इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती पर देश ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 नवंबर 2018

इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती पर देश ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

nation-tribute-indiara-101-anniversary
नयी दिल्ली 19 नवंबर, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती के मौके पर देश भर में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी और उनके बलिदान को याद किया गया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर नमन।” कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल (सीसीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने दिवंगत नेता के समाधि स्थल शक्तिस्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, श्री पीसी चाको, श्री अजय माकन सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शक्ति स्थल पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने रक्तदान शिविर आयोजित किये और अस्पताल में जाकर रोगियों में फल वितरण किया। संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, संसदीय कार्य और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री विजय गोयल, पूर्व उप प्रधानमंत्री और आचार समिति के सभापति लालकृष्ण आडवाणी, विभागों से संबद्ध मानव संसाधन विकास संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सभापति डॉ. सत्यनारायण जटिया, कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, सांसद श्रीमती सोनिया गांधी सहित कई सांसदों एवं पूर्व सांसदों ने श्रीमती इन्दिरा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

लोक सभा और राज्य सभा के महासचिवों, श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव और श्री देश दीपक वर्मा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोकसभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गयी।  देश के अन्य राज्यों में भी श्रीमती इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में श्रीमती गांधी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया जबकि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी जाकर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, वाराणसी और कानपुर समेत राज्य के अधिसंख्य इलाकों में प्रभात फेरियां निकाली गयीं। अस्पतालों में फल वितरित किये गये। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये। पौधारोपण किया गया और मैराथन दौड़ का आयोजित की गयी। श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले गैर-सरकारी संगठन ‘सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरनमेंट’ (सीएसई) को वर्ष 2018 के ‘इंदिरा गाँधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार’ के लिए चुने जाने की घोषणा की गयी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय जूरी ने आज यहाँ पुरस्कार के लिए नाम की घोषणा की। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश के विकास में उल्लेखनीय याेगदान के लिए सोमवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति एवं निरस्त्रीकरण तथा विकास पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. सिंह को यहां इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती पर आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर ने यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर पुरस्कार की जूरी के अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गांधी भी मौजूद थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: