मधुबनी : समारोह के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

मधुबनी : समारोह के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन

meeting-for-madhubani-mahotsav
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज अपर समाहर्ता श्री दुर्गानंद झा की अध्यक्षता में 30 नवंबर 2018 को मनाए जाने वाले मधुबनी महोत्सव एवं 01 दिसम्बर 2018 को मनाए जाने वाले जिला स्थापना समारोह के सफल आयोजन हेतु जिले के विभिन्न विभागों से आये  पदाधिकारियों सह आयोजन समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत की गई। इस अवसर पर श्री झा ने कार्यक्रम के विस्तृत रूपरेखा पर सभी पदाधिकारियों से चर्चा की और इससे संबंधित निर्देश जारी किए। जहां एक तरफ आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के कृषि मंत्री श्री प्रेम कुमार एवं पी0 एच0 ई0 डी0 मंत्री श्री विनोद नारायण झा तथा पंचायती राज मंत्री श्री कपिलदेव कामत के कार्यक्रम में आगमन तथा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को चाक चौबंद इंतजाम करने के लिए निदेशित किया गया, वहीं आमलोगों की सुविधाओं को भी सुनिश्चित करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। मधुबनी जिले की स्थापना दिवस के मौके पर सफल आयोजन हेतु कई निर्णय भी लिए गए। इसके तहत सुबह छह बजे बच्चों की प्रभातफेरी को वाट्सन उच्च विद्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा तत्पश्चात महात्मा गाँधी, अम्बेडकर और विद्यापति की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण होगा। पुनः ग्यारह बजे दिन में स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने कार्यक्रम स्थल से एन0 सी0 सी0 के कैडेट्स जिले में स्वच्छता को आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम में जिले भर के स्कूली बच्चों का भी चयन किया गया है जो एक दिसम्बर को दिन के ग्यारह बजे से संध्या तीन बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां करेंगे। इसी बीच दिन के दो बजे अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों से संबंधित स्टॉल का अवलोकन होगा। अपराह्न चार बजे स्थापना दिवस समारोह का विधिवत उद्घाटन होगा जिसके दौरान स्मारिका का विमोचन होगा और मधुबनी चित्रकला से संबंधित एक लघु वृत्ति-चित्र 'मधुबनी पेंटिंग थ्रू द ऐजेज' को प्रदर्शित किया जाएगा। इस मौके पर जिले की आइकॉन मैथिली ठाकुर के साथ साथ अन्य चर्चित कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार सिंह, सिविल सर्जन मधुबनी श्री हरिकिशोर सिंह, डी0 आर0 डी0 ए0 निदेशक श्री बृज बिहारी भगत , जिले के नजारत उप समाहर्ता श्री बुद्धप्रकाश, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री श्रीराम कुमार, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री विकास कुमार, शिक्षक डॉ0 अभिषेक कुमार एवं आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। इसके अलावे जिला स्थापना दिवस के महत्वपूर्ण मौके पर समाहरणालय भवन के साथ साथ विकास भवन, जिला अतिथि गृह और समाहर्ता निवास को रौशनी से सजाए जाने का भी निर्देश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: