‘कांग्रेस संस्कृति’ से मुक्त हो मिजोरम के मतदाता : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 नवंबर 2018

‘कांग्रेस संस्कृति’ से मुक्त हो मिजोरम के मतदाता : मोदी

mizoram-voters-should-free-themselves-from-congress-culture--modi
लंगलई, 23 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि मिजोरम के मतदाता ‘कांग्रेस संस्कृति’ से मुक्त हों और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार क्षेत्र में विकास कार्य सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है। श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां जनसभा संबोधित करते हुए कहा, “ मिजोरम के लोगों के पास कांग्रेस से मुक्ति पाने का स्वर्णिम अवसर है।”  प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपनी भ्रष्टाचार और ‘बांटो और राज करो’ की नीति को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, “ देश अब कांग्रेस की ‘बांटो और राज करो’ की नीति को भली- भांति समझ गया है।” श्री मोदी ने कहा, “ कांग्रेस विकासोन्मुख पार्टी नहीं है। कांग्रेस विकास में बाधाएं उत्पन्न करने के लिए लोगों को बांटने और भ्रमित करने की राजनीति करती है।” प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की ‘कार्य संस्कृति’ को लेकर भी उसकी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य की खराब आधारभूत ढ़ांचे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। श्री मोदी ने मिजोरम और पूर्वोत्तर के मतदाताओं से अपील की, “ हमारी सरकार और पार्टी मिजोरम के लोगों प्रदत्त सभी संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्प हैं।”  उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने एजल से ईटानगर तक और कोहिमा से लेकर कामरूप तक ‘एक्ट ईस्ट एंड एक्ट ईस्ट फॉर इंडियाज ईस्ट’ की नीति का अनुसरण कर पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास को सुनिश्चित किया है।  प्रधानमंत्री ने कहा, “ भाजपा सरकार गति और विकास दोनों की दिशा में काम कर रही है। रेलवे का विकास कार्य तिगुनी गति से हो रहा है लेकिन मिजोरम में कांग्रेस की सरकार होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस की सरकार को मिजोरम की कोई परवाह नहीं है।”  मिजोरम की कांग्रेस सरकार की विकास को लेकर ढुलमूल रवैये को लेकर श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की 46 परियोजनाओं में से 50 फीसदी के क्रियान्वयन में देरी हो हो रही है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, “ मिजोरम के आधारभूत ढांचे की मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस की कार्य संस्कृति जिम्मेदार है।” पूर्वोतर परिषद के अंतर्गत चलने वाली विकास परियोजनाओं भी बहुत धीमी गति आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की कार्य संस्कृति से कई परियोजनाओं में देरी हुई है जिससे राज्य का आधारभूत ढांचा चरमरा गया है।” 

कोई टिप्पणी नहीं: