मोदी नेहरू की तरह नहीं हैं कि भारत को खोजने की जरूरत पड़े : रामबहादुर राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

मोदी नेहरू की तरह नहीं हैं कि भारत को खोजने की जरूरत पड़े : रामबहादुर राय

modi-not-like-nehru-ram-bahadur-rai
मथुरा, 23 नवंबर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से करते हुए कहा कि वे नेहरू के समान नहीं हैं जिन्हें भारत को खोजने की जरूरत पड़े। उन्होंने कहा कि मोदी तो भारतीय संस्कृति, समाज और इसके इतिहास से पूरी तरह से जुड़े़ हुए हैं। असल में वे तो धरतीपुत्र हैं और भारत की सेवा करने निकले हैं। राय बृहस्पतिवार को यहां एक सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित ‘युगान्धर गौरव समारोह’ की अध्यक्षता कर रहे थे। पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोदी को इस साल संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी द्वारा ‘चैम्पियन ऑफ दि अर्थ’ अवॉर्ड दिए जाने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अब तक उसकी ओर से पर्यावरण एवं अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों का मूल्यांकन करते हुए राय ने कहा, ‘‘इस सरकार के आने के बाद देश में एक प्रकार की नई राजनीति की शुरुआत हुई है। यह शुरुआत समाज में भी हुई है, संस्कृति में भी हुई है, धर्म में भी हुई है। इसके कारणों का जिक्र करते हुए राय ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अब हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री मिल है जो धरतीपुत्र है। जिसका समाज से, संस्कृति से गहरा जुड़ाव है। जवाहर लाल नेहरू की तरह भारत को खोजने नहीं निकले हैं, वे तो भारत की सेवा करने निकले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां पिछले 70 सालों में छल किए जाते रहे। ये छल वैचारिक रूप से किए गए। कभी समाजवाद का नाम लिया गया, तो कभी साम्यवाद की बात की गई। लेकिन अब 2014 से नई शुरुआत हुई है। हम (सभी नागरिक) खुद को जानने की कोशिश करने लगे हैं।’’ मोदी को मिले पुरस्कार पर राय ने कहा, ‘‘हम इतिहास को देखें तो इस प्रकार की प्ररेणा देने के लिए हम अपने महापुरुषों को निमित्त बनाते चले आए हैं। कृष्ण भी कभी निमित्त थे। कभी वे महाभारत के निमित्त हुए, कभी द्वारिका के, तो कभी ब्रज के निमित्त हुए। इसी प्रकार राजनीतिक रूप से देखें तो आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी आजादी के निमित्त हुए।’ इस कार्यक्रम में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा भी इस मौके पर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: