सिवनी, 23 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने केन्द्र में एक बार फिर भाजपा की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनने का दावा करते हुए आज कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ही देश का सही मायनों में विकास कर सकती है। श्री शाह ने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि डा. मनमोहन सिंह की सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में घुसपैठिये घुसते रहे, क्योंकि इसमें कांग्रेस को वोट बैंक दिखता था। असम में भाजपा की सरकार आयी, तो राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के जरिए 40 लाख घुसपैठियों को चिह्नित करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर किया जायेगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है जबकि भाजपा सरकार किसानों का गेहूं, चावल, मक्का समर्थन मूल्य के साथ खरीदने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने विकास की नई ऊचाईयां तय की है। हालांकि, केन्द्र की पूर्ववर्ती सरकार ने इसमें अवराेध डालने की हरसंभव कोशिश की। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने प्रदेश के लिए 1,34,190 करोड़ रुपये दिये। लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार की सरकार ने 14वें वित्त आयोग में मध्यप्रदेश को 3,44,126 करोड़ रुपये देने का काम किया।
शुक्रवार, 23 नवंबर 2018
नरेन्द्र मोदी ने किया विकास, केन्द्र में फिर बनेगी भाजपा सरकार : शाह
Tags
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
मध्य प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें