मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री मुकेश रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास,श्री गणेश कुमार एवं डी.सी.एल.आर,सदर मधुबनी श्री बुद्धप्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,स्वयं सहायता भत्ता,कुशल युवा कार्यक्रम, नल-जल,गली-नाली एवं शौचालय निर्माण कार्य के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। उन्होंने 7 निश्चय के तहत विभिन्न योजनाओं के धीमी प्रगति को देखकर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम के धीमी प्रगति को लेकर प्रबंधक,कुशल युवा कार्यक्रम का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी,मधुबनी को जिले में शीघ्र नियोजन मेला का आयोजन किये जाने हेतु विभाग को पत्राचार करने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा हर-घर,नल-जल योजना में विगत तीन माह से खजौली,राजनगर,बाबूबरही,कलुआही तथा रहिका प्रखंडों में कार्याे में प्रगति नहीं आने को लेकर संबंधित प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों से समीक्षा किये। साथ ही उन्होनें कहा कि प्रभारी पदाधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सभी प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में अनिवार्य रूप से 7 निश्चय के कार्यो की समीक्षा करें। बैठक से अनुपस्थित रहनेवाले प्रभारी पदाधिकारियों (परीक्षा कार्य छोड़कर) से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।
शनिवार, 24 नवंबर 2018
मधुबनी : 7 निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें