झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 नवंबर

भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर ने किया गहन जन संपर्क, गा्रमीणों ने किया आत्मीय स्वागत
प्रधानमंत्री की सभा मे आने का दिया न्यौता
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा झाबुआ के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने सोमवार को कुंदनपुर के हाटबाजार में गा्रमीणों से तुुानी जन संपर्क किया तथा लोगों से आगामी 28 नवम्बर को भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर बटल दबाकर उन्हे आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की । कुंदनपुर में जगह जगह श्री डामोर ने दुकानदारों के साथ आये हुए गा्रमीणों से भी भेंट की । उनका नगर मे जगह जगह पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया । श्री डामोर ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  मंगलवार 20 नवम्बर को झाबुआ में आयोजित हो ने वाली ऐतिहासिक चुनावी सभा में सभी से आने की अपील करते हुए भाजपा की प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना के साथ ही प्रदेश सरकार की संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सिफ्र्र भाजपा ही गरीबों, किसानों एवं सभी वर्ग के लोगों की बेहतरी एवं उत्थान के लिये काम कर सकती है। उन्होने  खेती को लाभ का धंध बनाने की शिवराजसिंह चैहान की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पन्द्रह सालों में प्रदेश मे खेती का रकबा 4 गुना बढ गया है, जिले एवं प्रदेश मे सडकों का जाल बिछा दिया गया है , बिजली चैबीसों घंटे मिल रही है , शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुए है। लोगों ने भी गुमानसिंह डामोर का गर्मजोशी से पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए भरो सा दिलाया कि इस बार प्रदेश में फिर से  भाजपा की सरकार बनने जारही है और झाबुआ विधानसभा से गुमानसिंह डामोर निश्चित ही जीत कर जायेगें और क्षे त्र का प्रतिनिधित्व करेगंे । भाजपा प्रत्याशी ने इसी के साथ ही गा्रम भूतखेडी, पुवाला, बन, भोडली,सारसवाट, परतली,  आदि गा्रमों में भी सघन जन संपर्क किया जहां उन्होने लोगों से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की । इस अवसर पर  गोविन्द अजनार, सुनीता अजनार, मुकेश मेडा, तडीवी, भेवरसिंह बिलवाल, जेमाल मेडा, अबजी सिंगोड, राजेन्द्र उपाध्याय अर्पित कटकानी, कचरा सिंगाड सरंपच,मुकेश सिंगार्ड कमलसिंह भाबोर, म्ुाकेश सिंगाड, भंवरसिंह बिलवाल, सरदारसिंह वसुनिया, हरसिंह सरपंच सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी जनसपंर्क में साथ रहें ।

महिला मोर्चा ने भी किया जन सपर्क
भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को विजयी बनाने तथा प्रदेश में फिर से शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिये महिला मोर्चा की सदस्याओं ने श्रीमती सूरज डामोर के साथ गा्रम गलती सहित विभिन्न गा्रमीण अंचलों में घर घर जाकर जन संपर्क किया तथा बताया कि सिर्फ भाजपा ही ऐसा दल है जो बिना किसी भेदभाव के  लोगों की भलाई एवं उत्थान के लिये काम करता है । महिला मोर्चा ने श्री डामो र को प्रचंड मतो से जीत दर्ज कराने की अपील करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश मे फिर से भाजपा की सरकार बन रही है तथा लोगों के उत्थान विकास के साथ ही पूरी विधानसभा को आदर्श विधानसभा सिर्फ डामोर ही बनायेगें ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का झाबुआ की धरा पर आज होगा आगमन
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिये 10 विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जुटेगी लाखों की भीड
झाबुआ । विश्व में भारत की आन-बान और शान बढाने वाले, देश में गरीबों एवं गरीबों के कल्याण केि लिये ढेरो योजनायें लागू करके लोगों के  जीवनस्तर को उपर उठाने वाले, देश को  समृद्धि के पथ एवं अग्रसर करने वाले, जलन जन के लाडले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो दी का आज 20 नवम्बर को शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय के खेल मैदान में धार, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के आव्हान के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रातः 11 बजे से विशाल जन सभा को संबोधित करेगें । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों विधानसभाओ ंथांदला, पेटलावद एवं झाबुआ के गा्रम गा्रम तथा फलिये फलिये तक के लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को  सुनने के  लिये स्वप्रेरित होकर  कालेज मैदान पर एकत्रित होगें । उन्होने बताया कि प्रदेश में चैथी बार भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जारही है  तथा लोगों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री की इस सभा में तीनो ं जिलो की 10 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों के साथ ही कई केन्द्रीय मंत्रीगण एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान भी उपस्थित रहेगें वही बडी संख्या में भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण भी शामील होगें । श्री शर्मा ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों, मातृशक्ति से अनुरोध किया है  कि वे प्रातः 10 बजे तक अनिवार्यरूप  सये  कालेज मैदान पर पहूंच जावे । करीब सवा लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सभा में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के संबोधन सुनेगें तथा प्रदेश में फिर से शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिये जन आशीर्वाद प्रदान करेगें ।

स्व. प्रफूल्ल माहेष्वरी रोटरी मंडल के प्रमुख स्तंभ थे -ः रो. यषवंत भंडारी
रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा दिवगंतजनों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
jhabua news
झाबुआ। रोटरी इंटरनेषनल के डिस्ट्रीक्ट 3040 के पूर्व मंडलाध्यक्ष एवं मप्र में जाने-माने उद्योगपति और समाजसेवी प्रफूल्ल माहेष्वरी का विगत दिनों भोपाल में स्वर्गावास हो गया है। स्व. माहेष्वरी को रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा रविवार देर शाम 7.30 बजे स्थानीय रोटरी सदन में सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ रोटरी अपना मेघनगर के वरिष्ठ सदस्य एवं सेवभावी संजय गुप्ता और आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की महिला पदाधिकारी तथा सेवानिवृत्त लेखापाल श्रीमती हसुमति परिहार के आकस्मिक निधन पर भी क्लब के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्धासमुन अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि सभा मंे अपने विचार व्यक्त करते हुए रोटरी के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी ने कहा कि स्व. श्री माहेष्वरी रोटरी मंडल 3040 के स्तंभ थे। आपने वर्षों तक एक सक्रिय रोटेरियन के रूप में कार्य कर समाजसेवा के अनेक प्रकल्प संचालित किए एवं सामाजिक कार्य किए। आपके मंडलाध्यक्ष के कार्यकाल में रोटरी मंडल में अभूतपूर्व सक्रियता के साथ कार्य हुआ तथा कई नए प्रोजेक्ट स्व. श्री माहेष्वरी के नेतृत्व में प्रारंभ हुए, जो आज तक चल रहे है। श्री भंडारी ने स्व. माहेष्वरी के जीवन पर प्रकाष डालते हुए आगे कहा कि वे एक असाधारण व्यक्ति के साथ एक पर्यावरण प्रेमी भी थे। श्री भंडारी ने स्व. संजय गुप्ता एवं समाजसेविका स्व. श्रीमती हसुमति परिहार के आकस्मिक निधन पर भी दुख व्यक्त करते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया।

इन्होने भी किए श्रद्धासुमन अर्पित
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व अध्यक्ष रो. प्रदीप रूनवाल, रो. प्रतापसिंह सिक्का, डाॅ. आईएस तोमर, रोटरी क्लब के कार्यकारी सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी ने भी दिवगंत आत्माओं को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह यादव (यादव) ने किया।

विधानसभा निर्वाचन हेतु मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न
अभ्यर्थी को आपराधिक रिकार्ड के संबंध मे विज्ञापन जारी किया जाना अनिवार्य-कलेक्टर
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं सामान्य प्रेक्षक एम.आर. रविकुमार की उपस्थिति मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मीडिया प्रतिनिधियो को जिले मे विधानसभा निर्वाचन के लिये की गई तैयारियो के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे विधानसभा निर्वाचन के लिये विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद के 98 बूथो पर वेब कास्टिंग की जायेगी। महिलाओ द्वारा संचालित होने वाले पिंक बूथ, ईवीएम मषीन रेण्डमाईजेषन एवं सीलिंग, स्वीप गतिविधि, पेड न्यूज की जानकारी दी एवं पेड न्यूज का प्रसारण नही करने के लिये आग्रह किया। मीडिया प्रतिनिधियो को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक्जिट पोल एवं एक्जिट ओपिनियन के संबंध मे जारी अधिसूचना एवं अभ्यर्थियो द्वारा षपथ पत्र मे दिये गये आपराधिक रिकार्ड के संबंध मे विज्ञापन जारी किये जाने संबंधी आयोग के निर्देषो की जानकारी दी। उन्होने बताया कि निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो द्वारा षपथ पत्र मे भरे गये आपराधिक रिकार्डो के संबंध मे विज्ञापन जारी किया जाना अनिवार्य है। बैठक मे जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत श्री सुधीर कुषवाह सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

निर्वाचन की तैयारियो की समीक्षा के लिये प्रेक्षक मीटिंग संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता में आज पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में निर्वाचन हेतु नियुक्त सभी प्रेक्षको की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने जिले मे निर्वाचन के लिये की गई सभी तैयारियो से प्रेक्षको को अवगत कराया। विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदाताओं को मतदान हेतु बिना कतार के मतदान सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जिले मे यह निर्णय लिया गया है कि मतदाताओ को बैठने के लिये षहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर कुर्सियो की एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर दरी एवं खटिया की व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक मतदाता मत डालने हेतु केन्द्र पर जाकर टोकन प्राप्त कर सकता है एवं अपनी बारी आने तक कुर्सी/दरी/खटिया पर बैठकर इंतजार कर सकता है। बारी आने पर मतदान हेतु मतदान केन्द्र में प्रवेश कर सकता है। इस प्रकार किसी भी मतदाता को कतार में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। बैठक मे सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आर. रविकुमार, सामान्य प्रेक्षक श्री रमाकांत सिंह, पुलिस प्रेक्षक श्री कैलाष बिसनोई, व्यय प्रेक्षक श्री ओमप्रकाष पटेल, व्यय प्रेक्षक श्री जो पाॅल ममपिली, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, रिटर्निंग अधिकारी झाबूुआ श्री एम.एल.मालवीय, रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

सुविधा पोर्टल के साथ-साथ आॅफलाइन अनुमति भी जारी की जा रही है
         
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान राजनैतिक दलो एवं अभ्यर्थियो को विभिन्न प्रकार की अनुमतियां सुविधा पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन जारी की जा रही है। राजनैतिक दलो एवं अभ्यर्थियो द्वारा षिकायत की गई है कि आॅनलाइन आवेदन करने मे विभिन्न कठिनाईयो का सामना करना पडता है। इसलिये जिले मे सभी रिटर्निंग अधिकारियो द्वारा सुविधा पोर्टल के साथ साथ आॅफलाइन अनुमति भी जारी की जा रही है। यदि किसी अभ्यर्थी/राजनैतिक दल द्वारा आॅफलाइन आवेदन दिया जाता है तो उसको भी निर्धारित समयावधि मे निराकृत करने हेतु सभी रिटर्निंग अधिकारियो को निर्देषित किया गया है।

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विद्यार्थियो द्वारा अपने माता-पिता को पत्र लिखकर उनसे षत प्रतिषत मतदान कराये जाने हेतु वचन पत्र लिया जाएगा
उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को किया जाएगा पुरस्कृत
झाबुआ । मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो के द्वारा मतदान हेतु बालहठ मतदान का जिद है मतदान की, अभियान अंतर्गत अपने माता-पिता को पत्र लिखकर उनसे षत प्रतिषत मतदान कराये जाने हेतु वचन पत्र लिया जाएगा। इस हेतु दिनांक 20 नवंबर 2018 को समस्त संस्था प्रमुख अपने षिक्षको की बैठक लेकर उन्हे कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत निर्देष देते हुए उन्मुखीकरण करेंगे। दिनांक 22 नवंबर 2018 को विद्यालय के समस्त बच्चो को लोकतंत्र मे मतदान के महत्व को बताते हुए उन्हे अपने परिवार के सदस्यो/पालक को अनिवार्यतः मतदान करने हेतु पत्र लिखने के लिये प्रेरित किया जएगा। पत्र लेखन का विषय बालहठ मतदान का जिद है मतदान की, पर सभी बच्चो से अपने अपने अभिभावको यथा माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी आदि के लिये भावनात्मक पत्र लिखवाया जावेगा। पत्र मे बच्चो द्वारा अभिभावको से मतदान हेतु आग्रह किया जावेगा। पत्र उन तक पहुंचावेंगे व उसी पत्र के अंत मे अभिभावको द्वारा लिखा जायेगा, तुम्हारा पत्र मिला, हम 28 नवंबर 2018 दिन बुधवार को मतदान केंद्र क्रमांक........, मतदान केंद्र का नाम....................... पर जाकर मतदान अवष्य करेंगे, यह लिखते हुए हस्ताक्षर करेंगे। यदि घर मे एक से अधिक सदस्य है तो वे सभी एक ही पत्र मे मतदान की सहमति देंगे। दिनांक 24 नवंबर 2018 को पालको को लिखा गया पत्र सहमति हस्ताक्षर सहित छात्र-छात्राओ द्वारा अपने कक्षा षिक्षक के पास वापस जमा किया जावेगा, उसी दिवस षिक्षको के माध्यम से सर्वोत्कृष्ट पत्र का चयन कर उत्कृष्टता के क्रम मे सभी पत्र प्राचार्य/प्रधानपाठक पत्र पर संस्था की सील लगाते हुए संकुल प्राचार्य के पास जमा करेंगे। जिससे जिले से संस्थावार विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया जा सके। मतदान के निर्धारित समय प्रातः 08 बजे सायं 05 बजे तक षाला के बच्चे अपने अभिभावको को मतदान केंद्र तक ले जावेंगे। साथ ही मतदान पष्चात सेल्फी/फोटो (उंगली पर अमिट स्याही दिख रही हो) लेकर विद्यालय मे जमा करेंगे तथा स्कूलो के संबंधित वाट्सअप गु्रप पर षेयर करेंगे।

विशेष अभियान के तहत जप्त की गई देषी एवं हाथ भट्टी मदिरा
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 16 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 10 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 7 प्रकरण कायम कर 126 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 25560 रूपये है। दिनांक 18 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 7 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 7 प्रकरण कायम कर 104 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 21280 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिले मे निरंतर अवैध षराब की रोकथाम के लिये अभियान जारी रहेगा।

जिले के 98 मतदान केंद्रो पर करवाई जायेगी वेब कास्टिंग
        
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे 98 मतदान केंद्रो पर वेब कास्टिंग करवाई जायेगी। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के मतदान केंद्र क्र.1 मतदान केंद्र का नाम धावलीपाडा, मतदान केंद्र क्र. 2 मतदान केंद्र का नाम कल्याणपुरा, मतदान केंद्र क्र. 3 मतदान केंद्र का नाम कल्याणपुरा, मतदान केंद्र क्र. 23 मतदान केंद्र का नाम बरोड, मतदान केंद्र क्र. 33 मतदान केंद्र का नाम अंतरवेलिया, मतदान केंद्र क्र. 45 मतदान केंद्र का नाम रूनखेडा, मतदान केंद्र क्र. 46 मतदान केंद्र का नाम पिपलिया, मतदान केंद्र क्र. 49 मतदान केंद्र का नाम नरवलिया, मतदान केंद्र क्र. 51 मतदान केंद्र का नाम ढेबर, मतदान केंद्र क्र. 56 मतदान केंद्र का नाम जुलवानिया, मतदान केंद्र क्र. 58 मतदान केंद्र का नाम बावडिया, मतदान केंद्र क्र. 62 मतदान केंद्र का नाम परवट, मतदान केंद्र क्र. 78 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 83 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 85 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 89 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 90 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 94 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 100 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 101 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 104 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 108 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 109 मतदान केंद्र का नाम झाबुआ, मतदान केंद्र क्र. 138 मतदान केंद्र का नाम बावडीबडी, मतदान केंद्र क्र. 198 मतदान केंद्र का नाम नागनखेडी रतना, मतदान केंद्र क्र. 208 मतदान केंद्र का नाम दोतड, मतदान केंद्र क्र. 215 मतदान केंद्र का नाम भांडाखेडा, मतदान केंद्र क्र. 216 मतदान केंद्र का नाम नाहरपुरा, मतदान केंद्र क्र. 232 मतदान केंद्र का नाम कंजावनी खास, मतदान केंद्र क्र. 234 मतदान केंद्र का नाम समोई, मतदान केंद्र क्र. 238 मतदान केंद्र का नाम धामनी नाना, मतदान केंद्र क्र. 246 मतदान केंद्र का नाम टाणडी, मतदान केंद्र क्र. 264 मतदान केंद्र का नाम सरदारपुरा, मतदान केंद्र क्र. 265 मतदान केंद्र का नाम माछलियाझिर, मतदान केंद्र क्र. 285 मतदान केंद्र का नाम रानापुर, मतदान केंद्र क्र. 294 मतदान केंद्र का नाम वगईछोटी, मतदान केंद्र क्र. 323 मतदान केंद्र का नाम फूटतालाब, मतदान केंद्र क्र. 326 मतदान केंद्र का नाम डेडरवासा, मतदान केंद्र क्र. 338 मतदान केंद्र का नाम फूटतालाब पर वेबकास्टिंग की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र क्र. 2 मतदान केंद्र का नाम बामनिया, मतदान केंद्र क्र. 7 मतदान केंद्र का नाम सातेर, मतदान केंद्र क्र. 13 मतदान केंद्र का नाम रामगढ, मतदान केंद्र क्र. 44 मतदान केंद्र का नाम सारंगी, मतदान केंद्र क्र. 60 मतदान केंद्र का नाम बाछीखेडा, मतदान केंद्र क्र. 77 मतदान केंद्र का नाम बरवेट, मतदान केंद्र क्र. 80 मतदान केंद्र का नाम बावडी, मतदान केंद्र क्र. 82 मतदान केंद्र का नाम अनंतखेडी, मतदान केंद्र क्र. 83 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 87 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 88 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 91 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 92 मतदान केंद्र का नाम पेटलावद, मतदान केंद्र क्र. 121 मतदान केंद्र का नाम मोहनकोट, मतदान केंद्र क्र. 142 मतदान केंद्र का नाम रायपुरिया, मतदान केंद्र क्र. 236 मतदान केंद्र का नाम भूतेडी, मतदान केंद्र क्र. 239 मतदान केंद्र का नाम भूराडाबरा, मतदान केंद्र क्र. 241 मतदान केंद्र का नाम भवरपिपलिया, मतदान केंद्र क्र. 242 मतदान केंद्र का नाम कालीदेवी, मतदान केंद्र क्र. 252 मतदान केंद्र का नाम खरडूबडी, मतदान केंद्र क्र. 256 मतदान केंद्र का नाम झिरावदिया, मतदान केंद्र क्र. 260 मतदान केंद्र का नाम माछलिया, मतदान केंद्र क्र. 261 मतदान केंद्र का नाम माछलिया, मतदान केंद्र क्र. 270 मतदान केंद्र का नाम आम्बा, मतदान केंद्र क्र. 275 मतदान केंद्र का नाम धांधलपुरा छोटा, मतदान केंद्र क्र. 279 मतदान केंद्र का नाम माता सुला डांगी, मतदान केंद्र क्र. 280 मतदान केंद्र का नाम खांडियाखाल, मतदान केंद्र क्र. 280 मतदान केंद्र का नाम रजला, मतदान केंद्र क्र. 285 मतदान केंद्र का नाम महुडीपाडा, मतदान केंद्र क्र. 295 मतदान केंद्र का नाम पारा पर वेबकास्टिंग की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान केंद्र क्र. 9 मतदान केंद्र का नाम बटठा, मतदान केंद्र क्र. 18 मतदान केंद्र का नाम देवका, मतदान केंद्र क्र. 25 मतदान केंद्र का नाम पलासडोर, मतदान केंद्र क्र. 30 मतदान केंद्र का नाम काकनवानी, मतदान केंद्र क्र. 57 मतदान केंद्र का नाम उदयपुरिया, मतदान केंद्र क्र. 60 मतदान केंद्र का नाम बहादुरपाडा, मतदान केंद्र क्र. 61 मतदान केंद्र का नाम मियाटी, मतदान केंद्र क्र. 67 मतदान केंद्र का नाम खजूरी, मतदान केंद्र क्र. 71 मतदान केंद्र का नाम थांदला, मतदान केंद्र क्र. 75 मतदान केंद्र का नाम थांदला, मतदान केंद्र क्र. 81 मतदान केंद्र का नाम थांदला, मतदान केंद्र क्र. 95 मतदान केंद्र का नाम धामनीबडी, मतदान केंद्र क्र. 102 मतदान केंद्र का नाम भीमकुंड, मतदान केंद्र क्र. 113 मतदान केंद्र का नाम ईटानखेडा-मादलदा, मतदान केंद्र क्र. 120 मतदान केंद्र का नाम भामल, मतदान केंद्र क्र. 122 मतदान केंद्र का नाम रन्नी, मतदान केंद्र क्र. 123 मतदान केंद्र का नाम रन्नी, मतदान केंद्र क्र. 145 मतदान केंद्र का नाम खवासा, मतदान केंद्र क्र. 146 मतदान केंद्र का नाम खवासा, मतदान केंद्र क्र. 181 मतदान केंद्र का नाम गोपालपुरा, मतदान केंद्र क्र. 216 मतदान केंद्र का नाम तोरनिया, मतदान केंद्र क्र. 221 मतदान केंद्र का नाम सातसेरा, मतदान केंद्र क्र. 237 मतदान केंद्र का नाम कचलदरा, मतदान केंद्र क्र. 246 मतदान केंद्र का नाम रंभापुर, मतदान केंद्र क्र. 255 मतदान केंद्र का नाम नयागांव जागीर, मतदान केंद्र क्र. 260 मतदान केंद्र का नाम गडुली, मतदान केंद्र क्र. 266 मतदान केंद्र का नाम बेडावली, मतदान केंद्र क्र. 273 मतदान केंद्र का नाम मेघनगर, मतदान केंद्र क्र. 290 मतदान केंद्र का नाम सजेली मालजी साथ पर वेबकास्टिंग की जायेगी।

बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप  का वितरण कर 28 नवंबर को वोट डालने की अपील
वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ को वितरित की गई मतदाता पर्ची
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे 22 नवंबर 2018 तक बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप का वितरण किया जायेगा। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप का वितरण कर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए अपील कर रहे है। जिले मे आज राणापुर विकासखंड के नगरीय क्षेत्र मे वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ को मतदाता पर्ची वितरित की गई।

मतदाता जागरूकता हब पर बाहर मजदूरी के लिये जाने वाले मतदाताओ से 28 नवंबर को मतदान करने हेतु लौटने के लिये आग्रह किया गया

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे स्वीप की विभिन्न गतिविधि के अंतर्गत मतदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत मतदाताओ को मतदान हेतु दिनंाक 28 नवंबर 2018 को उपस्थित रहने तथा बिना डर, दबाव के मतदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता हब बनाये गये है। हब रेल्वे स्टेषन/बस स्टैण्ड पर बनाये गये है, इसके अतिरिक्त जिन स्थानो से मतदाता अन्य राज्यो मे मजदूरी हेतु प्रवास पर जाते है, वहां पर मतदाता जागरूकता हब बनाये गये है। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे रेलवे स्टेषन एवं बस स्टेषन पर बनाये गये मतदाता जागरूकता हब पर कर्मचारियो ने मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने हेतु लौटने के लिये आग्रह किया एवं मतदान करने के लिये समझाईष दी। मतदाता जागरूकता हब पर मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स लगाकर भी मतदाताओ से मतदान के लिये अभिप्रेरण किया जा रहा है एवं पीले चावल देकर मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने हेतु निमंत्रण भी दिया जा रहा है। साथ ही मतदाताओ को ईवीएम मषीन से वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

राजनैतिक दलों द्वारा दी जाने वाली पर्ची मेंअभ्यर्थी या पार्टी का नाम तथा चुनाव चिन्ह न हो-भारत निर्वाचन आयोग

 झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार यदि मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें मतदाता पर्ची जारी करते हैं तो ऐसी पर्चियों में उम्मीदवर का नाम या उसके राजनैतिक दल का नाम एवं चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक ऐसी मतदाता पर्ची सादे कागज पर ही होनी चाहिए तथा पर्चियों में किसी दल या उम्मीदवार को मत देने के लिए कोई नारे या आव्हान भी नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे के भीतर किसी नारे या आव्हान वाली पर्ची का परिचालन को मतयाचना माना जायेगा जो विधि के अधीन अनुज्ञेय नहीं है।

उम्मीदवार केवल भूरा, पीला या धूसर रंग में ही छपवा सकेंगे डमी मतपत्र

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के मुताबिक चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा प्रचार अभियान में इस्तेमाल के लिए डमी मतपत्र भी छपवाये जा सकते हैं। लेकिन इसका रंग और आकार वास्तविक मतपत्रों के सदृश्य नहीं होना चाहिए। ऐसे डमी मतपत्रों पर उम्मीदवार द्वारा उस स्थान जहां वे वास्तविक मतपत्र में उपस्थित होंगे को दर्शाते हुए अपने नाम एवं प्रतीक का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन इनमें उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दूसरे उम्मीदवार या उम्मीदवारों का नाम या प्रतीक नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक डमी मतपत्र को किसी भी रंग अर्थात भूरा, पीला या धूसर रंग में छपवाया जा सकता है। किन्तु सफेद या गुलाबी रंग में इसे नहीं छपवाया जा सकता। यह आकार में भी वास्तविक मतपत्र के जैसा नहीं होना चाहिए ।

बाहरी व्यक्तियों को 48 घण्टे पूर्व छोड़ना होगा जिला एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्र

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, चुनाव प्रचार में लगे कार्यकर्ता जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र एवं जिले के मतदाता नहीं है, उन्हें निर्वाचन समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व 26 नवम्बर 2018 की शाम 5 बजे तक जिले अथवा संबंधित विधानसभा की सीमा छोड़ना अनिवार्य होगा। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। आदेश के उल्लंघन की दशा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। 26 नवम्बर 2018 की शाम 05 बजे तक चुनाव प्रचार भी समाप्त किया जाएगा। जिसके तहत राजनैतिक दल, प्रत्याशी एवं समूह (दस व्यक्तियों से अधिक संख्या नहीं) में एकत्रित होकर मौन, जुलूस, जनसंपर्क, रैली नहीं निकाल सकेगें।

मतदाताओं को प्रलोभन देना दण्डनीय अपराध 

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 अंतर्गत मतदाताओं को शराब, पैसा, कपड़े, कम्बल, साडियां एवं अन्य सामग्री देने का प्रलोभन देना भारतीय दंड सहिता के अनुसार दण्डनीय अपराध है। यह लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 के तहत भ्रष्ट आचारण की भी श्रेणी में आता है। विधानसभा निर्वाचन के दौरान चुनावों में प्रलोभन जैसी घटनाओं को रोकने के लिए जिले में एस एस टी, एफएसटी और व्ही.एस.टी उड़न दस्तों का गठन किया गया है। यह उड़न दस्ते चुनाव प्रक्रिया के दौरान पैसा, शराब और अन्य प्रलोभन को नाकाम करने की दिशा में निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं। साथ ही इस कार्य में आयकर विभाग की भी सेवायें ली जा रही है, रेल्वे स्टेशन, होटल, फार्म हाउस, विŸा दलालों एवं हवाला कारोवारियों पर नजर रखी जा रही है।  निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवार के खातों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को भी निर्देशित किया है। साथ ही राजनैतिक दलों को सलाह दी है कि वे विधानसभा चुनाव में शुद्धता एवं पारदर्शिता लाने के लिए कोई भी व्यक्ति अथवा एजेण्ट निर्धारित राशि से ज्यादा लेकर नहीं चले एवं चुनाव आचार सहिता का पालन सुनिश्चित करें।

प्रदेश में निर्विघ्न चुनाव हेतु 2 लाख से अधिक शस्त्र थान¨ं में अब तक जमा
        
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद प्रदेश में 6 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 1 लाख 58 हजार 342 ल¨ग¨ं पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है। इसी द©रान 46 हजार 355 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। साथ ही 4 हजार 411 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं अ©र 2 लाख 61 हजार 572 शस्त्र थान¨ं में जमा कराये गये हैं। सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 18 लाख 32 हजार 383 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 17 लाख 78 हजार 178 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 13 लाख 66 हजार 761 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 लाख 32 हजार 615 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 4 लाख 65 हजार 622 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 लाख 45 हजार 563 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गई है। इसी अवधि में वाहन¨ं के दुरूपय¨ग पर 12 हजार 925 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

प्रेक्षक को छोड़कर किसी को भी मोबाइल फोन, मतगणना हाॅल में ले जाने की अनुमति नहीं है    
   
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग द्वारा इलेक्ट्राॅनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट स्टिम ईटीपीबीएस से जारी मतपत्रों की प्राप्ति के उपरांत मतगणना के लिये रिटर्निंग आॅफिसर को मतगणना हाॅल में मोबाईल फोन, जिस पर ईटीपीबीएस सिस्टम से मतगणना संबंधी कार्य शुरू करने के लिये ओटोपी प्राप्त होगा के लिये इस मोबाईल जिसका नंबर रजिस्टर्ड है, मतगणना कक्ष में ले जाने संबंधी निर्देशित किया गया है। साथ ही आयोग के द्वारा यह भी स्पष्ट निर्देश प्रसारित किये गये हैं कि प्रेक्षक को छोड़कर किसी को भी मोबाइल फोन, मतगणना हाॅल में ले जाने की अनुमति नहीं है। अतः आयोग के निर्देशों का अक्षरतः पालन करना सुश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं: