विधायक षांतिलाल बिलवाल एवं प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर ने गा्रमीण अंचलों में किया तुफानी जन सपर्क
जो काम कांग्रेस ने 50 सालों में नही किये वो भाजपा सरकार ने 15 सालों में करके गरीबों के उत्थान के लिये कदम उठाष्ये- शांतिलाल बिलवालपूरी विधानसभा को आदर्ष विधानसभा बनाना मेरा संकल्प- गुमानसिंह डामोर
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा 193 के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के पक्ष में गा्रमीण अंचलों में गहन जन सपर्क का कार्य उत्साह के साथ हो रहा है। गा्रमों में उनका भव्य स्वागत किया जाकर भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री की सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा आम गरीबो कें, आदिवासियों के उत्थान के लिये , क्षेत्र के समग्र विकास के लिये तथा जन जन के आर्थिक विकास के लिये लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हितगा्रहीमूलक दिये गये लाभ को लेकर सकारात्मक माहौल दिखाई दे रहा है । गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर द्वारा विधायक शांतिलाल बिलवाल के साथ गा्रम मसूरिया, मोद,बलवन काचला, गेहलर छोटी, खेडी में गा्रमीणों से जन सपर्क किया । तथा गा्रमीणों से सीधे संवाद स्थापित किया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बडी संख्या में उपस्थित गा्रमीणों को संबोधित करते हुए झाबुआ विधानसभा के लिये भाजपा ने कमल चुनाव चिन्ह के साथ अपना प्रत्याशी भाई गुमानसिंह डामोर को बनाया है। ये एक अनुभवी, सेवाभावी एवं जन जन के विकास की चिंता करने वाले व्यक्ति है। जो काम कांग्रेस पार्टी ने 50 सालों के राज मे नही किये वह भाजपा की सरकार ने 15 सालों में करके पूरे अंचल में विकास के दरवाजे खोल दिये है। श्री बिलवाल ने कहा कि उज्जवला योजना में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये गैस के कनेक्शन निशुल्क दिये, प्रधानमंत्री आवास योजना में हर गरीब व्यक्ति को पक्का मकान बना कर दिया गया है और 2022 तक हर परिवार को पक्के मकान उपलब्ध कराने की प्रधाने मंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना शुरू कर दी है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने व्यक्ति के पैदा होने से मृत्यु तक लाभान्वित करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है । सामान्य मृत्य होने पर भी अनुग्रह राशि का भुगतान हो रहा है, माता बहिनों के लिये प्रसूति के पूर्व तथा प्रसूति के पश्चात दिये जारहे आर्थिक लाभ से महिलाओं की स्थिति बेहतर हुई है । सहकारी समितियों के माध्यम से खाद बीज दवाई सस्ती दरों पर दी गई है। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में गा्रमीण आदिवासी,किसान,बहिनों के लिये कोई भी हितगा्रहीमूलक योजनायें चालू ही नही गई थी । श्री बिलवाल ने कहा कि इसी से कांग्रेस पार्टी एवं भाजपा का अन्तर समझ मे आजाता है। श्री बिलवाल ने 28 नवम्बर को ईव्हीएम मशीन में कमल के निशान पर बटन दबा कर भाजपा के श्री डामोर को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की । इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने भी गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही गरीबों की पूरी पूरी चिंता करती है। गरीबों के लिये 1 रुपये किलो गेहू, चांवल एवं नमक देकर गरीबों को बाजार से 20 गुना अधिक कीमत में मिलने वाले खाद्यान्न की खरीदी एवं मनाफाखोरों से मुक्त किया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार ने गरीबों के लिये ढेरो योजनायें लागू करके लोगों को लाभान्वित किया है और आगे भी इस विधानसभा क्षेत्र के हर गा्रम के विकास के लिये ढेरो योजनाए लायेगें औेर पूरी विधानसभा के गा्रम गा्रम को आदर्श बनाने का संकल्प साकार करेगें । श्री डामोर ने 28 नवम्बर को कमल के चुनाव चिन्ह पर बटन दबा कर उन्हे भरपूर आशीर्वाद देने की अपील की । इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, दौलत भावसार, कल्यिाणसिंह डामोर, बहादुर हटिला, मेगजी अमलियार, भूरूभाई चैहान, दिलीप कुशवाह, राजा ठाकुर, मेजिया कटारा, लाला गुण्डिया, धन्ना डामोर, कालु सिंगाड, दुलु गणावा, नरेन्द्र भूरिया आदि ने भी जन सपर्क करते हुए गा्रमीणों को संबोधित किया । पूर अंचल में गुमानसिंह डामोर का तुफानी जन सपर्क चल रहा है तथा भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिष्च्ति मानी जारही है।
सहजता एवं आत्मीयता के साथ कार्यकर्ता के घर डामोर ने भेाजन किया
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को पूरे अंचल में जन सपर्क के दौरान व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। उनके सहज एवं मिलनसारी स्वभाव के चलते गा्रमीण अंचलों में जहां उनका गा्रमीण जनो द्वारा आत्मीय स्वागत किया जारहा है वही गुमानसिंह डामोर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं से स्वाभाविक रूप से अपनापन दिखाने तथा उनके आग्रह को टाल नही पा रहे है तथा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उनके घर पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भोजन करके उनके दिलों को जीतने का काम भी कर रहे है।श्री डामोर ने गुरूवार को मसूरिया, मोद, काचला, बलवन, गोलाबडी, खेडी आदि गा्रमों में सघन भ्रमण के बाद गा्रम में अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के घर जाकर भोजन किया जिससे सकारात्मक सन्देश गा्रमीणों में गया कि गुमानसिंह डामोर जो प्रदेश स्तरीय पद पर रह चुके है, उनमे तनीक भी अहंकार आदि नही दिखाई दिया और कार्यकर्ता इनकी इस सादगी पर दुगने उत्साह से काम करने मे जुट गये है ।
पेटलावद भाजपा प्रत्याषी सुश्री निर्मला भूरिया के पक्ष में मतदान हेतु निकाली गई भव्य वाहन रैली
मप्र सरकार की योजनाओं से करवाया गया अवगत
झाबुआ। जिले के पेटलावद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 195 की भाजपा प्रत्याषी सुश्री निर्मला भूरिया के पक्ष में मतदान करने हेतु 22 नवंबर, बुधवार को विजय बहादुरसिंह उमरकोट के नेतृत्व में झकनावदा से करीब 100 दो पहिया वाहनों के साथ भव्य रैली निकाली गई। रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं षिवराजसिंह चैहान का मुखोटा लगाकर जय-भाजपा, जय-षिवराज के रैली में शामिल अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारे लगाए गएं। रैली हे्रतु सभी भाजपाई झकनावदा ग्राम पंचायत पर एकत्रित हुए। बाद वहां से कुम्हार मौहल्ला, सदर बाजार, मिस्त्री मौहल्ला होते हुए रैली निकली। वाहन रैली के माध्यम से लोगों को सुश्री भूरिया के पक्ष में मतदान की अपील करने के साथ ही इस दौरान भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया। सभी वाहनों पर भाजपा के झंडे लगे होने के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा गले में केषरिया दुपट्टा पहना गया।
इन गांवों का किया भ्रमण
वाहन रैली के झकनावदा में घूमने के पश्चात् आम्बा, सदावा, झिरी, आमलीपाड़ा, महुड़ी, रूपाखेड़़ा, पालेड़ी, सेमलघाटा, दूधी, खजुरखो, मनासा, भीमकुंड, गोपालपुरा, पिपली, भैसा-कराई, बीड़पाड़ा, कल्लू खोदरी होते हुवे उमरकोट में समापन हुआ। रैली में मुख्य रूप से भाजपा नेता विजयबहादुरसिंह उमरकोट के साथ बाथु वास्केंल, छीतूसिंह भूरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
सिंधिया जी की विशाल सभा के बाद डॉण्भूरिया ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे खाटला बैठक
झाबुआ । कांग्रेस द्वारा बड़ी सभा करने के बाद छोटी.छोटी सभा कर मतदाताओ से जनसंपर्क करने का अभियान गति पकड़ने लगा है। उसी कड़ी में आज कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी डॉण्विक्रांत भूरिया के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी अलीमुद्दीन सैयदए विजय पांडेए साबीर फिटवेल एवं गोपाल शर्मा ने छोटी पिटोलए बावड़ीए बड़ी बावडीए काकरादराए भाजीडुंगराए कोयाधारियाए मोद.मसुरियाए छोटी गेहलरए कांचलाए बलवनए रूनखेड़ाए पिटोल बड़ी आदि जगह पर छोटी.छोटी सभा आयोजित कर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर डॉण् भूरिया ने उपस्थित ग्रामीणजनों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ग्रामीण क्षेत्र के विकास करने में हमेशा तत्पर रहती है आज जो भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास दिखाई दे रहा है वो सब कांग्रेस पार्टी की देन है। कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में छोटे.छोटे कस्बों में आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कई विकास कार्य किए है जिसका लाभ आपको आज प्राप्त हो रहा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं विधायक बनता हूँ तो आप लोगों का जो भी कर्जा है वो कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर माफ किया जाएगा तथा क्षेत्र के विकास के लिए मैं प्रदेश सरकार से अनेक योजनाएं लेकर आपकी सेवा करने हेतु तत्पर रहूँगा। उन्होंने भाजपा को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की अनदेखी की है वे केवल बड़े शहरों एवं उद्दोगपतियों तक ही सिमित हो गए है। सोसायटी में अब शक्करए केरोसीन आदि गायब हो गए है ग्रामीणों एवं गरीबों को यह सब बाजार से उच्चें दामों पर लेना पड़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि आपके सहयोग से हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इस अवसर पर बडी संख्या में सरपंचए पंचए तडवी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सांसद भूरिया ने आज नल्दीए कालापीपल एवं ढेकल बड़ी में ली बैठक
झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज नल्दीए कालापीपल व ढेकल बड़ी में खाटला बैठक कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी डॉण्विक्रांत भूरिया के पक्ष में वोट डालने एवं डलवाने की कवायद की। सांसद भूरिया ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 15 वर्षों से भाजपा की सरकार है किंतु इस सरकार ने आदिवासी क्षेत्र के लिए कोई विकास कार्य नहीं किए है। जो भी विकास कार्य दिख रहें है वे सभी कांग्रेस पार्टी की ही देन है। भाजपा के नेता तो केवल भ्रष्टाचारए कमीशनबाजी एवं अपने पदाधिकारियों के पेट भरने में ही लगे हुए है। उन्हें आम जनता की परेशानी से कोई लेना.देना नहीं है। आगामी 28 नवंबर को आप अपने परिवार सहित मतदान केंद्र में जाकर कांग्रेस के पक्ष में हाथ के पंजे पर बटन दबा कर अपने भविष्य का फैसला कीजिए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद आपके क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिस प्रकार मैं आपके लिए हमेशा तत्पर रहा हूं ठीक उसी प्रकार डॉण्विक्रांत भूरिया भी आपकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताए मानसिंह मेडाए देवेंद्र प्रसाद अग्निहोत्रीए राकेश सरपंचए दिलीप भूरियाए निहाल भाई सरपंचए भारू मावीए चेनसिंह तडवीए करम सिंहए निहाल भूरियाए मांगू भाईए केलु भाई सहित क्षेत्र ग्रामीणजन बडी संख्या में उपस्थित थे।
राजपूत महिला क्लब की अध्यक्ष सुश्री रूक्मणी वर्मा ने क्लब के पदाधिकारियों का किया गठन बैठक आयोजित की
झाबुआ। राजपूत महिला क्लब झाबुआ की अध्यक्ष सुश्री रूक्मणी वर्मा ने बैठक आयोजित कर क्लब के महिला पदाधिकारियों की घोषणा की है। गत दिनों हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद राजूपत महिला क्लब का उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा राठौर, कमला सोलंकी एवं सुभद्रा चैहान को बनाया गया। सचिव की मुख्य जबवादारी साधना चैहान, सह-सचिव राखी सिसौदिया एवं अनिता चैहान, कोषाध्यक्ष राजेश्री परमार एवं माधुरी तोमर, सांस्कृतिक प्रभारी ज्योत्सना चैहान, अनिता पंवार, खेलकूद प्रभारी हेमा परमार एवं लता चैहान को बनाया गया है। इसी प्रकार परामर्षदाता की जबवादारी श्रीमती भारती राठौर एवं सीमा गेहलोद, संरक्षक संतोष ठाकुर एवं साधना सोलंकी को मनोनीत किया गया है।
दी गई बधाईयां
राजपूत महिला क्लब के पदाधिकारियों के गठन पर स्त्री शक्ति संगठन, संकल्प गु्रप, सांत्वना ग्रुप, इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’, इन्हरव्हील क्लब ‘शक्ति’, संस्कार भारती, रोटरी क्लब, रोटेरक्ट क्लब, सकल व्यापारी संघ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, गायत्री परिवार, पतंजलि महिला योग समिति, हनुमान टेकरी सेवा समिति महिला इकाई सहित अन्य महिला संगठनों ने बधाईयां प्रेषित की है।
अज्ञान का अंधकार और संदेह की सांझ इसके दीप्तमान होने के पहले ही गायब हो जाती हैं - नगीनलाल पंवार
सत्य साई सप्ताह में प्रतिदिन हो रहे आध्यात्मिक कार्यक्रम
झाबुआ । श्री सत्य सांई बाबा आध्यात्मिक गुरु थे, उनके संदेशों ने पूरी दुनिया के लोगों को सही नैतिक मूल्यों के साथ उपयोगी जिंदगी जीने की प्रेरणा देने का कार्य किया है। बाबा ने मानव को सत्य,धर्म,’शांति,प्रेम और अहिंसा के सिद्धान्तो के पालन करने का उपदेश देते कहा है कि मनुष्य को सभी क्षेत्रों में कुछ नियम बनाने की जरूरत है, ताकि वह अपने दैनिक कार्यक्रम के संचालन में परिपक्वता लाकर जीवन जीने की प्रक्रिया का वास्तविक निर्देशन कर सके, क्योंकि ये भी आचार संहिता का हिस्सा है, इन्हें भी अनुशासन के रूप में देखना चाहिए। शिक्षा हमेशा पथ को प्रकाशवान करती है। अज्ञान का अंधकार और संदेह की सांझ इसके दीप्तमान होने के पहले ही गायब हो जाती हैं। शिक्षा का अर्थ सिर्फ ज्ञान के संग्रह में नहीं है, इसके द्वारा मनुष्य के व्यवहार, चरित्र और महत्वाकांक्षा में परिवर्तन ही परिणाम है। अगर कोई ऐसा व्यक्ति, जिसे आप पसंद नहीं करते, आपके पास आए तो हमें उसमें गलती खोजने की आवश्यकता नहीं है। उन पर हंसने या उनकी अवमानना करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यही काफी है कि आप उसके आने से प्रभावित हुए बिना अपना कार्य कर सकें उन्हें अपने मार्ग का पालन करने दें, उन्हें अकेला छोड़ दीजिए। यही व्यवहार उदासीन भाव कहलाता है, अर्थात अप्रभावित होना। अगर आप इसका अभ्यास करेंगे, तब आपको भगवान के लिए अपरिवर्तित प्यार प्राप्त होगा। यह व्यवहार आपको चिरस्थायी शांति, आत्म नियंत्रण और मन की शुद्धता भी प्रदान करेगा। उक्त विचार श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा मनाये जारहे साई सप्ताह के पांचवे दिन समिति के नगीनलाल पंवार ने उपस्थित साईभक्तों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री पंवार ने कहा कि श्री सत्यसाई बाबा का कहना है कि पर्वत की चोटियों पर बारिश होती है और पानी सब तरफ से नीचे की ओर बहता है, उससे किसी नदी का निर्माण नहीं होता, लेकिन जब पानी एक दिशा में बहता है तो पहले नाले का निर्माण होता है, फिर धारा बनती है। उसके बाद एक तेज धार के साथ नदी का निर्माण होता है, जो अंत में जाकर समुद्र में मिल जाती है। इसी प्रकार हमारे मन और विचार हमेशा पवित्र विचारों की ओर बहते रहना चाहिए। आपके हाथ हमेशा अच्छे कर्मों में लगे रहना चाहिए। आजकल ज्यादातर भक्त स्वार्थी हैं। उनमें केवल स्वार्थ भक्ति याने लाभ के लिए भक्ति करना होती है। वे सिर्फ अपनी खुशी के लिए ही चिंतित होते हैं, न कि परमेश्वर के लिए । जबकि प्यार हमेशा शुद्ध हो। भगवान प्रेम के प्रतीक हैं, ऐसा दिव्य प्रेम सभी में मौजूद है। सभी के साथ अपना प्रेम बांटें। प्रभु आपसे यही उम्मीद करते हैं। भगवान उनकी मौजूदगी की घोषणा नहीं करता है या दरवाजा नहीं पीटता। वह तो बस इंतजार करता है । जैसे ही तुम थोड़ा-सा दरवाजा खोलते हो, सूरज की रोशनी तुरंत भीतर से अंधेरे को बाहर कर देती है। इसलिए जब भी भगवान से मदद मांगी जाती है, वह आपकी ओर सहायता के लिए हाथ बढ़ाए मौजूद होता है। श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा सिद्धेश्वर कालोनी स्थित ज्योति सोनी के निवास पर साई सप्ताह में प्रतिदिन सायंकाल 7-30 बजे से नाम संकीर्तन एवं प्रवचन का आयोजन किया जारहा है। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में साई भक्तों ने सहभागी होकर धर्म लाभ लिया । महा मंगल आरती राजेन्द्र सोनी ने उतारी तथा प्रसादी का वितरण किया गया ।
हनुमान जी के दरबार में कार्तिक पूर्णिमा पर आज होगा अन्नकूट का आयोजन
झाबुआ। कार्तिक माह के पावन अवसर पर 23 नवंबर को करडावद फोरलेन स्थित प्राणरक्षक हनुमान मंदिर में प्रातः 11 बजे से 56 भोग अन्नकूट नेवेद्य अर्पण का कार्यक्रम आतिशबाजी ढोल ढमाको के साथ किया जावेगा। वही सांयकाल 5 बजे झाबुआ नगर के तुलसी गली स्थित श्री खेडापती हुनमान मंदिर को अन्नकूट प्रसादी का अर्पण का कार्यक्रम आतिशबाजी एवं ढोल ढमाको के साथ संपन्न होगा। उक्त जानकारी देते हुए ओमप्रकश सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से उक्त आयोजन किया जायेगा। तथा दोनो स्थानो पर महाआरती के बाद अन्नकूट प्रसादी को वितरण श्रद्धालुओ को सम्मान पूर्वक किये जाने की व्यवस्था की है।
आज होगा बावन जिनालय के 42 शिखरों पर ध्वजारोहण
ऐतिहासिक चातुर्मास के समाप्ति पर आज साध्वी मंडल स्थान परिवर्तन हेतू गौड़ी पाश्र्वनाथ जाएंगेशनिवार को गौड़ी पार्श्वनाथ से समारोह पूर्वक साध्वी मंडल को दी जायेगी विदाई ।
झाबुआ..।स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के 42 शिखरों पर कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को प्रातः 7-30 पर एक साथ नवीन ध्वजा फहराई जायेगी ।इसी दिन अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे । साथ ही चातुर्मास हेतू विराजित साध्वी पूज्य पुनीत प्रज्ञाश्री जी म .सा .अपने साध्वी मंडल सहित स्थान परिवर्तन हेतू गौड़ी पाश्र्व नाथ मंदिर जाएंगे जहा रात्रि रुककर 24 को दोपहर 2 बजे मोहनखेड़ा हेतू विहार करेंगे । विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष अनुसार कार्तिक पूर्णिमा दिवस पर प्रातः 8 बजे विधि पूर्वक लाभार्थी परिवार द्वारा एक साथ मूलनायक पूज्य आदिनाथ प्रभु के शिखर सहित 42 शिखरों पर ध्वजा फहराई जायेगी । इसके पूर्व प्रातः ध्वजारोहण निमित्त सत्तरभेदी पूजन पढ़ाई जावेगी और ध्वजा की पूजन की जावेगी । इसके पश्चात प्रभु आदिनाथजी की आरती की जावेगी । और प्रभुजी की रथ यात्रा जिनालय से प्रारंभ होकर नगर मे घूम कर पुनः जिनालय पहुँचेगी । प्रातः 10-30 बजे से श्री शत्रुंजय तीर्थ के पट के समक्ष भाववन्दना की जायेगी । श्री संघ की और से स्वधर्मी वात्सल्य 12-15 पर होगा । दोपहर मे प्रभु की नवनु प्रकार पूजन पढ़ाई जावेगी । श्री संघ के कांतिलाल बावेल जानकारी देते हुए बताया कि श्री महावीर बाग स्मारक उद्यान जिनालय की बुधवार को वर्षगांठ पूर्ण होने से इस स्थान पर आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरी जी मसा के कर कमलो से प्रतिष्ठित महावीर स्मारक जिनालय की स्थापना की गई थी, इस अवसर पर श्री संघ द्वारा सत्तरभेदी पूजा,ध्वजारोहण, विधि विधान के साथ पूजा अनुष्ठासन संपन्न किया गया तथा साधर्मी वात्सल्य आयोजित हुआ । इस अवसर पर प्रभूजी की भव्य अंगरचना की गई । इस अवसर पर बडी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित रहें । साध्वी मंडल आज स्थान परिवर्तन कर गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर जाएंगे । चातुर्मास समिति अध्यक्ष तेज प्रकाश कोठारी और श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने चातुर्मास की उपलब्धियो को बताया और कहा कि सम्पूर्ण चार माह झाबुआ मे धर्म की जो गंगा पूज्य साध्वीजी की निश्रा मे बही वो हमेशा झाबुआवासियों के मन मस्तिष्क पर बनी रहेगी । छोटे बच्चो से बड़े समाज जन को धर्म के मर्म को बारीकी से प्रतिदिन प्रवचन के माध्यम से समझाया । प्रभु दर्शन, प्रभु की विधि से लेकर कर्म खपाने के लिए तप की महिमा को भी समझाया । परिणाम स्वरूप सम्पूर्ण 4 माह मे तप की झड़ी लगी । 39 से अधिक कठिन तप वर्धमान ओलीजी के तपस्वीयो ने तपस्या की । इन चार महीनो मे 2000 से अधिक आयम्बील के तपस्वी हुए जो की रिकॉर्ड बना । चातुर्मास की सबसे बड़ी उपलब्धि पूज्य सध्वीजी पुनीत प्रज्ञाश्रीजी मसा की 45 दिवसीय मौन साधना झाबुआ के समाज जनों को देखने को मिली । यही नही पूज्य साध्वीजी प्रमोदयशश्रीजी और पूज्य साध्वीजी प्रशमयशश्रीजी की आयम्बिल तपस्या लगातर चली । प्रवचन की विशिष्ट शेली होने से लगातर 4 माह तक शांति सूधरस , आष्टान्हिक प्रवचन , घर मे शांति केैसे हो , उत्तरा अध्ययन सूत्र , बरसा सूत्र तथा तत्व ज्ञान प्रवचन को सुनने भारी संख्या मे धार्मिक जन आए । यही नही साध्वी मंडल ने महावीर का अहिंसा का धर्म हैे और बिना आडम्बर का धर्म हैे इस तथ्यो को समझाने मे भी सफल हुए । साध्वी मंडल को 24 नवंबर को गौड़ीजी से भाव भीनी विदाई दी जावेगी । समिति सदस्यो ने समाजजनों से आग्रह किया हे की सभी कार्यक्रम मे सहभागिता करे ।
’सैकड़ों लोग ले रहे हैं योग चिकित्सा शिविर का लाभ’
ग्राम देदला मे लगाया गया पंच दिवसीय योग षिविर
झाबुआ । कल्याणपुरा के समीप ग्राम देदला में पंच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा ह,ै जिसमें सैैकडो की संख्या में आदिवासी ग्रामीण जन उमड़ रहे हैं । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान एवं ग्रामीणों के सहयोग से पंच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनेक प्रकार के बीमारियों का इलाज डायबिटीज, शुगर, अर्थराइटिसपेन, सर्वाइकल पेन, घुटने का दर्द, कमर दर्द तथा अनेक असाध्य रोगों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है । योग प्राणायाम एक्यूप्रेशर एवं आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के माध्यम से लोगों को रूबरू करवाया जा रहा है पतंजलि योगपीठ के आचार्य विश्वमित्र के द्वारा इस क्षेत्र में मिलने वाले जड़ी बूटियों का परिज्ञान भी करवाया जा रहा है। योग शिविर के साथ साथ बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए अनेक प्रकार के आसन, व्यायाम तथा नैतिक शिक्षा दी जा रही है। गांव के मिडिल स्कूल तथा अन्य फलिया में उपस्थित प्राथमिक स्कूल में भी योग व नैतिक शिक्षा दी जा रही है । जिससे आने वाली हमारी युवा पीढ़ी योग अध्यात्म एवं भारतीय संस्कृति की ओर अग्रसर हो सकें । गुरूवार को आयोजित शिविर में दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन राजू गणावा आदि ने किया तथा उन्होने शिविर का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया । यह शिविर 21 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा, जिस का समापन दिनांक 25 नवंबर को सुबह 8रू00 बजे पर्यावरण शुद्धि के लिए आयुष का महायज्ञ भी किया जाएगा ।
वधानसभा निर्वाचन के लिये कोटवारो ने किया डाकमत पत्र से मतदान
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 को संपन्न कराने के लिये नियुक्त षासकीय सेवक वाहन चालक, भृत्य, षिक्षक, डाॅक्टर, पुलिसकर्मी इत्यादि डाकमत पत्र के माध्यम से ही अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है। आज विधानसभा क्षेत्र झाबुआ अंतर्गत कोटवारो ने डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान किया।
षासकीय सेवक पोस्टल बैलेट से 26 नवंबर तक मतदान करें
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 को संपन्न कराने के लिये नियुक्त षासकीय सेवक डाकमत पत्र के माध्यम से ही अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है। मतदान दलो के प्रषिक्षण के दौरान दल के सदस्यो द्वारा डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान किया गया। छूटे हुए षासकीय सेवक वाहन चालक, भृत्य, षिक्षक, डाॅक्टर, पुलिसकर्मी इत्यादि अपने मतदाधिकार का उपयोग करने के लिये 26 नवंबर तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय मे बनाये गये फेसिलेटेषन सेंटर पर अपना मतदान करे।
बीएलओ ने कलेक्टर श्री सक्सेना को प्रदान की वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण किया जायेगा। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया जा रहा है। जिले मे आज बीएलओ द्वारा कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना को भी मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्षिका प्रदान की गई।
व्यय प्रेक्षको द्वारा अभ्यर्थियो के लेखो का द्वितीय निरीक्षण किया गया
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखा का 3 बार निरीक्षण किया जाना है। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण आज 22 नंवबर 2018 को किया गया। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे व्यय प्रेक्षक झाबुआ श्री ओमप्रकाष पटेल द्वारा किया गया। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे व्यय प्रेक्षक थांदला श्री जो पाॅल ममपिली द्वारा किया गया। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे व्यय प्रेक्षक पेटलावद श्री ओमप्रकाष पटेल द्वारा किया गया। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का तृतीय निरीक्षण 26 नवंबर 2018 को किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।
विद्यार्थियो ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर मतदान करने हेतु आग्रह किया
उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को किया जाएगा पुरस्कृत
झाबुआ । मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो के द्वारा मतदान हेतु बालहठ मतदान का जिद है मतदान की, अभियान अंतर्गत आज माध्यमिक विद्यालय परवलिया के विद्यार्थियो ने अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी को पत्र लिखकर उनसे 28 नवंबर 2018 को मतदान करने हेतु आग्रह किया। उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को आयोग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
निर्वाचन हेतु माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण संपन्न
झाबुआ । विधानसभा चुनाव के तहत जिले के तीनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जाने वाले माइक्रो आब्जर्वर्स को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माईक्रो आब्र्जवर, सामान्य प्रेक्षकों के सीधे नियंत्रण और निगरानी में कार्य करेगें। माईक्रो आब्जर्वर पीठासीन अधिकारी के साथ समन्वय कर मतदान केन्द्र की हर एक गतिविधि पर निगाह रखेंगे और चेक लिस्ट के अनुसार अपनी 29 बिन्दुओं की जानकारी मतदान सामग्री जमा कराने के स्थल पर सीधे अपने प्रेक्षक के लिए निर्धारित काउंटर पर जमा कराएंगे। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर्स को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें मतदान के दिन मॉक पोल से लेकर मतदान की समूची प्रक्रिया तथा हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिये गये। माइक्रो आब्जर्वर्स को बताया गया कि मतदान के दौरान यदि कहीं निर्वाचन नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो उन्हें इसकी रिपोर्ट तुरंत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक को देना होगी। प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो आब्जर्वर्स को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों की कार्यप्रणाली भी समझाई गई। माईक्रो आब्जर्वरों को मतदान की प्रक्रिया चैलेन्ज वोट, टेण्डर वोट आदि की जानकारी के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए, पोर्टल एवं एप्प की जानकारी भी दी गई। प्रषिक्षण मे निर्वाचन हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आर. रविकुमार, सामान्य प्रेक्षक श्री रमाकांत सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित माइक्रो आॅब्जर्वर एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।
वाहन चालक-परिचालको नेे डाकमत पत्र के लिये आवेदन पत्र भरे
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 मे मतदान दलो के परिवहन व अन्य कार्यो हेतु अषासकीय/षासकीय वाहनो का अधिग्रहण किया गया है। चुनाव कार्य मे लगने वाले वाहनो के वाहन चालको, परिचालको एवं हेल्परो के लिये जिला प्रषासन द्वारा डाकमत पत्र के माध्यम से मताधिकार का उपयोग करने की व्यवस्था की गई है। जिसके अनुसार वाहन चालको व हेल्परो के मतदान करने के लिये फार्म 12 (पोस्टल बैलेट पेपर प्रदाय हेतु) भरवाये जाने हेतु जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ को दायित्व सौंपा गया है। जिससे ये डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकारी का प्रयोग कर सकेंगे। इस हेतु आज जिले मे नियुक्त सेक्टर अधिकारियो के वाहनो मे कार्यरत वाहन चालक परिचालको के आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही की गई।
एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा वाहन पर की गई कार्यवाही
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट जिले मे निरंतर सक्रिय होकर कार्य कर रहे है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं। एसएसटी टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र थांदला के ग्राम गुवाली से बोलेरो वाहन मे बिना अनुमति के प्रचार सामग्री रखने पर वाहन एवं प्रचार सामग्री जप्त की गई एवं मेघगनर थाने मे प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन को थाने मे खडा किया गया।
किराना दुकाना से अवैध षराब जप्त
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे आज आबकारी विभाग झाबुआ और एफएसटी टीम झाबुआ की संयुक्त टीम ने रानापुर मे किराने की दुकान पर छापा मारकर अवैध षराब जप्त कर दो प्रकरण दर्ज किये।
गैस सिलेण्डर के बिल पर मतदान हेतु सील लगाकर किया जा रहा मतदाताओ को जागरूक
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत पेटलावद, झाबुआ, थांदला, मेघनगर, बामनिया, खवासा एवं मोहनकोट इत्यादि षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे घर घर उपयोग मे आने वाले गैस सिलेण्डर के बिल पर मतदान के लिये सील लगाकर मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।
मतदान के दिन कारोबारी, व्यवसायी और औद्योगिक उपक्रम के कर्मचारियों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 28 नवम्बर को मतदान के दिन कारोबार, व्यवसाय औद्योगिक उपक्रम या अन्य किसी स्थापन में नियोजित व्यक्ति को इस दिन का सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश की मंजूरी देने की व्यवस्था है। लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी। यदि कोई नियोजक अधिनियम के उपबंधों का उल्लंघन करेगा तो उसे 500 रूपए तक के जुर्माने से दंडित किया जाएगा। यह प्रावधान किसी ऐसे निर्वाचक को लागू नही होगा जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजक के संबंध में जिसमें वह लगा हुआ है, कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है। प्रदेश के सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों जहां शिफ्ट के आधार पर कार्य होता है, वहां भी मतदान दिवस पर अवकाश के प्रावधान लागू होंगे। हालांकि विधानसभा क्षेत्र का सामान्य निवासी कोई एक व्यक्ति जो वहां निर्वाचक के रूप में पंजीकृत है तथा ऐसे औद्योगिक, उपक्रम या प्रतिष्ठान में कार्यरत है जो सामान्य/उपनिर्वाचक क्षेत्र से बाहर का क्षेत्र है, इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि ऐसी स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के बाहर काम कर रहे आकस्मिक वर्कर्स को भी मतदान दिवस पर सवेतन अवकाश का लाभ मिलेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत दैनिक वेतन/आकस्मिक श्रमिक भी मतदान के दिन एक अवकाश तथा मजदूरी के हकदार होंगे।
दिव्यांग मतदाताओं को घर से घर तक लाने के लिए दिव्यांग मित्र अधिकृत
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आवागमन सुविधा उपलब्ध करने के लिये घर से घर तक लाने के लिए दिव्यांग मित्र बनाये गये है और उन्हें अधिकृत किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में सहायता के लिए जिले के ऐसे सभी मतदान केन्द्रों पर जहां दिव्यांग मतदाता है वहां व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने की सुविधा प्रदान करने के लिए वाहन की भी सुविधा प्रदान की जायेगी। यह सुविधा केवल सुगम्य पोर्टल मे दर्ज पंजीकृत वाहनों के माध्यम से ही मिल सकेगी।
उम्मीदवार सफेद या गुलाबी रंग में तथा वास्तविक मतपत्र जैसा नही छपवा सकेंगे डमी मतपत्र
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा प्रचार अभियान में इस्तेमाल के लिए डमी मतपत्र भी छपवाये जा सकते हैं। लेकिन इसका रंग और आकार वास्तविक मतपत्रों के सदृश्य नहीं होना चाहिए। ऐसे डमी मतपत्रों पर उम्मीदवार द्वारा उस स्थान जहां वे वास्तविक मतपत्र में उपस्थित होंगे को दर्शाते हुए अपने नाम एवं प्रतीक का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन इनमें उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दूसरे उम्मीदवार या उम्मीदवारों का नाम या प्रतीक नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक डमी मतपत्र को किसी भी रंग अर्थात भूरा, पीला या धूसर रंग में छपवाया जा सकता है। किन्तु सफेद या गुलाबी रंग में इसे नहीं छपवाया जा सकता। यह आकार में भी वास्तविक मतपत्र के जैसा नहीं होना चाहिए।
’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से की जाएगी मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग ’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से की जाएगी। मतदान प्रतिशत की जानकारी आमजन को सहजता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह मत प्रतिशत मोबाईल एप तैयार किया गया है। यह एप 26 नवंबर 2018 से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एप के उपयोग हेतु संबंधित को अपने एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड हो जाने के पश्चात संबंधित उपयोगकर्ता द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से लॉगिन किया जा सकेगा। इस कार्य के लिये प्रत्येक पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के मोबाईल नम्बर की मेपिंग उनके मतदान केन्द्र से की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु पंजीकृत मोबाईल नम्बर से ही इस एप का उपयोग किया जा सकेगा।
प्रत्येक घण्टे में दर्ज करनी होगी संख्यात्मक जानकारी
मतदान दिवस को संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक घंटे अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी तथा जिसे प्रमुख स्थानों पर मतदान प्रतिशत के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। सामान्य तौर पर मोबाईल एप ऑनलाईन मोड में कार्य करेगी। किन्तु इन्टरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाईन मोड में मोबाईल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी। आमजन को समय-समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाईल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 19 लाख 14 हजार 891 प्रकरण पंजीबद्ध
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद प्रदेश में 6 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 1 लाख 69 हजार 374 लोगों पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है। इसी दौरान 49 हजार 896 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। साथ ही 4 हजार 754 अवैध हथियार जप्त किये गये हैं और 2 लाख 61 हजार 641 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं। सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 19 लाख 14 हजार 891 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 18 लाख 59 हजार 515 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 14 लाख 17 हजार 134 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 लाख 81 हजार 889 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 4 लाख 97 हजार 757 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 लाख 77 हजार 626 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। इसी अवधि में वाहनों के दुरूपयोग पर 13 हजार 626 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।
ईवीएम मषीनो मे किया गया मोकपोल
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान झाबुआ जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे उपयोग होने वाली ईवीएम और वीवीपैट मषीनो की गुणवत्ता सुनिष्चित करने के लिये आज पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे मोकपोल की कार्यवाही की गई। प्रत्येक मषीन मे 1 हजार से अधिक मत डालकर मोकपोल किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें