बिहार : पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होना है, तो तैयारी शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

बिहार : पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होना है, तो तैयारी शुरू

panchayat-khel-kood-bihar
समेली, 20 नवम्बर। पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होना है, तो बच्चे तैयारी शुरू कर दिए.खेल मैदान का अभाव है.तो करें तो क्या करें? रोड के किनारे चापाकल है.जल निकासी का साधन में नहीं है.चापाकल का पानी रोड पर न गिरे.तब लोगों ने गड्ढा खोंद दिया.इसी में पानी जमा होता है और मच्छरों का जन्मस्थान बन गया है.इससे लोग परेशान हैं.वहीं बच्चों को लॉग जम्प करने का जरिया मिल गया है.

पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 
अभिभावकों को परेशानी का सबब बना गड्ढा को  बच्चों ने होशियारी से जुगाड़ पद्धति में तब्दील कर दिया है.मैदान का अभाव में परेशान जुगाड़ लगाकर लॉग जम्प का स्पॉट बना दिया.इस जुगाड़ को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.कुछ दूरी से बच्चे दौड़ लगाकर आते हैं और लम्बी छलांग लगाते हैं.छलांग लगाकर गड्ढा पार करना है.संयोग से लम्बा छलांग नहीं लगा सके तो निश्चित तौर से गड्ढे में छपाक से पानी में गिर ही जाना है.सर्द मौसम है.नहाना धुलाना पड़ सकते है.और तो और गड्ढे में फेंका कांच,टीन आदि से घायल होने की संभावना है.खुद बच्चे भी अनजान है गड्ढे में फेंके समानों से.तो इस हाल में समेली प्रखंड के डूमर पंचायत के मियां टोली के बच्चे किसी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं.बच्चों ने कहा कि यह रियाज बड़े होने पर काम आएगा.वहां लॉग जम्प,हाई जम्प,दौड़ आदि की जरूरत पड़ती है.यहां जिम नहीं है.अगर जिम रहता भी तो रकम के अभाव में जिम नहीं जा सकते.

कोई टिप्पणी नहीं: