मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) : श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को डी.आर.डी.ए. स्थित सभागार में प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा(प्रारंभिक)-2014 की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,पुलिस उपाधीक्षक,मुख्यालय, श्री राजीव कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी,श्री राम कुमार, वरीय उप-समाहत्र्ता,मधुबनी श्री अरविंद झा समेत जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों तथा वीक्षकों को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,कदाचारमुक्त एवं बाधारहित परीक्षा आयोजन कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 15 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमें कुल 8,564 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दिनांक 08.12.2018 एवं 09.12.2018 तथा 10.12.2018 को(तीन दिन) को आयोजित की जायेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 पूवा. से 11ः45 पूर्वा. तक एवं 02ः00 बजे अप. से 04ः15 बजे अप. तक तीनों दिन आयोजित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर तथा आस-पास परीक्षा तिथियों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू करने का निदेश दिया। साथ ही परीक्षा केन्द्रों के आस-पास स्थित फोटो स्टेट प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निदेश दिया। वज्रगृह एवं परीक्षा केन्द्रों पर विडियोग्राफी की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। साथ ही परीक्षा पूर्व असामाजिक तत्वों की पहचान कर निषेधात्मक कारवाई करने का भी निदेश दिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर सामग्रियों यथा-पेन/पेंसिल/कैलकुलेटर/स्लाइड/रूल/लाॅग टेबुल/ग्राफ पेपर/चार्ट पेपर/इलेक्टाॅनिक उपकरण(मोबाईल फोन,ब्लूटूथ,पेजर,वियरेबल डिवाइस, स्माटफोन, घड़ी, जूता, मोजा,आभूषण) को प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही बायोमैट्रिक उपस्थिति एवं जैमर की भी व्यवस्था की जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा की तिथि को अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश के पूर्व गहन जांच महिला पुलिस/पदाधिकारी से सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। साथ ही यह भी सुनिश्चितत करने का निदेश दिया गया कि अभ्यर्थी परीक्षा में निर्धारित 3 पुस्तकों के अतिरिक्त कोई भी सामग्री नहीं ले जा सके। सभी वीक्षकों को निर्धारित समय पर प्रश्न पत्रों के पैकेट को खोलने एवं अभ्यर्थियों के बीच वितरण करने का निदेश दिया गया। साथ ही परीक्षोपरांत उपस्थिति/अनुपस्थिति विवरणी की समुचित जांच करने का भी निदेश दिया गया। सभी वीक्षकों एवं कर्मियों के लिए पहचान निर्गत करने की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। परीक्षा केन्दों पर लाउडस्पीकर,जेनरेटर एवं प्रत्येक परीक्षा कक्षों में दीवाल घड़ी की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया गया। उन्होंने सभी वीक्षकों को निदेश दिया कि परीक्षार्थी ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका में नीले/काले रंग के बाॅल पेन से ही प्रविष्टि करेंगे,जो उन्हें आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों के पहचान-पत्र का वेरिफिकेशन वीक्षक और प्रेक्षक दोनों निश्चित रूप से करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश निषेध होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा समाप्ति तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष के अस्थायी/स्थायी त्याग की अनुमति मात्र विशेष परिस्थिति को छोड़कर नहीं दी जायेगी। प्रपत्र-4 में सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों से इस आशय की घोषणा ली जानी है कि उनका कोई निकट संबंधी उक्त परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी के रूप में सम्मिलित नहीं है। सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा-शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को परीक्षोपरांत सभी गोपनीय सामग्रियां यथा आॅफिस बाॅक्स,प्रेस बाॅक्स एवं अन्य परीक्षा सामग्री वज्रगृह जिला कोषागार कार्यालय में रखने की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। इस परीक्षा हेतु नोडल पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी,श्री अरविंद झा,वरीय उप-समाहत्र्ता,मधुबनी को बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें