प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल है मोदी का भाषण : कमलनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 नवंबर 2018

प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल है मोदी का भाषण : कमलनाथ

modi-speech-is-unfavorable-for-the-dignity-of-prime-minister-kamal-nath
भोपाल, 18 नवम्बर, कांग्रेस के मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उनके गृह नगर छिंदवाड़ा में दिये गये भाषण को प्रधानमंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल बताया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी छिंदवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे। प्रधानमंत्री से उम्मीद थी कि वे छिंदवाड़ा के विकास माॅडल की तारीफ करने के साथ ही अहम मुद्दों और विकास पर अपनी सरकार के कामकाज पर बात करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा के प्रतिकूल व्यक्तिगत टिप्पणियों एवं झूठे आरोपों पर अपना भाषण केंद्रित रखा।  कमलनाथ ने कहा, “ यह काफी आश्चर्यजनक है कि प्रधानमंत्री आज छिंदवाड़ा में बड़े ही कन्फ्यूज्ड हो गये। जो शब्द मेरे द्वारा नहीं कहे गये, उसे मेरे मुंह में परोसकर वे झूठ पर आधारित भाषण देते रहे। साथ ही निम्न स्तरीय टिप्पणियां भी की। देश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे भाषण की कतई उम्मीद नहीं थी। ”

कोई टिप्पणी नहीं: