केसीआर ने मोदी से कहा, भारत आपके बाप की 'जागीर' नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

केसीआर ने मोदी से कहा, भारत आपके बाप की 'जागीर' नहीं

kcr-sk-modi-india-your-baap-dada-ki-jagir
हैदराबाद, 28 नवंबर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि भारत उनके दादा या बाप की 'जागीर' नहीं है। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख ने संगारेड्डी में एक चुनावी रैली में मोदी पर तीखा हमला बोला। केसीआर ने तेलुगू में अपनी विशिष्ट शैली में पूछा, "क्या भारत आपके बाप-दादा की जागीर है? यहां लोकतंत्र है। आप कितने दिन सत्ता में रहोगे?" टीआरएस नेता ने राज्य को आदिवासियों और मुस्लिम के लिए आरक्षण बढ़ाने की अनुमति नहीं देने के लिए मोदी की आलोचना की। केसीआर ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के हाल के बयान का हवाला देते हुए कहा, "मैं ना केवल इन प्रस्तावों को सौंपने दिल्ली गया था, बल्कि केंद्र को 30 पत्र भी लिखे। मंत्रियों ने भी दिल्ली जाकर मोदी से मुलाकात की और इसे पास करने की गुजारिश की। अब वे कह रहे हैं कि ना तो वे इसे पास करेंगे और ना ही दूसरों को ऐसा करने देंगे।" टीआरएस प्रमुख ने कहा कि तेलंगाना को तभी न्याय मिलेगा, जब गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेस संघीय मोर्चा केंद्र की सत्ता में आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: