बार पुनः झाबुआ विधानसभा सहित पुरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। भाजपा के झंडो से पुरा बाजार पट गया। तथा कार्यकर्ता हाथो में पार्टी का ध्वज लेकर भाजपा की जीत एवं गुमानसिंह को विजयी बनाने के नारे लगा रहे थे। तथा संगीत की धुन पर थिरकते हुये नजर भी आये। बोहरा समाज, अल्पसंख्यक वर्ग, व्यापारीजनों सहित नगरवासियो ने श्री डामोर का गर्मजोशी से स्वागत किया। रैली स्थानीय राजवाडा चैक पर नुक्कड सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। स्वयं श्रीमती सुरज डामोर भी सैकडो महिलाओ एवं कार्यकत्र्ताओ के साथ रैली में शामिल हुई। राजवाडा चैक पर नुक्कड सभा को संबोधित करते हुये श्री डामोर ने 28 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। तथा विश्वास दिलाया कि चैथी बार पुनः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है ओर पुरी विधानसभा को एक आईडियल विधानसभा के रूप में आगामी वर्षो में बनाने का उनका संकल्प है। इस अवसर पर दौलत भावसार ने भी संबोधित करते हुये कहा कि अब कांग्रेस के दिन लद गये है।और पुरे प्रदेश में कांग्रेस मुक्त वातावरण निर्मित हो गया है। उन्होने श्री डामोर को प्रचंड मतो सेे विजयी बनाने की अपील की। तथा दावे के साथ कहा कि शिवराज की सरकार बनते ही श्री डामोर प्रदेश मंत्री मंडल में लिये जावेगे। श्रीमती सुरज डामोर , महिला मोर्चा  की जिलाध्यक्ष आरती भानपूरिया, निर्मला अजनार, रईसा खान ने भी नगरवासियो से भाजपा को प्रचंड मतो से विजयी बनाने का अनुरोध किया।

सुश्री रूक्मणी वर्मा राजपूत महिला क्लब की अध्यक्ष मनोनीत, 28 नवंबर को सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की

jhabua news
झाबुआ। राजूपत महिला क्लब झाबुआ द्वारा दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सुश्री रूक्मणी वर्मा को निर्विरोध राजपूत महिला क्लब का अध्यक्ष बनाया गया। बाद सुश्री वर्मा का पुष्पमाला पहनाकर समाज की अन्य महिलाओं द्वारा स्वागत भी किया गया। कु. रूक्मणी वर्मा द्वारा बताया गया कि जल्द ही अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी तथा समाजहित में कार्य किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव नजदीक है, अतः सभी नागरिकों बंधुओं से राजपूत महिला मंडल द्वारा अपने मताधिकार का आवष्यक रूप से उपयोग करने की अपील की है। साथ ही कहा कि मत देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, अतः सभी अपने मत का उपयोग अवष्य करे। एक-एक वोट किमती है। आपका वोट काफी महत्वपूर्ण है।

ये थी उपस्थित
इस अवसर पर श्रीमती माधुरी तोमर, शोभा राठौर, राजश्री परमार, हेमा परमार, साधना चैहान, लता चैहान, अनिता चैहान, अनिता पंवार, भारती राठौर, सीमा गेहलोद, संतोष ठाकुर, साधना सोलंकी, सुषीला गेहलोद, अनिता बेस, कमला सोलंकी, राखी सिसौदिया, सुमित्रा चैहान एवं ज्योत्सना चैहान आदि उपस्थित थी।

तुलसी विवाह आज, ठाकुरजी और तुलसीजी को लगाई गई हल्दी-मेहंदी
श्री स्वर्णकार मंदिर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में श्री स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 19 नवंबर, रविवार को तुलसी विवाह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन शाम    6.30 बजे से तुलसी का जुलूस निकाला जाएगा। बाद मंदिर में तुलसी विवाह विधि-विधान से संपन्न होगा। महाआरती एवं महाप्रसादी पश्चात् कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त आयोजन को लेकर श्री स्वर्णकार मंदिर में शनिवार देर शाम 7 बजे हल्दी-मेहंदी कार्यक्रम हुआ। यह आयोजन श्री स्वर्णकार महिला मंडल की ओर से किया गया। पहले भगवान श्री सत्यनारायणजी की महाआरती हुई। पश्चात् प्रसादी वितरण के बाद ठाकुरजी एवं तुलसीजी को मंदिर के मुख्य द्वार पर विराजमान कर हल्दी-मेहंदी स्वर्णकार महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कंुता सोनी, प्रांतीय अध्यक्ष चंचला सोनी, स्वर्णकार महिला मंडल झाबुआ की अध्यक्ष विमला सोनी, सचिव राजकुमार सोनी, कोषाध्यक्ष माधुरी सोनी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित सोनी समाज की महिलाओं द्वारा लगाई गई। ठाकुरजी एवं तुलसीजी का सुंदर श्रृंगार मंदिर के पूजारी पं. प्रदीप भट्ट द्वारा किया गया। हल्दी-मेहंदी आयोजन के लाभार्थी अमित रमेषचन्द्र सोनी परिवार रहा।

गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रेकार्ड मिमीक्री युवा दीपक नीमा ने व्यापारियों का मनोरंजन के साथ उन्हें खूब गुदगुदाया
लक्की ड्रा में शहर के तीन व्यापारियों को प्रदान किए गए पुरस्कार, झाबुआ विधानसभा के तीनों प्रत्याषियों ने की षिरकतसभी व्यापारियों को आवष्यक रूप से 28 नवंबर को निष्पक्ष रूप से मतदान करने का दिलवाया संकल्पसकल व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह सौंहादपूर्ण एवं आनंदमयी माहौल में हुआ संपन्न
jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ का दीपावली मिलन समारोह एवं वार्षिक सम्मेलन शनिवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में स्थानकवासी श्री संघ से अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल, श्वेतांबर जैन श्री संघ से अध्यक्ष संजय मेहता, स्वर्णकार समाज से रामेष्वर सोनी, नीमा समाज से मनमोहन शाह, बोहरा समाज से नुरूद्दीनभाई बोहरा, सकल व्यापारी संघ से संरक्षक राजेन्द्र यादव, अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन मोगरा उपस्थित थे। समारोह में गोल्डन बुक आॅफ वल्ड रेकार्ड एवं मिमिक्री मंे डीएवीवी से डिग्री प्राप्त इंदौर से आए युवा दीपक नीमा द्वारा फिल्म अभिनेताओं, राजनेताओं एवं अन्य तरह-तरह की मिमीक्रीयां कर उपस्थित व्यापारियों का काफी मनोरंजन के साथ उन्हें आनंदित किया गया। व्यापारियों ने अपने फेवरेट फिल्मी स्टारों और राजनेताओं की आवाज दीपक नीमा से हूबहू सुनने के बाद जमकर ठहाके लगाए। समारोह में लक्की ड्रा का भी आयोजन हुआ। साथ ही सकल व्यापारी संघ की वार्षिक गतिविधियों एवं आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। गरिमामयी समारोह में झाबुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले तीनों प्रत्याषियों में डाॅ. विक्रांत भूरिया, जीएस डामोर एवं जेवियर मेड़ा ने भी षिरकत की। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। बाद समस्त अतिथियों का स्वागत व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों में रमेष डोषी, दीपक माहेष्वरी, सुबोध राठौर, मनोज कटकानी, निलेष शाह, मनोज कटकानी, अमित जैन, कैलाषचन्द्र श्रीमाल, राजेन्द्र यादव, ओमप्रकाष सोनी, मनोज बाबेल, षिरीष शाह आदि द्वारा किया गया। बाद अपने संक्षिप्त अध्यक्षीय उद्बोधन में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि व्यापारी संघ शहर के व्यापारियों के हित में कार्य करने के साथ सामाजिक कार्यों में भी निरंतर अग्रणी है। हमारी आगामी गतिविधियों में व्यापारियों के लिए गेम्स का आयोजन किया जाना है एवं अतिषीघ्र व्यापारियों के लिए टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन कर व्यापारियों को अपने व्यापार में अत्यधिक रूचि लाने के प्रयास किए जाएंगे एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

साख सहकारी संस्था से व्यापारियों को डेढ़ करोड़ रूपये का हो चुका है भुगतान
संरक्षक राजेन्द्र यादव ने व्यापारी संघ द्वारा चलाई जा रहीं साख सहकारी संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साख सहकारी संस्था फरवरी 2018 से संचालित हो रहीं है। जिससे अब तक 300 सदस्य जुड़कर डेढ़ करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। अतिषीघ्र इस संस्था को सहकारी व्यापारी बैंक के रूप में जाना जाएगा। इसके साथ श्री यादव ने व्यापारी संघ के स्थायी प्रकल्पों में गैल के पीछे मुक्तिधाम कार्य, मां के दो आंसू प्याऊ के बारे में भी जानकारी दी। गैल का मुक्तिधाम आज प्रदेष में सबसे अधिक सर्व सुविधायुक्त मुक्तिधाम बन चुका है। व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष राजेष शाह ने संघ के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं बताया कि व्यापारी संघ का आय-व्यय सुव्यवस्थित तरीके से संचालित हो रहा है।

तीन लक्की ड्रा खोले गए
व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने व्यापारी संघ द्वारा आयोजित किए लक्की ड्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह लक्की ड्रा शहर के व्यापारियों के लिए रखा गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए समस्त व्यापारियों से फार्म भरवाएं गए एवं उनके प्रतिष्ठान तथा नाम की पर्ची बनाकर डिब्बे में डाली गई, जिसकी पर्ची खुलेगी, उसमें पुरस्कार प्राप्त होगा। तीन अलग-अलग पुरस्कार रखे गए है। बाद लक्की ड्रा कार्यक्रम जय भंडारी, र्हािदक अरोड़ा एवं अक्षिष नीमा द्वारा संपन्न करवाया गया। अतिथियों एवं व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों में निर्मल अग्रवाल, निलेष घोड़ावत, राजेन्द्र संघवी, राजकुमार पाटीदार आदि से पर्चियां खुलवाई गई। जिसमें प्रथम जनता हेयर ड्रेसस का नाम खुला। जिनके दुकान संचालक को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार अमन कम्यूनिकेषन के यूनूस लोधी का नाम खुलने पर उन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंतिम एवं तीसरा पुरस्का  स्वराज ट्रेक्टस के भरत पाटीदार का नाम आने पर उनके पुत्र ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

मतदान करने का दिलवाया संकल्प
समारोह के बीच में सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने उपस्थित अतिथियों सहित सभी व्यापारियों को हाथ खड़े करवाकर 28 नवंबर को प्रत्येक व्यापारी से आवष्यक रूप से मतदान करने का संकल्प दिलवाकर एक अच्छी और सहीं सरकार चुनने का आव्हान किया। इस अवसर पर इन्हरव्हील क्लब शक्ति द्वारा 1 दिसंबर को आयोजित मैराथन दौड़ की जानकारी भी दी गई एवं इसमें सभी व्यापारियों से आवष्यक रूप से सहभागिता करने हेतु अपील की गई।

तीनों प्रत्याषियों ने की षिरकत
समारोह के दौरान ही झाबुआ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे तीनों प्रत्याषियों में डाॅ. विक्रांत भूरिया ने अपने पिता सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मैल मेहता, वरिष्ठों में मनोहरलाल भंडारी, प्रकाष रांका, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव के साथ सहभागिता की वहीं भाजपा प्रत्याषी जीएस डामोर के साथ उनकी धर्मपत्ति श्रीमती सूरज डामोर, दीपेष बबलू सकलेचा, भूपेष सिंगोड़, हेमेन्द्र नाना राठौर, अंकुर पाठक आदि शामिल हुए। निर्दलीय प्रत्याषी जेवियर मेड़ा ने भी समारोह में शामिल होकर मिमीक्री एवं हास्य कलाकार की प्रस्तुति का आनंद लिया।

फिल्मी एवं राजनैतिक हस्तीयां की आवाज निकालकर किया व्यापारियों को आनंदित
समारोह में देष-विदेष में अपनी प्रस्तुति देने वाले एवं अलग-अलग प्रकार की आवाज बिना रूके निकालने पर गोल्डन बुक आॅफ रेकार्ड, डीएवीवी से मिमीक्री की डिग्री हासिल, 26 वर्षीय युवा दीपक नीमा ने अतिथियों एवं व्यापारियों के समक्ष मंच से तरह-तरह की आवाज जिसमें फेमस फिल्मी अभिनेताओं में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान, सेफअली, खान, आमिर खान, रजनीकांत, राजकुमार के साथ नरेन्द्र मोदी, बाबा रामदेव, राहुल गांधी, षिवराजसिंह चैहान के साथ चलती ट्रेन, बुलेट बाईक और बच्चों के कार्टून केरेक्टरों की आवाज निकालकर व्यापारियाजनों को काफी आनंदित किया एवं जमकर हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर किया।

ढ़ाई घंटे सत्त चला कार्यक्रम
पूरा कार्यक्रम रात 8 से 10.30 बजे तक चला। इस अवसर पर महिलाओं में विषेष रूप से गायत्री परिवार से श्रीमती नलिनी बैरागी, संकल्प ग्रुप से भारती सोनी एवं इन्हरव्हील क्लब मेन से अर्चना राठौर सहित व्यापारी संघ के समस्त पदाधिकारी-सदस्यों सहित सैकड़ांें की संख्या के शहर के व्यापारीगण मौजूद थे। समारोह का गरिमामय संचालन नितेष कोठारी ने किया एवं अंत में आभार सकल व्यापारी संघ सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई ने माना।

व्यय प्रेक्षक श्री जो पाॅल ममपिली ने अभ्यर्थियो के लेखो का निरीक्षण किया
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखा का 3 बार निरीक्षण किया जाना है। प्रथम बार आज 18 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का प्रथम निरीक्षण व्यय प्रेक्षक थांदला श्री जो पाॅल ममपिली द्वारा व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे किया गया। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 22 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 21 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 23 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का तृतीय निरीक्षण विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 24 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 24 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं की सुविधा के लिये ऑडिओ,
वीडियो सी.डी. मोबाईल एप्प और मार्गदर्शिका का विमोचन किया
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत, आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा ने विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता बढाने और मतदान की सुविधा के लिये मतदाता जागरूकता ऑडियो, वीडियो, सी.डी. मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड), क्यूलेस मोबाइल एप्प, मत प्रतिशत मोबाइल एवं दिव्यांगों की सुविधा के लिये सुगम्य पोर्टल एप्प का विमोचन किया।

मतदाता जागरूकता हेतु ऑडियो एवं वीडियो सीडी
विधानसभा निर्वाचन-2018 में शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता हेतु ऑडियो डी.व्ही.डी. जारी की गई है। वीडियो डी.व्ही.डी. में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता से संबंधित लघु फिल्मों का संकलन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिलों द्वारा तैयार किये गये कुल 48 वीडियो इस डी.व्ही.डी. में संकलित किये गये हैं। उक्त डी.व्ही.डी. में स्टेट स्वीप ऑइकॉन श्रीमती दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया (टी.व्ही. धारावाहिक ये है मोहब्बतें की ईशीमाँ) एवं श्रीमती शुभांगी अत्रे (टी.व्ही. धारावाहिक भाभीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी) की वोट अपील शामिल की गयी है। साथ ही बाल कलाकार कुमारी माही सोनी (टी.व्ही. धारावाहिक परमावतार श्रीकृष्ण की राधा) द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये की गई अपील को शामिल किया गया है। यह वीडियो विभिन्न सिनेमाघरों, केबल नेटवर्क, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानों पर लगाये गये टी.व्ही. के माध्यम से दिखाये जायेंगे, जिससे मतदाता 28 नवम्बर को मतदान करने हेतु प्रेरित होंगे। इसी प्रकार 52 जिंगल्स, कॉलर ट्यून एवं गीतों की एक ऑडियो सीडी भी जारी की गई है, जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार किये गये जिंगल्स एवं विभिन्न जिलों के स्थानीय गायकों के मतदाता जागरूकता से संबंधित गीतों को संकलित किया गया है। यह दोनों सीडी सभी जिलों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे इन सीडी में संकलित वीडियो एवं गीतों के माध्यम से मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया जा सके।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ’’मतदाता मार्गदर्शिका’’ (वोटर गाइड)

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिए मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) तैयार की गई है। यह गाइड जो निर्वाचन से पूर्व मध्यप्रदेश के लगभग 1.25 करोड घरों में रहने वाले समस्त परिवारों को घर-घर जाकर बीएलओ (बूथ लेवर ऑफिसर) के माध्यम से वितरित की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 14 नवंबर 2018 को इस वोटर गाइड का विमोचन किया गया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभाँति अवगत कराने हेतु मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) का वितरण किया जायेगा। इस मार्गदर्शिका में मतदान कैसे करें तथा मतदान हेतु अनुमोदित पहचान अभिलेख क्या होंगे, इस संबंध में जानकारी दी गयी है। साथ ही ई.वी.एम. और वीवीपैट का उपयोग करते हुए अपना वोट देने की प्रक्रिया भी बताई गई है। मतदान केन्द्र के आस-पास एवं मतदान के दौरान क्या करें क्या नहीं करें के संबंध में भी मतदाताओं को बताया गया है। मार्गदर्शिका में मतदान केन्द्र पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी भी है। इस मार्गदर्शिका में मतदान की जानकारी हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट एवं हेल्पलाईन के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण नम्बर एवं पोर्टल की जानकारी भी है। मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने तथा अपना पोलिंग स्टेशन पहचानने के लिए भी मतदाता को शिक्षित करने हेतु मतदाता मार्गदर्शिका में वेबसाइट एवं पोर्टल की जानकारी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ’’मत प्रतिशत मोबाईल’’ एप

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान प्रतिशत की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मत प्रतिशत मोबाईल एप तैयार किया गया है। इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एप के उपयोग हेतु संबंधित को अपने एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड हो जाने के पश्चात संबंधित उपयोगकर्ता द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से लॉगिन किया जा सकेगा। इस कार्य के लिये प्रत्येक पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के मोबाईल नम्बर की मेपिंग उनके मदान केन्द्र से की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु पंजीकृत मोबाईल नम्बर से ही इस एप का उपयोग किया जा सकेगा। मतदान दिवस को संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक घंटे अर्थात प्रारंभ से 9 बजे, 10 बजे, 11 बजे, 12 बजे, 1 बजे, 2 बजे, 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे एवं अंतिम रूप से अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी तथा जिसे प्रमुख स्थानों पर मतदान प्रतिशत के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। सामान्य तौर पर मोबाईल एप ऑनलाईन मोड में कार्य करेगी। किन्तु इन्टरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाईन मोड में मोबाईल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी। आमजन को समय-समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाईल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ’’सुगम्य पोर्टल’’ एवं ’’मोबाईल एप’’

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा सुगम्य वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप तैयार किया गया है। एप में ऐसे सभी दिव्यांगजनों काह पंजीयन किया जायेगा, जिन्हें मदद की आवश्यकता है। मोबाईल एप में पंजीयन करना अत्यंत सरल है। एप के माध्यम से दिव्यांगजन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते हैं। सुगम्य पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी। दिव्यांगजन स्वयंसेवी एवं वाहन चालक के रूप में अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा स्वयंसेवी व्यक्ति का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे स्वयंसेवी जो दिव्यांगजनों को मतदान में मदद करना चाहते हैं, वे भी अपना पंजीयन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं भी एन.सी.सी., एन.एस.एस., नेहरू युवा केन्द्र, रेडक्रास, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का पंजीयन कर सकते हैं। सहायता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति अथवा संस्था का किसी भी राजनैतिक दल से न तो कोई संबंध होगा एवं न ही ऐसे व्यक्ति किसी भी राजनैतिक गतिविधि में सम्मिलित होंगे।  दिव्यांगजनों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु ऐसे आमजन जो जनसेवा हेतु अपनी भागीदारी दर्ज करना चाहते हैं, वे अपने वाहन एवं स्वयं का पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जो दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामग्री प्रदान करना चाहते हैं, वह सामग्री का पंजीयन करा सकते हैं। सुगम्य पोर्टल एवं मोबाईल एप में पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कई सुविधाएं प्रदान की जायेगी। दिव्यांगजन को बिना कतार में लगे मतदान की सुविधा होगा। दिव्यांगजन को वाहन मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार तक ले जाने की सुविधा होगी। दिव्यांगजन की सहायता करने वाले सहायक एवं वाहन चालक का नाम यदि उस मतदान केन्द्र में है, तो उन्हें भी उपरोक्तानुसार सुविधा प्रदान की जायेगी। एक सहायक केवल एक दिव्यांगजन की ही सहायता कर सकेगा, किन्तु वाहन से एक से अधिक  दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक पहुँचाया जा सकेगा। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें वाहन अथवा सहायक की आवश्यकता नहीं है तथा स्वयं से मतदान करना चाहते हैं, उन्हें केवल पास प्राप्त करने की सुविधा होगी। उपरोक्तानुसार सुगम्य पोर्टल एवं मोबाईल एप दिव्यांगजनों को सुगमता पूर्वक मतदान करने में अत्यंत उपयोगी एवं सहायक होगा। इसी अनुक्रम में विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के विभिन्न चैराहों पर मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स एवं पोस्टर आदि लगाये जाकर तथा बस संचालको द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के स्लोगन के स्टीकर बसो पर लगाकर युवा, वृद्धजन, दिव्यांग, शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने के प्रयास किये गये। विगत विधानसभा निर्वाचन के 64 प्रतिशत मतदान को बढाकर विधानसभा निर्वाचन-2018 में 78 प्रतिशत करने की दिशा में सार्थक सिद्ध होंगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि 18 से अधिक आयु के मतदाता अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करें।

रात 10 से सुबह 6 बजे तक किसी भी माध्यम से प्रचार नहीं होगा

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के प्रभावी समय में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डोर टु डोर कैम्पेन, एसएमएस, व्हाट्सएप, काल्स, लाउडस्पीकर आदि अन्य किसी माध्यम से राजनैतिक प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन आयोग ने आम आदमी की निजता एवं लोक शांति बनाए रखने हेतु यह निर्देश दिये हैं। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक मे प्रतिनिधियों को उक्त प्रावधान से अवगत कराया गया एवं पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

प्रत्याशी ने यदि स्टार प्रचारक के साथ यात्रा की तो आधा खर्च निर्वाचन व्यय में जुडेगा
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के मामले में बेहद सतर्क रहना होगा। निर्वाचन व्यय पर आयोग और विभिन्न टीमों की लगातार निगरानी रहेगी। उम्मीदवारों की चुनाव प्रचार संबंधी हर गतिविधियाँ वीडियोग्राफी के जरिए कैमरे में दर्ज होगी। इसी कड़ी में चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा, रैली, सभाओं पर भी विशेष निगाह रखी जायेगी। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ यात्रा करता है तो 50 प्रतिशत यात्रा खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ पंडाल सभा करता है और सभा में अपने नाम के साथ उसका फोटो या पोस्टर प्रदर्शित करते हैं तो सभा का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा। स्टार प्रचारक के साथ यात्रा खर्च में उन्हीं को छूट मिलेगी, जो परिचारक, सुरक्षा एवं चिकित्सा कर्मी, प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया का कोई प्रतिनिधि, कोई व्यक्ति या दल का सदस्य जो चुनाव क्षेत्र का प्रत्याशी तथा प्रत्याशी के चुनाव अभियान में सम्मिलित नहीं है।

चुनाव मे लगे प्रचार-प्रसार के वाहनों में अनुमति पत्र चिपकाना होगा       

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेष विधानसभा निर्वाचन 2018 की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान यह देखने में आता है कि जो वाहन चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हैं उनके कारण कभी-कभी टैªफिक अवरूद्ध हो जाता है। जिससे आम जनता को असुविधा का सामना करना पडता है। इस व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निर्देष दिए कि विधानसभा निर्वाचन 2018 की समाप्ति तक जो वाहन जिला झाबुआ में चुनाव प्रचार-प्रसार में उपयोग में लिए जाएं, उन्हें विहित प्राधिकारी (एडीएम/एसडीएम) से अनुमति प्राप्त करनी होगी। अनुमति पत्र दो भागों में होगा, जिसका एक भाग वाहन स्वामी को हमेषा वाहन के साथ रखना होगा एवं दूसरा भाग वाहन के विण्डो स्क्रीन पर चिपकाना होगा।

विशेष अभियान के तहत जप्त की गई देषी एवं हाथ भट्टी मदिरा

झाबुआ। कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 15 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 11 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 10 प्रकरण कायम कर 123 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 25520 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिले मे निरंतर अवैध षराब की रोकथाम के लिये अभियान जारी रहेगा।

कोई भी समस्या आये, तो तत्काल बताये-कलेक्टर
मतदान दलो को आज दिया गया प्रषिक्षण,19 एवं 20 नवंबर को भी होगा प्रषिक्षण,
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01,02,03 का चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला, पेटलावद मे आज से प्रषिक्षण प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे मे आज प्रषिक्षण का निरीक्षण किया एवं प्रषिक्षणार्थियो से कहा कि कोई भी समस्या आये, तो तत्काल बताये। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला, पेटलावद मे मतदान दलो का प्रषिक्षण 19 एवं 20 नवंबर को भी विधानसभा क्षेत्रवार तीन तीन पाली मे  प्रातः 9.00 से 05.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आज आयोजित प्रशिक्षणों में मास्टर टेªनर्सो के द्वारा मतदान प्रक्रिया के पूर्व और पश्चात् किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखा जाए कि प्रायोगिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के कनेक्शन करने से लेकर मतदाता की पर्ची का मिलान कर वोट रिलिज करने, मतदाता द्वारा अपना मत देेने के बाद व्हीव्हीपैट पर उसका सत्यापन कर सकें कि प्रक्रिया से अवगत कराया गया। रिटर्निंग अधिकारियो ने प्रषिक्षणार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यो को बिना किसी भय के सम्पादित कराएं। जो भी शंकाएं हो उसका समाधान यहां प्राप्त करने के उपरांत ही प्रशिक्षण हाल को छोडे। उन्होंने मतदान के दौरान मतदान दलो के अधिकारी किन-किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देे कि विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के निर्वाचन संबंधी अनेक प्रश्नोत्तरों का मौके पर समाधान किया। मतदान दलों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के संचालन की विस्तारपूर्वक प्रायोगिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि पहली बार व्हीव्हीपैट मशीन का उपयोग किया जा रहा है जिसमें मतदाता द्वारा दिए गए मत की जानकारी सात सैकण्ड तक प्रदर्शित होगी। जिसका अवलोकन स्वंय मतदाता कर सकेंगे। प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के दौरान मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु लिए जाने वाले पहचान पत्र, रिपोटिग, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की तैयारी, चैलेज बोर्ड, दिव्यांग, वृद्वजनों तथा बीमारों हेतु मतदान सुविधा, मतदान पश्चात मत पत्र लेखा, ईव्हीएम मशीन, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा व्हीव्हीपैट की महत्वता से अवगत कराया गया है। सभी प्रशिक्षार्थियों को स्पष्ट अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पुस्तिका का अच्छे अध्ययन करें खासकर पीठासीन अधिकारी, इसके पश्चात् यदि किसी भी पीठासीन अधिकारी, मतदान दलों के अधिकारियों को समस्या आती है तो अविलम्ब अपने सेक्टर आफीसर से निःसंकोच सम्पर्क कर जानकारियां प्राप्त कर सकते है। प्रषिक्षण में पिंक बूथ के लिए नियुक्त महिला षासकीय सेवको को भी प्रषिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण स्थलों में डाकमत पत्र की व्यवस्था के लिए फेसिलिटेशन केन्द्र की व्यवस्था करेंगे आरओ

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि डाक मतपत्र की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए तीनों विधानसभा के रिटर्निंग आॅफिसर पोस्टर बैलेट फेसिलिटेशन केन्द्र बनाकर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के लिए नियत तिथि तथा प्रशिक्षण स्थल पर रिटर्निंग आॅफिसर फेसिलिटेशन केन्द्र बनाकर डाक मतपत्र डलवाने का कार्य सम्पन्न करेंगे। श्री सक्सेना ने तीनों आरओ को मतदान दलों के लिये आयोजित होने वाले प्रशिक्षण स्थलों में फेसिलिटेशन केन्द्र में आवश्यक संख्या मंे सीलबंद ड्राॅप बाॅक्स की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, मतदाता सूची की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

चुनाव प्रषिक्षण के दौरान षासकीय सेवक प्रषिक्षण स्थल झाबुआ, पेटलावद, थांदला मे मानदेय गणना पत्रक एवं बैंक पास-बुक की छायाप्रति नोडल अधिकारी को उपलब्ध करावे

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 मे नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 1,2,3 चुनाव प्रषिक्षण 18,19 एवं 20 नवंबर के दौरान प्रषिक्षण स्थल झाबुआ, पेटलावद, थांदला मे बैंक पास-बुक की छायाप्रति या बैंक स्टेटमेंट जिसमे खाता क्र. एवं आईएफएससी कोड का उल्लेख हो अनिवार्य रूप से मानदेय नोडल अधिकारी श्री एम.एल. सांकला सहायक लेखाधिकारी षहरी विकास अभिकरण एवं उनकी टीम को मानदेय पत्रक के साथ उपलब्ध कराये। क्योंकि मानदेय का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से सीधे खातो मे जमा किया जाना है। प्रषिक्षण के दौरान नियुक्त सभी कर्मचारी अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिष्चित करे।

बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप का वितरण कर 28 नवंबर को वोट डालने की अपील

jhabua newsझाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे 22 नवंबर 2018 तक बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप का वितरण किया जायेगा। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप का वितरण कर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए अपील कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: