जनता को भाजपा से ही अपेक्षा : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 नवंबर 2018

जनता को भाजपा से ही अपेक्षा : मोदी

people-expectation-bjp-from-bjp-modi
जबलपुर, 25 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जनता को काम करने वाले से ही अपेक्षा होती है और इसलिए सभी को भारतीय जनता पार्टी से ही अपेक्षाएं हैं। श्री मोदी आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रदेश सरकार के चार मंत्रियों शाहपुरा से पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे, जबलपुर उत्तर से शरद जैन, नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल और विजयराघोगढ़ से संजय पाठक समेत पाटन, जबलपुर कैंट, जबलपुर पश्चिम, बरगी, पनागर, सिहोरा और गोटेगांव से पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार में भी जो बेटा काम करता है, उसी से अपेक्षाएं होती हैं। जनता को भी आज भाजपा से ही अपेक्षा है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि 'निठल्लों' से कोई अपेक्षा नहीं रखता। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जो काम करता है, उससे गलती भी होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में भाजपा ने पाई-पाई का हिसाब दिया है। प्रदेश की जनता की एक गलती उन्हें दोबारा 55 साल के कुशासन की भेंट चढ़ा देगी।  उन्होंने मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की जम कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जबलपुर को रक्षा निर्माण के क्षेत्र में बड़ा केंद्र बनाया जाएगा।  प्रदेश में चुनाव प्रचार कल समाप्त हो जाएगा। मतदान 28 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: