पाकिस्तान 26/11 के दोषियों को सजा दिलाये : भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 नवंबर 2018

पाकिस्तान 26/11 के दोषियों को सजा दिलाये : भारत

pakistan-26-11-culprit-get-punished-india
नयी दिल्ली 26 नवंबर, भारत ने 26 नवंबर 2008 में मुंबई हमले की दसवीं बरसी पर आज पाकिस्तान काे एक बार फिर आह्वान किया कि वह दोहरे मापदंड को छोड़ कर 15 देशों के 166 नागरिकों की जान लेने वाले मुंबई के आतंकवादी हमले के दोषियों को न्याय के शिकंजे में लाये।  विदेश मंत्रालय ने आज एक बयान में इस बात पर गहरी निराशा जाहिर की कि 15 देशों के 166 नागरिकों की जान लेने वाले मुंबई के आतंकवादी हमले का मामला अभी तक तार्किक परिणति तक नहीं पहुंच सका है। पाकिस्तान इस हमले के दोषियों को न्याय के शिंकजे तक लाने में कोई संजीदगी नहीं दिखा रहा है। 26/11 के षड़यंत्रकारी पाकिस्तान की सड़कों पर निर्भय होकर घूम रहे हैं।  बयान में कहा कि 26 नवंबर के आतंकवादी हमले की साजिश पाकिस्तान की धरती से रची गयी और वहीं से इसे निर्देशित किया गया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने इसी वर्ष स्वीकार भी किया है कि आतंकवादियों को पाकिस्तान की धरती से भेजा गया था।  बयान में कहा गया, “हम एक बार फिर पाकिस्तान की सरकार का आह्वान करते हैं कि वह दोहरे मापदंड छोड़े और इस जघन्य हमले के दोषियों को तत्परता से न्याय के कठघरे में लाये। यह केवल मासूम पीड़ितों के परिवारों के प्रति पाकिस्तान की जवाबदेही का ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय दायित्व का भी मामला है।” बयान में अमेरिका के बयान का भी स्वागत किया गया जिसमें अमेरिका ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रति दायित्वों के अनुपालन करते हुए लश्कर-ए-तैयबा और उसके सहयोगियों सहित इस अत्याचार के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंधों को लागू करने का आह्वान किया है। बयान में कहा गया कि भारत सरकार इस हमले में हताहत हुए लोगों एवं शहीदों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: