आवासीय भूमिहीनों की सूची बनाकर आवासीय भूमिहीन संघर्ष मौर्चा ने 42 आवासहीनों को आवेदन पेश किया
समेली,23 नवम्बर। आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा पांच डिसमिल जमीन देने की मांग है.मोर्चा ने आवासीय भूमिहीनों की सूची तैयार कर 22 नवम्बर को इस प्रखंड के अंचल पदाधिकारी के गैरहाजिर पर बड़ा बाबू को आवेदन सौंपा दिया.इसी वित्तीय वर्ष 2017-18 में जमीन दिया जाए. आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सचिव राकेश ऋषि ने कहा कि हमलोग बकिया पूर्वी मुसहरी टोला में रहते हैं.पंचायत डूमर और जिला कटिहार है.हमलोगों के पास जमीन नहीं है. सरकारी योजनानुसार पांच डिसमिल जमीन की जरूरत है. आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सचिव राकेश ऋषि के नेतृत्व में मेदी ऋषि,राकेश ऋषि,लालो ऋषि,सत्तन ऋषि की पत्नी शोभा देवी, लालो ऋषि की पत्नी सीता देवी, राजेंद्र ऋषि की पत्नी सकीना देवी, टिम्हु ऋषि की पत्नी कैली देवी, दहोगी ऋषि की पत्नी इंदु देवी, स्व.किचो ऋषि की पत्नी माला देवी और धुलालय ऋषि की पुसिया देवी आदि आकर समेली प्रखंड के अंचल पदाधिकारी के गैरहाजिर पर बड़ा बाबू को आवासीय भूमिहीनों ने आवेदन सौंप दिया है.इन महादलित मुसहर समुदाय का कहना है कि हमलोगों के पास जमीन नहीं है.किसी तरह से जीवन व्यत्तित कर रहे हैं.सम्मान के साथ शेष जीवन बच्चों के साथ गुजार लें, इसके लिए सरकारी योजनानुसार पांच डिसमिल जमीन की जरूरत है.
आवेदन के साथ आवासीय भूमिहीनों की सूची
आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सचिव राकेश ऋषि ने आधारयुक्त नंबर के साथ पत्नी और पति का सूची जारी किया है.इसके बल पर संयुक्त पर्चा बनाने में सहायता मिलेगी.आवेदक है उषा देवी,राधा देवी,मुन्नी देवी,कैली देवी,शकुन देवी,नीलम देवी,लुखी देखी,मुखिया देवी,भारती कुमारी,कंचन देवी, बुलबुल देवी,सुदामा देवी,इंदु देवी, विष्णी देवी,मुन्नी देवी,अंजलि देवी, रूकिया देवी,प्रमिला देवी,लुखरी देवी,सोनी देवी,पुसिया देवी,तिलिया देवी,धुरिया देवी,माला देवी,सकीना देवी,कल्पना देवी,सपना देवी,शोभा देवी,रीना देवी,धीरी देवी,नुनिया देवी, बबीता देवी,रेणु देवी,सीता देवी,रीना देवी,निर्मला देवी,पारो देवी, मीना देवी,शांति देवी,कुशमी देवी,प्रेमलता देवी और कैली देवी.यहां कुल 42 आवासहीन हैं.
रैयती भूमि की क्रय की नीति-2000 लागू हो
एक स्वर से आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कहा है कि बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय नीति-2000 के तहत तीन डिसमिल जमीन स्थायी बंदोबस्ती करके देने का संकल्प सरकार की है.अब सरकार ने तीन डिसमिल में दो डिसमिल जमीन बढ़ाकर पांच डिसमिल कर दी है.इसके आलोक में सरकार राशि आंवटित करती है.इस प्रखंड में कार्य संस्कृति है कि महादलितों को क्रय करके जमीन मत दो और आंवटित राशि वापस कर दो.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें