बिहार : सामाजिक सुरक्षा पर संवाद में लोगों ने बी.डी.ओ व सी.ओ. को घेरने का निश्चिय किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 नवंबर 2018

बिहार : सामाजिक सुरक्षा पर संवाद में लोगों ने बी.डी.ओ व सी.ओ. को घेरने का निश्चिय किया

people-decide-to-target-bdo-co
कुर्सेला,28 नवम्बर। आज कुर्सेला थानान्तर्गत सर्वोदय आश्रम गांधी घर में गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में एवं इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के सहयोग से सामाजिक सुरक्षा पर संवाद आयोजित की गयी.इसमें  कुर्सेला एवं समेली प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के मुख्य मंशा फांउडेशन के फैयाज खां, पूर्वी मुरादपुर पंचायत के मुखिया गगन महलदार, पूर्वी मुरादपुर पंचायत के सरपंच बासुदेव मंडल, साहित्यकार दिनेश कुमार दिनेश, हरि प्रसाद मंडल, प्रदीप  महलदार आदि ने जमकर समाजिक सुरक्षा पर विचार  व्यक्त किया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के अधीन हजारों योजना संचालित है.फिर भी गरीबी बरकरार है. इसके पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तैल चित्र पर मालार्पण किया गया.मंशा फांउडेशन के फैयाज खां, पूर्वी मुरादपुर पंचायत के मुखिया गगन महलदार, पूर्वी मुरादपुर पंचायत की वार्ड नं.3 की वार्ड सदस्या वीणा देवी, इसी वार्ड की पंच लीला देवी और भूमि अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष नागो राम ने मोमबर्ती जलाकर संवाद का उद्घाटन किया.  संवाद में भाग ले वालों ने कुर्सेला व समेली प्रखंड के कॉमन डिमांड बनाकर बी.डी.ओ और सी.ओ.को देने का निश्चिय किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: