झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवंबर

मिडिया के सकारात्मक सहयोग से ही बढा मतदान का प्रतिषत
कांग्रेस पार्टी ही मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है-गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा 193 झाबुआ के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर द्वारा गुरूवार को  सायंकाल भाजपा निर्वाचन कायर्रालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । श्री डामोर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा के संपन्न चुनाव में सम्पूर्ण मीडिया ने जो भूमिका का निर्वाह किया है उसका मै कायल हो गया हॅू । आप सभी ने जो सहयोग प्रदान करके जिले की तीनों विधानसभा सीटो ं मे मतदान का प्रतिशत बढाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह किया उसके लिये आप सभी धन्यवाद के पात्र है  । श्री डामोर ने कहा कि झाबुआ विधानसभा में  बडी मात्रा में मतदान का होना निश्चित ही एक उपलबिघ है । चुनाव में सजगता बरतनी पडती है । प्रजातंत्र के चैथंे स्तंभ की प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया ने सराहनीय भूमिका निभाई है  जिसके कारण 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है । श्री डामोर ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओ ने जो पुरी लगन के साथ काम किया है उसके कारण आने वाले दिनो में भाजपा परचम लहराऐगी ओर प्रदेश में भाजपा सरकार बनायेगी। प्रदेश सरकार के कार्यो को लेकर हम जनता के बीच गये ओर वोट मांगे ओर लोगो का उत्साह एवं समर्थन हमे मिला जिससे निश्चित ही सफलता मिलेगी। श्री डामोर ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाया गया है कि धनबल के आधार पर चुनाव लडा गया है जबकि वास्तविकता यह है कि ज्योतिर्रादित्त सिंधिया की सभा के दौरान सुरेशचन्द्र जेन पप्पु जो उनके पास बैठा था से चुनाव के एक दिन पूर्व ही 29 लाॅख 50 हजार रूपये जब्त किये गये है। धनबल के आधार पर कांग्रेस ही ऐसे काम करती है। गुमानसिंह ने आगे कहा कि शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में काम करने वाली सरकार ने जो जो काम गरीबो एवं सभी वर्गो के लिये किये है उसकी जनता ने सराहना की है। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की आवास योजना , उज्जलवला योजना, आयुष्मान योजना की सर्वत्र सराहना हुई है। तथा लेागो ने भाजपा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। डामोर ने कहा कि झाबुआ सहित तीनो विधानसभा सीटे हम जीत रहे है। कांग्रेसी हमेशा जनता के साथ उपेक्षा का व्यवहार करती रही है। प्रदेश में जहां मतदान बढा है उसमें नौजवानो का योगदान अधिक होकर वे भाजपा से जुडे हुए है। उन्होने कहा कि सांसद कांतिलाल भूरिया ने मंुगेरीलाल के हसीन सपने की बात कही है वह उन पर ही लागू होती है। वे ही हसीन सपने देख रहे है। मैने जीतने ग्रामो मे भ्रमण किया सभी ने शिवराज सरकार की जनहितेशी योजना की प्रंशसा की है। कांतिलाल भूरिया एक भी काम ऐसा गिना दे जो उन्होने इस अंचल में किया हैै। उन्होने तो झाबुआ की जतना को ही गढ्ढे में डाला है। श्री डामोर ने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस का सफााया हो रहा है। कोई भी निर्दलीय प्रतिद्धंदी नही हो सकता । इसके पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने मिडिया की प्रशंसा करते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि आपने महत्तवपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। उन्हेोन धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि झाबुआ ,थांदला व पेटलावद विधानसभा में भाजपा प्रचंड मतो से जितकर इतिहास बनाने जा रही है।

‘उम्र का नहीं है बंधन .... आओ मिलकर दौड़े संग-संग’’, महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए इन्हरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ की अभिनव पहल
1 दिसंबर को ‘‘दौड़ेगा झाबुआ, तभी तो आगे बढ़ेगा झाबुआ’ - मैराथन दौड़ का आयोजनबच्चों की अधिक संख्या वाले विद्यालयों को स्मृति चिन्ह एवं लक्की ड्रा कर आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे
jhabua news
झाबुआ। इन्हरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ झाबुआ द्वारा महिलाओं और बालिकाओ की सुरक्षा के लिए अनूठा आयोजन ‘‘दौड़ेगा झाबुआ, तभी तो आगे बढ़ेगा झाबुआ’’ मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन 1 दिसंबर को सुबह ठीक 7 बजे शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा से किया जाएगा। उसर्में उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया है, शहर का कोई भी नागरिक इसमें शामिल हो सकता है। इसके साथ की आयोजन को रोचक बनाने के लिए इसमें जिन विद्यालयों में बच्चें अधिक संख्या में भाग लेंगे, ऐसे 3 विद्यालयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही लक्की ड्रा का आयोजन रखा गया है। जिसके माध्यम से दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का ड्रा करवाकर तीन व्यक्तियों का आकर्षक उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजन की संपूर्ण जानकारी देते हुए इन्हरव्हील क्लब ‘‘षक्ति’’ की अध्यक्ष डाॅ. शैलू बाबेल एवं सचिव शीतल जादौन ने बताया कि मैराथन दौड़ 1 दिसंबर को सुबह ठीक 7 बजे शुरू हो जाएगी, इसलिए इसमें शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को 6.30 बजे तक राजवाड़ा पर पहुंचना आवष्यक है। राजवाड़ा पर दौड़ को हरी झंडी भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा एवं स्पोर्टस एकेडमी एसोसिएषन आॅफ इंडिया की आॅनरेबल एडवाईजर श्रीमती शालिनी व्यास द्वारा दिखाई जाएगी। पूरी दौड़ में आगे इन्हरव्हील क्लब शक्ति की सभी सदस्याएं अपने हाथों में मषाल लेकर दौड़ लगाएगी। इसके पीछे स्कूली छात्र-छात्राएं, फिर महिलाएं, पुरूष तथा अंत में संस्था के वालेंटियर्स रहेंगे।

यह रहेगा मार्ग
दौड़ का मार्ग राजवाड़ा से होकर श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, कालिका माता मंदिर, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन तिराहा, साई मंदिर के सामने, कलेक्टोरेट परिसर, गैल तिराहा, विजय स्तंभ तिराहा, जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा होते हुए पुनः राजवाड़ा पर समापन हुआ। दौड़ के दौरान साई मंदिर के सामने एवं इंडिया मेडीकल के बाहर दो जगह पर मेडिकल सुविधा रहेगी तथा साई मंदिर के सामने, थांदला गेट पर श्री चिंतामण गणेष मंदिर के बाहर और राजवाड़ा पर दौड़ के पुनः पहुंचने पर इन जगहों पर पानी के स्टाॅल रहेंगे। पूरी दौड़ के दौरान ट्राफिक पुलिस के साथ संस्था के वालेंटियर्स की विषेष भूमिका रहेगी।

तीन आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे
इन्हरव्हील क्लब ‘शक्ति’ की आईएसओ रितु सोडानी एवं कोषाध्यक्ष रक्षा गादिया ने बताया कि दौड़ पश्चात् इसमें शामिल सभी लोगों के लिए राजवाड़ा पर टी-बिस्कीट की व्यवस्था भी गई है। साथ ही ऐसें 3 स्कूल, जिनके बच्चें सबसे अधिक संख्या में शामिल होंगे, उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया जाएगा एवं पहले आने वाले 200 लोगों को लक्की ड्रा कूपन दिए जाएंगे, जो मैराथन समाप्ति पर खोलकर 3 प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे। दौड़ समाप्ति पर सक्षिप्त कार्यक्रम के पश्चात् राष्ट्रगान के साथ आयोजन का समापन होगा।

मैराथन दौड़ में शहर के सभी लोगों से हिस्सा लेने की अपील
इन्हरव्हील क्लब ‘‘शक्ति’’ द्वारा एक अच्छे उद्देष्य ‘‘महिलाओं और बालिकाओं’’ की सुरक्षा के दृष्टिगत निकाली जाने वाली इस मैराथन दौड़ में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है, कोई भी प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकता है। क्लब की प्रीती चैधरी, निक्की जैन, श्वेता जैन, हंसा कोठारी, पायल ललवानी, नेहा संघवी, प्रिया कटकानी, निकीता जैन, श्रद्धा जैन आदि ने उक्त आयोजन में शहर के सभी लोगों से सहभागिता कर इसे भव्य और सुंदर बनाने की अपील की है।

जिले मे 11 दिसंबर को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे होगी मतगणना

 झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 11 दिसंबर 2018 को शासकीय पोलेटेक्निक कालेज झाबुआ में किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे 28 नवंबर 2018 को विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला एवं विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक षांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। झाबुआ जिले मे कुल 76.39 प्रतिषत मतदाताओ ने मतदान किया। जिसमे से 77.06 प्रतिषत पुरूष, 75.72 महिला एवं 26.67 प्रतिषत अन्य मतदाताओ ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ मे कुल 354 मतदान केंद्र पर 64.55 प्रतिषत मतदान हुआ। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला मे कुल 302 मतदान केंद्र पर 86.63 प्रतिषत मतदान हुआ। तथा विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद में कुल 317 मतदान कंेद्र पर 79.80 प्रतिषत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 64.92 प्रतिषत पुरूष, 64.18 प्रतिषत महिला एवं अन्य 16.67 प्रतिषत मतदाताओ ने मतदान किया। थांदला मे 87.44 प्रतिषत पुरूष, 85.82 प्रतिषत महिला एवं 33.33 प्रतिषत अन्य मतदाताओ ने मतदान किया। पेटलावद मे 80.75 प्रतिषत पुरूष, 78.86 प्रतिषत महिला एवं 33.33 प्रतिषत अन्य मतदाताओ ने मतदान किया।
   
ईव्हीएम मषीनो को अभ्यर्थियों की उपस्थिति मंे स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया
         
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन मंे मतदान हेतु उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनों की वापसी के पश्चात विधानसभा निर्वाचन अभ्यर्थियों की उपस्थिति में पालीटेक्निक काॅलेज झाबुआ में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन एवं अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के साथ सील कर दिया गया। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे  चैकसी के लिए सशस्त्र बल तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरा भी लगाया गया है।

7 दिसम्बर तक एक्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के संबंध में 7 दिसम्बर 2018 को अपराह्न 5.30 बजे तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क के प्रावधानों के अनुसार आयोग द्वारा अधिसूचना अवधि में कोई एक्जिट पोल/एक्जिट ओपिनियन आयोजित करना और उसका परिणाम प्रकाशित करना एवं प्रसारित करना प्रतिबंधित रहेगा।

प्रदेश में 7 दिसम्बर को मनाया जायेगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
       
झाबुआ । देश के वीर सैनिकों को सम्मान और शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिये प्रदेश में 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जायेगा। सेवानिवृत्त कैप्टन (आई.एन.) ए. जोसफ ने बताया है कि इस दिन शहीद सैनिकों की विधवाओं, अपंग सैनिकों एवं अन्य भूतपूर्व सैनिकों की कल्याणकारी योजनाओं के लिये छोटे-छोटे झण्डों का वितरण कर दान स्वरूप धनराशि एकत्रित की जाती है। झण्डा दिवस निधि में दान की गई राशि पर आयकर अधिनियम-1961 की धारा-297 (2)(क) के अन्तर्गत आयकर से छूट का प्रावधान है। दान की राशि निकटतम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को बैंक ड्राफ्ट, चैक अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से प्रदान की जा सकती है। बैंक ड्राफ्ट, चैक सचिव, अमलगमेटेड स्पेशल फंड फॉर रिकंस्ट्रक्शन एण्ड रिहेबिलिस्टेशन ऑफ एक्स सर्विस मेन, मध्यप्रदेश, भोपाल को देय होना चाहिये। नेट बैंकिंग से राषि जमा करने के लिये खाता क्रमांक 0030104000283137, आईएफएससी कोड, आईबीकेएल000030 का उपयोग करे।

मीजल्स निर्मूलन एवं रूबेला नियंत्रण के लिये 30 नवम्बर को राज्य टॉस्क फोर्स की बैठक
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश में मीजल्स-रूबेला नियंत्रण अभियान माह जनवरी-2019 से प्रारंभ किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिये अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करने के लिये 30 नवम्बर को राज्य टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी। यह बैठक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। आयुक्त स्वास्थ्य विभाग इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मीजल्स-रूबेला अभियान के अन्तर्गत शालाओं और आँगनवाड़ियों में दर्ज 9 माह से 15 वर्ष तक उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: